माया जी व राहुल जी का प्रेम वार्तालाप

0
155

तुम करती हो हाथी की सवारी
मेरे पास है खाली पंजा,प्रिये !
मै पंजे से कुछ न कर सका
तुमने शिकंजा कसा सब पर प्रिये !

अखिलेश करता है साइकिल सवारी
मेरी किस्मत में न कोई सवारी प्रिये !
इस हालात में क्या करू मै अब
तुम ही देगी मुझे सहारा प्रिये !

तुम्हारे पास है सांवली सूरत
मेरे पास है न ऐसी सूरत प्रिये !
तुम्हारे पास तो माया ही माया
मै हूँ हिंदुस्तान का कंगाल प्रिये !

मै भी कुंवारा,तुम भी कुंवारी
कैसे हो हमारा अब बंधन प्रिये !
पहले हम महागठबंधन कर लेते
फिर देखेगे अपना ये बंधन प्रिये !

तुम ऐश्वर्य जैसी विश्व सुन्दरी
मै सोनिया जी का पुत्र प्रिये !
तुम कर्णाटक की गठबंधन हो
अब होगा मेरा तेरा प्यार प्रिये !

तुम लालू जैसी पशु प्रेमी
मै चिन्द्रम से इमानदार प्रिये !
तुम हो निर्दोष टू जी बोफोर्स
मै हूँ लज्जित भ्रष्ट जीव प्रिये !

मै आरएसएस का उग्रवाद
तुम आईएसएस का शांत रूप प्रिये !
मै मंदिर का कर्णकटु शंखनाद हूँ
तुम अजान की झंकार हो प्रिये !

तुम रेणुकी की सी हो आवाज
मै स्मृति का अठ्ठास प्रिये !
तुम मर्यादित भाषा निरुपम की
मै अडवाणी जैसा वाचाल प्रिये !

तुम भारत की गौरव जिन्ना हो
मै भगतसिंह जैसा आंतकवादी
तुम हिंदुस्तान की आजादी हो
मै तुम्हारा हूँ  काशीराम प्रिये !

मै कश्मीरी पंडित अतिक्रमी हूँ
तुम पीड़ित निरीह रोहिग्या हो
मै रिफयूजी कैम्प के काबिल हूँ
तुम पूरे भारत की हकदार प्रिये !

आर के रस्तोगी 

Previous article“आधुनिक शिक्षा नारी को विलासिता की ओर ले जाती हैः आचार्य उमेशचन्द्र कुलश्रेष्ठ”
Next articleगठबंधन की लीला से मुक्त मायावती
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here