आलोचना टॉप स्टोरी राजनीति

झूठी लोकप्रियता के माफिक

intoleranceआज जिस तरह से असहिष्णुता का राग आलाप करते हुये हमारे तथाकथित कुछ
बुद्धिजीवी साहित्यकार,कलाकार,वैज्ञानिक और इतिहासकार एक झूठी मनसा तथा
सस्ती लोकप्रियता पाने के चलते जिस तरह से सरकार को घेरने की कोशिश मे
लगे है इससे एक बात तो साफ जाहिर होती है कि इन बुद्धिजीवियों का मकसद
सीधे सीधे सरकार का दमन करना है और कुछ नही।
जिस तरह से यह लोग असहनशीलता का ढोल पिटते हुये सीधे केन्द्र सरकार पर
हमला बोल रहे है इससे एक बात तो स्पष्ट है कि असहिष्णुता का हौवा बनाकर
यह लोग किसी राजनैतिक षड्यंत्र से सरकार को गिराना चाहते है।
क्या सिर्फ डेढ सालो मे ही देश का माहौल खराब हुआ है?चंद दिनो मे ही देश
मे साम्प्रदायिक दंगे हुए है? मोदी सरकार के राज मे ही अभिव्यक्ति की
आजादी खतरे मे है?
क्या केन्द्र मे भाजपा की सरकार होने से ही देश मे शांतिपूर्ण माहौल नही
है?? कुछ ऐसे ही प्रश्न हमारे साहित्यकारो की ओर से सरकार के प्रति उठ
रहे है।
लेकिन इससे पहले जब इंदिरा गाँधी के शासन काल मे आपातकाल थोपा गया था, जब
1984 के सिक्ख दंगो मे हजारो सिक्ख मारे गये थे,जब गुजरात मे दंगे हुए थे
क्या तब देश मे असहिष्णुता निर्मित नही हुई थी ?क्या तब देश मे अराजकता
का माहौल नही बना था?
उस समय तो केन्द्र मे विपक्षियो की ही सरकार थी तब इन बुद्धजीवियों ने
अपना विरोध प्रदर्शन क्यों नही किया?क्या तब इन्हे असहिष्णुता नजर नही आ
रही थी?
और अब अब अचानक से कुछ घटनाओं को ढाल बनाकर ये सीधे केन्द्र को दोषी ठहरा
रहे है जबकि केन्द्र सरकार का इन सब से कोई वास्ता नही है।
यूपी मे जहाँ अखलाक की हत्या की गई वहाँ पर समाजवादी पार्टी की सरकार है
और कर्नाटक जहाँ पर दलित लेखक कलबुर्गी को मारा गया वहाँ पर कांग्रेस की
सरकार है तो राज्यसरकार के खिलाफ आवाज उठाने की बजाय ये लोग सीधे केन्द्र
के ऊपर दोष मढ रहे है जो कतई उचित एवं सरोकार नही है।
साहित्यकारों,फिल्मकारों व वैज्ञानिकों का पुरस्कार वापसी वाला ड्रामा सच
मे हैरान करने वाला है,जिससे मोदी सरकार का कोई लेना देना नहीं है।
उनका यह कदम यही संकेत करता है कि कही न कही इस अभियान का एक राजनैतिक
मकसद है या फिर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना,क्योकि यह गौर करने लायक है
कि सम्मान लौटाने वाले ज्यादातर लोग उम्र के ऐसे पडाव पर है जहाँ उनके
लिये आगे बहुत कुछ पाना संभव नही है इसलिये सम्मान लौटाकर और मोदी सरकार
के खिलाफ आवाज बुलन्द कर उन्हे बिना कुछ किये धरे ही राष्ट्रीय स्तर पर
लोकप्रियता हासिल हो रही है।
पंकज कसरादे