2025 तक आसान नहीं भारत को टीबी मुक्त देश बनाना

डायबिटीज मुक्त होने पर टीबी फ्री बनेगा इंडिया

विशेषज्ञों के अनुसार टीबी और मधुमेह बेशक बिल्कुल दो अलग तरह की बीमारी हैं। टीबी जीवाणु जनित संक्रामक रोग हे। मधुमेह एक गैर संचारी उपापचय क्रियाओं से जुड़ा रोग हे। लेकिन इनका आपसी रिश्ता काफी गहरा और जटिल है। टीबी के मरीज में डायबिटीज और डायबिटीज के मरीज में टीबी होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। ये खतरा हमेशा बना रहता है। किसी भी शहर में डॉक्टरों की ओपीडी में शुगर और टीबी के मरीजों के आने की संख्या देखेंगे तो समझ आ जाएगा। अधिकांश मरीजों में दोनों बीमारियां मिलेंगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि जिन रोगियों में एमडीआर-टीबी और डायबिटीज एक साथ होते हैं उनमें उपचार के लिए शरीर की कोशिकाओं की प्रतिक्रिया धीमी होती है। मधुमेह और टीबी का जटिल संयोजन टीबी से इलाज, रिकवरी को धीमा कर देता है। इससे टीबी के ड्रग फेलियर के केस बढ़ने लगते हैं। टीबी के इलाज में जो दवाएं दी जाती हैं वो असरकारक नहीं रह जाती। ड्रग फेलियर होने से टीबी मरीजों की मौत होने और बीमारी पलटने के हालात बढ़ जाते हैं। ड्रग फेलियर से टीबी के सोए जीवाणु पुन: सक्रिय होकर संक्रमण बढ़ाते हैं।
मेडिकल साइंस के मुताबिक अहम बात टीबी के जीवाणु कोशिकाओं को इंसुलिन प्रतिरोधी बनाता है। जो खून में शुगर लेवल बढ़ाकर प्री डायबिटीज के हालात बनाता है। इसके लंबे समय तक बने रहने से मरीज डायबिटीज मेलिटस का शिकार हो जाता है। यह सर्कल घूमता रहता है। परिणाम यह कि दोनों बीमारियों का इलाज एक साथ कठिन हो जाता है।
ग्लोबल वर्डन ऑफ डिजीज स्टडी के मुताबिक दुनिया में समान, मध्यम और निम्न आय वाले देशों में टीबी के नए केस सबसे ज्यादा हैं। जो लगातार बढ़ते जा रहे हें। इसमें भारत भी शामिल है। इन देशों में टीबी के साथ पिछले दशक में मधुमेह के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। देखें तो इन देशों में तेजी से बढ़ता शहरीकरण, कुपोषण की बढ़ती दर टीबी और मधुमेह दोनों के जोखिम को बढ़ा रही है।
विशेषज्ञ बताते हैं कि शुगर पेशेंट्स में लो इम्युनिटी के कारण स्लीप ट्यूबरकोलाइसिस का खतरा हमेशा बना रहता है। कभी भी मधुमेह के मरीज में टीबी का जीवाणु एक्टिव होकर संक्रमण के रूप में टीबी को विकसित कर देता है। डायबिटीज के मरीज को जब टीबी के इलाज की दवाएं रिफाम्पिन और आइसोनिआजिड दी जाती है, तो ये दवाएं टीबी के जीवाणु को रेजिज्टेंट करती हैं। मरीज टीबी की दूसरी स्टेज एमडीआर में पहुंच जाता है। एमडीआर टीबी वो गंभीर स्टेज है जहां मरीज पर दवाएं फेल होने लगती हैं। रोग बढ़ता जाता है।
ग्लोबल वर्डन ऑफ डिजीज के सर्वे के अनुसार शरीर में हाई ब्लड शुगर लेवल टीबी का एक मुख्य कारण माना गया है। शुगर पेशेंट के खून में ग्लूकोज का हाईलेवल मिलता है। जो टीबी के जीवाणुओं को पोषित करते हुए संक्रमण दर को बढ़ाता है। इसके चलते रोगी का प्रतिरक्षी तंत्र विफल हो जाता है और संक्रमण घातक हो जाता है।
इसी तरह टीबी के मरीजों की कोशिकाएं इंसुलिन प्रतिरोधी हो जाती है। अग्नाशय से सीक्रेस होने वाले इंसुलिन हार्मोन को कोशिकाएं अवशोषित नहीं कर पाती। शरीर में ग्लूकोज टूट नहीं पाता और मरीज के खून में शुगर लेवल बढ़ता जाता है। ये स्टेज बॉडी में प्री डायबिटीज के हालात बनाती है। जो आगे चलकर टाइप -2 डायबिटीज में बदल जाते हें।
अब बात यह है कि 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने की बड़ी चुनौती मधुमेह के साथ टीबी को जड़ से उखाड़ना है। इसके लिए लोगों को अपने रहन सहन का तरीका बदलना होगा। सरकार को टीबी के साथ मधुमेह से बचाव के बराबर उपाय करने होंगे। टीबी और मधुमेह के लिए अलग-अलग योजना बनाने की जगह एकीकृत योजना बनाकर इन पर काबू पाना होगा। तभी इंडिया को टीबी फ्री इंडिया बना सकेंगे।

सीमा अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,741 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress