मनमोहन जी आपके संबोधन में कोई ठोस तर्क तो है ही नहीं!

इक़बाल हिंदुस्तानी

राइट टू रिकॉल कानून के बिना सरकार मनमानी से कैसे रूके ?

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्र के नाम संदेश में जो कुछ कहा उसमें दावे ही दावे हैं कोई ठोस तर्क तो है ही नहीं। भारत बंद और विरोधी दलों के ज़बरदस्त विरोध के बावजूद यूपीए की मनमोहन सरकार रिटेल एफडीआई से लेकर साल में सब्सिडी वाले 6 एलपीजी सिलंेडर देने के मामले मंे टस से मस होने को तैयार नहीं है। उसका दावा है कि देश की उन्नति और प्रगति का एकमात्र रास्ता यही आर्थिक सुधार है। कांग्रेस नेतृत्व वाली इस गठबंधन सरकार को यह भी पता है कि ममता बनर्जी की टीएमसी के बाहर जाने के बावजूद फिलहाल इस जनविरोधी सरकार के गिरने का ख़तरा नहीं है, लेकिन वह बहुमत के इस तकनीकी गणित के फेर में यह भूल रही है कि उसकी लोकप्रियता तो पहले ही रसातल में जा चुकी थी लेकिन अब विश्वसनीय भी ख़त्म हो रही है। सरकार के इस अड़ियल रूख़ से राइट टू रिकॉल कानून की ज़रूरत एक बार फिर महसूस की जाने लगी है।

भारत में रिटेल कारोबार लगभग 400 अरब डॉलर का माना जाता है। आज इस कारोबार में कारपोरेट की हिस्सेदारी मात्र 5 प्रतिशत मानी जाती है। रेहड़ी पटरी वालों को खुदरा व्यापार मंे शामिल करें तो छोटे दुकानदारों की तादाद 5 करोड़ से अधिक हो जाती है। इस हिसाब से इन दुकानदारों से जुड़े अप्रत्यक्ष लोगों को जोड़ा जाये तो करीब 20 करोड़ लोग विदेशी निवेश के इस कारोबार में आने से प्रभावित होंगे। जहां तक सरकार अपने इस क़दम से नये रोज़गार बढ़ने और अच्छी क्वालिटी का सस्ता सामान उपभोक्ताओं को मिलने का दावा कर रही है, वह कोरा झूठ है। अमेरिका की अयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी की स्टडी बताती है कि अयोवा में वालमार्ट आने के एक दशक बाद 555 गल्ले की, 298 हार्डवेयर, 158 महिला परिधान, 153 जूते की, 116 दवा की और 111 पुरूष वस्त्र की दुकानें बंद हो गयीं।

इसका मतलब साफ है कि अमेरिका के इशारे पर काम करने वाले मनमोहन सिंह बड़े शॉपिंग माल से छोटे दुकानदारों के होने वाले नुक़सान को अमेरिका में ही देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं।

जहां तक आम आदमी को दी जाने वाली सब्सिडी से सरकार के घाटे का सवाल है तो मनमोहन सिंह से पूछा जाना चाहिये कि साल में मात्र 6 सब्सिडी वाले सिलेंडर दिये जाने और डीज़ल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये जाने से सरकार को डेढ़ लाख करोड़ की आय होगी लेकिन दो दो लाख करोड़ के टू जी, कोलब्लॉक और 70 हज़ार करोड़ के सीडब्लूजी घोटालों से जो राजकोष को नुक़सान हुआ है उसको रोककर जनता को इस महंगाई के बोझ से क्यों नहीं बचाया जा सकता था? असली बात यह है कि चाहे प्रधनमंत्री मनमोहन सिंह हों या यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी इन लोगांे को आम जनता की दयनीय हालत का ना तो पता है और ना ही ये चिंता करते हैं।

उनको तो यह पता है कि अगर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है तो उसकी भरपाई के लिये सपा और बसपा दोनों में होड़ लगी है। एक तरफ मुलायम सिंह सरकार के फैसलों का विरोध कर रहे हैं और दूसरी तरफ उसी सरकार को समर्थन भी दे रहे हैं। उनसे पूछा जाना चाहिये कि चुनाव चाहे आज हों या 2014 में क्या तब भाजपा का सत्ता में आने का ख़तरा टल जायेगा? पता नहीं उनका कांग्रेस से क्या गोपनीय समझौता हुआ है जो वह यह भी नहीं समझ रहे कि इस समय अगर सरकार गिर जाती है और निकट भविष्य में मध्यावधि चुनाव होते हैं तो सपा यूपी में अधिक सीटें जीत सकती है। अगर राजनीतिक लाभ के हिसाब से ही समाजवादी पार्टी गुणा भाग कर रही है तो उसे यह भी समझ लेना चाहिये कि एक तरफ निर्धारित समय पर लोकसभा चुनाव होने पर उसकी यूपी की सरकार अकेेले कानून व्यवस्था के सवाल पर और अधिक अलोकप्रिय हो चुकी होगी बल्कि भ्रष्ट और जनविरोधी यूपीए सरकार को चलाये रखने के पाप की कीमत भी उसको चुकानी होगी।

अगर वह यह समझती है कि चंद लोकलुभावन योजनायें लागू करके और भाजपा को सत्ता में आने से रोकने की बात कहकर वह महंगाई और रिटेल में एफडीआई जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान हटाकर 2014 में आम चुनाव में अधिक लाभ उठा सकती है तो यह उसकी भारी भूल ही होगी। वह एक तरह से यूपीए सरकार की करतूत में बराबर की भागीदार और ज़िम्मेदार मानी जायेगी जिसका कोई संतोषजनक जवाब सपा के पास नहीं होगा। इससे मुलायम सिंह के खिलाफ एक और संदेश जायेगा कि उन्होंने अपने खिलाफ आय से अधिक मामले में यूपीए सरकार से सीबीआई जांच को ठंडे बस्ते में डलवाने का सौदा करके मनमोहन सिंह की भ्रष्ट और महंगाई बढ़ाने वाली सरकार को बचाया है। अलबत्ता सपा के समर्थन वापल लेने पर अगर बसपा सपोर्ट करके सरकार बचाये रखती है तो भी सपा को राजनीतिक लाभ और बसपा को नुकसान होगा।

इस मामले में ममता बनर्जी जनता की निगाह में सुर्खरू हो चुकी हैं क्योंकि उन्होंने ना केवल अपने कोटे के मंत्रियों से इस्तीफा दिलाया बल्कि पूरी बेबाकी से समर्थन भी वापस ले लिया है। ममता ने सपा बसपा की तरह अगर मगर के बहाने यह बहाना भी नहीं लिया कि उनके समर्थन वापस लेने के बावजूद चूंकि सरकार नहीं गिर पायेगी लिहाज़ा वे कंेद्र से विरोध मोल लेकर अपने प्रदेश के हित दांव पर नहीं लगा सकतीं। इसका कारण यही माना जायेगा कि एक तो मुलायम और मायावती की तरह ममता के खिलाफ किसी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप नहीं हैं दूसरे वे जनता के हित को लेकर ज्यादा ईमानदार और ज़िम्मेदार हैं।

मनमोहन सरकार ने साल में 6 सिलेंडर सब्सिडी वाले देने को लेकर एक और झूठा दावा किया है। यूपीए सरकार का कहना है कि उनके सर्वे में यह पाया गया कि 44 प्रतिशत लोग केवल 6 या उससे कम सिलंेडरों में ही आराम से काम चला लेते हैं। अब सवाल यह है कि किसी नये नियम कानून को लागू करने के लिये पैमाना 44 प्रतिशत लोगों को बनाया जाना चाहिये या शेष 56 प्रतिशत लोगों को? एक झूठ इस 44 प्रतिशत के आंकड़े में और छिपा है वह यह कि सरकार ने जो आंकड़ा सर्वे में पाया वह उल्टा है। सबको पता है कि गैस एजंसी वाले 21 दिन बाद गैस बुक कराने की सुविधा के बावजूद ब्लैक करने की नीयत से किसी को भी समय पर पूरी ज़रूरत के हिसाब से गैसे उपलब्ध नहीं कराते। देश की कई गैस एजंसियों पर तो 21 दिन बाद गैस ही बुक नहीं की जाती।

अब सवाल यह है कि जब गैस 21 नि बाद बुक की नहीं की जायेगी तो अगला सिलेंडर निर्धारित समय बाद मिलेगा कैसे? एजंसी स्वामी का कहना होता है कि जब गैस आयेगी तब मिलेगी और नतीजा यह होता है कि दो दो माह बाद लोगों को सिलेंडर मिला पाता है। इसका मतलब यह हुआ कि लोग सिलंेडर तो 21 दिन में या हर महीने लेना चाहते हैं लेकिन उनको साल में 6 या उससे कम सिलेंडर देकर एजंसी वाला ब्लैक में सिलेंडर ख़रीदने को मजबूर करता है। यह साफ सा गणित है कि जब किसी को उसकी ज़रूरत से कम गैस सप्लाई दी जायेगी वह तभी तो ब्लैक में सिलेंडर ख़रीदने को मजबूर होगा। इस ब्लैक का पैसा स्थानीय पुलिस, प्रशासन से लेकर उच्च अधिकारियों और मंत्रियों तक को जाता है। इसी ब्लैक से बचने को लोगों ने मजबूरन एक से अधिक गैस कनैक्शन अपने नाम से या पति, पत्नी और बच्चो के नाम से या फिर फर्जी नामों से जारी करा रखे हैं।

जब सरकार ने यह नियम बनाया कि हर कनैक्शन के साथ राशन कार्ड लगाना ज़रूरी होगा तो लोगों ने राशन कार्ड भी एक से अधिक बनवा लिये। और तो और खुद गैस एजंसी संचालकों ने थोक में फर्जी राशन कार्ड जारी कराकर फर्जी गैस कनैक्शन अपने पास रखे हुए हैं जिनको वे ब्लैक के साथ ही कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल खपत के लिये इस्तेमाल करते हैं। सरकार इस गड़बड़ी को ना रोककर उन ईमानदार और सीधेसादे शरीफ लोगों के पेट पर लात मार रही है जिन्होंने एक सच्चे और अच्छे नागरिक तरह एक ही गैस कनैक्शन ले रखा है। एक बात सरकार साफ साफ समझ ले कि अगर वह एक के बाद एक जनविरोधी फैसला करके केवल बहुमत की दुहाई देकर अपनी मनमानी पर अड़ी रहती है तो किसी दिन भी देश की परेशान जनता उसके खिलाफ सड़कों पर उतर सकती है जिससे लोकतंत्र को ख़तरा पैदा हो सकता है।

कैसे लड़े मुक़द्दमा खुद से उसकी बेवफाई का,

ये दिल भी वकील उसका ये जान भी गवाह उसकी।।

 

Previous articleशरद ऋतु
Next articleपैसे तो पेड़ पर उगते नहीं है
इक़बाल हिंदुस्तानी
लेखक 13 वर्षों से हिंदी पाक्षिक पब्लिक ऑब्ज़र्वर का संपादन और प्रकाशन कर रहे हैं। दैनिक बिजनौर टाइम्स ग्रुप में तीन साल संपादन कर चुके हैं। विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में अब तक 1000 से अधिक रचनाओं का प्रकाशन हो चुका है। आकाशवाणी नजीबाबाद पर एक दशक से अधिक अस्थायी कम्पेयर और एनाउंसर रह चुके हैं। रेडियो जर्मनी की हिंदी सेवा में इराक युद्ध पर भारत के युवा पत्रकार के रूप में 15 मिनट के विशेष कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं। प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ लेखक के रूप में जानेमाने हिंदी साहित्यकार जैनेन्द्र कुमार जी द्वारा सम्मानित हो चुके हैं। हिंदी ग़ज़लकार के रूप में दुष्यंत त्यागी एवार्ड से सम्मानित किये जा चुके हैं। स्थानीय नगरपालिका और विधानसभा चुनाव में 1991 से मतगणना पूर्व चुनावी सर्वे और संभावित परिणाम सटीक साबित होते रहे हैं। साम्प्रदायिक सद्भाव और एकता के लिये होली मिलन और ईद मिलन का 1992 से संयोजन और सफल संचालन कर रहे हैं। मोबाइल न. 09412117990

1 COMMENT

  1. sardar manmohan singh ji bharat ke pradhan mantri se jyada amerika ke ajent hain. 1991 me jo bhi aarthik sudhar lagoo kiye gaye the vo vastav me p.v. narsimha rao dwara nehruvadi kota parmit license raj ke ant ki shuruaat matr thi. desh ke chintak jaise meenu m,asani, c.rajgopalacharya, deen dayal upadhyay ji adi is license kota parmit raj ko samapt karke mukt kintu uttardayi arthvyavastha ki vakalat prarambh se karte rahe the. jansangh ne 1969-70 me dr. subramanian swamy dwara banaye indian economic planning: an alternative approach ko sansad me bhi prastut kar chuki thi lekin indira ji ne 1970 ke bajat bhashan me iski ye kahkar aalochna ki thi ki desh me mukt arthvyavastha lagoo nahi ki ja sakti. atah 1991 me narsimha rao ji ne manmohan singh ke jariye un niyantran kari aur udyamsheelta ki nashak neetiyon ko samapt karne ki shuruat ki thi jo prakarantar se nehruvadi neetiyon ki asfalta ki sweekarokti bhar tha. ab bhi manmohan singh koi positive neetiyan lagoo na karke keval ameriki poonjipatiyon ki amerika me asafalta se ubarne ke liye bharat jaise ubharte arthvyavastha vale deshon me apne pair pasarne ke abhiyan ko badhava dene ka prayas matr hai. jo desh ki arthvyavastha ko nichod kar aur bhari berojgari badhane vala sabit hoga. ab samay aa gaya hai ki in desh virodhi netaon ko joote markar satta se bhagaya jaye. bina joote khaye ye jaane wale nahin hain.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here