प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से शुक्रवार शाम बुलाई गई मंत्रिमंडल की बैठक में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के तीन प्रमुख घटक दलों ने हिस्सा नहीं लिया। हालांकि, उन लोगों ने कहा है कि वे अब भी संप्रग के अंग बने हुए हैं।मंत्रिमंडल की बैठक से पहले ही रेल मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने साफ तौर पर कहा था कि वे बैठक में शामिल नहीं होंगे, लेकिन वह अपना प्रतिनिधि भेजेंगे। इस्पात मंत्री व लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान ने स्पष्ट किया है कि वह बैठक में इसलिए नहीं आ पाए, क्योंकि उनके कोलकाता जाने का कार्यक्रम पहले से ही तय था।
माना जा रहा है कि लालू प्रसाद और पासवान कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी के बिहार के मुख्यमंत्री और दोनों नेताओं के धुर प्रतिद्वंद्वी नीतीश कुमार की तारीफ करने से खफा हैं।
हालांकि, लालू प्रसाद की तरफ से ग्रामीण विकास मंत्री रघुवंश प्रसाद ने बैठक में भाग लेकर यह भी साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी फिलहाल संप्रग का हिस्सा बनी हुई है।
इसके साथ ही डीएमके और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के अध्यक्ष व कृषि मंत्री शरद पवार भी बैठक से दूर रहे।