यह अचानक……

0
200

i may be alone but never lonely

यह अचानक हुआ क्या
विकास की इस तेज की दौड़ में
हमने क्या खोया और क्या पाया
समझ ही न पाये
सुविधाओं को विकास मान कर
चल पड़े नयी राह पर
कब जाने किस मोड़ पर बदल गया सब कुछ
जाने कब धड़े और सुराही का पानी पीते पीते
बोतल का पानी पीना सीख गये

यह अचानक हुआ क्या
विकास की इस तेज होती दौड़ में
क्या खोया और क्या पाया
जंगलों, नदियों और जमीन को बांटा
जीव-जंतु, पशु-पक्षी और
पेड़-पौधे और नदियां, कुछ नहीं छोड़ा
देखा ही नहीँ कि
भोग करते करते कहीं ऐसा ना हो
सोचने विचारने का मौका ना हो

यह अचानक हुआ क्या
विकास की इस तेज होती दौड़ में
क्या खोया और क्या पाया
संसार, समाज, आस-पास
सब बटा-बटा सा दिखता है

जीवाणुओं का बोलबाला है
हमें छिन्न भिन्न कर जीना सिखाएगा
अब तो विचारो कुछ तो सोचो
ऐसे कब तक जी पाएंगे
कैसे जीवन का आनन्द उठायेंगे

यह अचानक हुआ क्या
विकास की इस तेज होती दौड़ में
समझ ही न पाये
क्या खोया और क्या पाया

• मनु शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here