​’किक’ और क्रिकेट ने पका डाला…!

-तारकेश कुमार ओझा-

KICK

2011 में खेले गए विश्व कप क्रिकेट का एक रोमांचक औऱ महत्वपूर्ण मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया था। इ्स मैच को देखने के लिए देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी को आमंत्रित किया था। मैं अपने मोहल्ले में बड़े स्क्रीन पर मैच देख रहा था। वहां अन्य लोगों में मौजूद एक सज्जन मैच को लेकर कुछ ज्यादा ही रोमांचित थे। अपनी टीम का कोई खिलाड़ी कुछ अच्छा करता तो वे उसे एेसे शाबाशी और सलाह देते, मानो टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी उन्हें सुन रहे हों। वहीं भारत की स्थिति डांवाडोल नजर आती, और पाकिस्तान का पलड़ा भारी होता , तो वे तुरंत बड़बड़ाने लगते… मनमोहन सिंह को क्या जरूरत थी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यहां बुलाने की… वगैरह – वगैरह। उनका यह रुख पूरे मैच तक कायम रहा। कुछ एेसा ही हाल क्रिकेट के मामले में अपने मीडिया का है। किसी मैच में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो तुरंत खिलाड़ी को भगवान बना दिया, और कुछ गड़बड़ हुई तो सारी खबरें रोककर बैठ गए पोस्टमार्टम करने। मेरे ख्याल से हाल के दिनों में बढ़ती महंगाई के साथ ही सहारनपुर दंगा और सीमा पर चीनी घुसपैठ मीडिया के लिए अधिक महत्वपूर्ण व गंभीर चिंता का विषय होना चाहिए था। लेकिन इसके विपरीत पिछले कुछ दिन राष्ट्रीय चैनलों पर किक और क्रिकेट ही छाए रहे। या यूं कहें कि इनके बहाने चैनलों ने दर्शकों को पका डाला तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। हमेशा की तरह मीडिया खास कर कथित राष्ट्रीय  चैनल सलमान  खान की नई रिलीज होने वाली फिल्म किक पर न्यौछावर नजर आए। किक सौ करोड़ क्लब में शामिल होगी या नहीं या सलमान को दर्शकों की ईदी मिलेगी या नहीं , जैसे सवालों को लेकर मीडिया रहस्यलोक तैयार करने में जुटा रहा। आम आदमी अपनी थाली से गायब होते दाल से लेकर टमाटर तक की चिंता में परेशान है। वहीं मीडिया सलमान की नई रिलीज होने वाली फिल्म के सौ करोड़ क्लब में शामिल होने या न होने को लेकर अटकलबाजियों का दौर चला रहा है। मीडिया का यह रुख हमें अपना बचपन याद दिलाता है। उस दौर में गरीब बस्तियों में कई लड़के एेसे थे, जिनके घर भले ही भुंजी भांग न हो, लेकिन अपने चहेते अभिनेता की नई रिलीज होने वाली फिल्म  फर्स्ट डे, फर्स्ट शो जरूर देखते थे। यही नहीं जैसे-तैसे पैसों का जुगाड़ कर सिनेमा हाल के पोस्टर पर फूल – माला भी चढ़ाते थे। क्रिकेट के भी एेसे कई पागल  प्रेमी हैं। लगता है फिल्मों और क्रिकेट के मामले में एक वर्ग की ओर से  कुछ एेसा ही माहौल फिर रचने की कोशिश लगातार हो रही है।

Previous articleअच्छे दिन की आस
Next articleगाजा का बदला भारत में क्यों ?
पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ हिंदी पत्रकारों में तारकेश कुमार ओझा का जन्म 25.09.1968 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ था। हालांकि पहले नाना और बाद में पिता की रेलवे की नौकरी के सिलसिले में शुरू से वे पश्चिम बंगाल के खड़गपुर शहर मे स्थायी रूप से बसे रहे। साप्ताहिक संडे मेल समेत अन्य समाचार पत्रों में शौकिया लेखन के बाद 1995 में उन्होंने दैनिक विश्वमित्र से पेशेवर पत्रकारिता की शुरूआत की। कोलकाता से प्रकाशित सांध्य हिंदी दैनिक महानगर तथा जमशदेपुर से प्रकाशित चमकता अाईना व प्रभात खबर को अपनी सेवाएं देने के बाद ओझा पिछले 9 सालों से दैनिक जागरण में उप संपादक के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

12,704 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress