Home राजनीति   तीन तलाक व हलाला से मुक्ति के अर्थ 

  तीन तलाक व हलाला से मुक्ति के अर्थ 

0
112

प्रवीण गुगनानी

नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय मुस्लिम महिला समाज के लिए जो किया उस कार्य की आज तक किसी मुस्लिम पुरुष या महिला नेता ने कल्पना भी न की थी. मोदी सरकार ने सत्तर वर्षों से विभिन्न सरकारों द्वारा अनदेखी किये जा रहे इस मुद्दे पर अपनी दो टूक राय सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखी और देश की लगभग 10 करोड़ मुस्लिम महिलाओं को इस तीन के दोजखी (नारकीय) क़ानून से मुक्ति दिलाने का संकल्प व्यक्त किया था. इसके बाद समूचा मुस्लिम पुरुष वर्ग व आल इंडिया मुस्लिम ला बोर्ड नरेंद्र मोदी सरकार का दुश्मन बन गया ! मुस्लिम पुरुषों की तानाशाही से शासित मुस्लिम ला बोर्ड ने तीन तलाक से मुक्ति दिलाने का प्रयास कर रहे विधि आयोग का बहिष्कार कर दिया और उसे विधिवत लिखित चुनौती प्रस्तुत कर देश में तीन तलाक को समाप्त नहीं होने देनें की अपनी जिद भी व्यक्त की. मोदी सरकार के नेतृत्व में विधि आयोग ने पूर्णतः पारदर्शी व लोकतांत्रिक रहते हए तीन तलाक पर कुछ प्रश्न अपनी अधिकृत वेबसाईट पर जारी किये थे. होना यह चाहिए था कि इन प्रश्नों पर भारतीय मुस्लिम जगत की महिलायें व पुरुष संयुक्त विचार विमर्श करते किंतु इस पर मुस्लिम पुरुष जगत ने वाक युद्ध छेड़ दिया था. जबकि सम्पूर्ण प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रही थी. उल्लेखनीय है कि मुसलमान महिला को तलाक देने का अधिकार नहीं है, जबकि मुसलमान पुरुष न सिर्फ तीन बार तलाक कह कर तलाक ले सकता है बल्कि एक साथ एक से अधिक पत्नियां भी रख सकता है. भारत में इस तीन तलाक के अधिकार का ऐसा दुरुपयोग देखने में आने लगा था कि मुस्लिम पुरुष बात बेबात अपनी बीबियों को वाट्सएप्प, एसएमएस व पोस्टकार्ड आदि माध्यमों से तलाक देनें लगे  थे. मुस्लिम वैवाहिक जीवन अराजकता, तानाशाही व कट्टरपंथ के खिलवाड़ का अड्डा बन गया था. मुस्लिम महिलाएं इस क़ानून के कारण नारकीय यातनाएं व अत्याचार सहने को मजबूर हो रही थी. इस बीच यह तीन तलाक से मुक्ति दिलानें वाला राहतकारी क़ानून मोदी सरकार ने बड़े  राजनैतिक संकल्प किंतु जोखिम के साथ लाया था. मोदी व उनकी भाजपा को यह पता था की उनके इस कदम से जो थोड़े बहुत मुस्लिम भाजपा को वोट करते हैं वे भी इस कदम से नाराज हो जायेंगे किंतु उसने चिंता नहीं की व मुस्लिम बहनों के भविष्य को सुधारने हेतु यह कड़ा क्रांतिकारी कदम उठाकर  मुस्लिम बहनों को सन्देश दिया दिया.मोदी सरकार से मुस्लिम महिलाओं ने लाखों की संख्या  हस्ताक्षर करवा कर तीन तलाक की प्रथा को समाप्त करने की मांग की थी. भारत में तीन तलाक के विरुद्ध मुस्लिम बहनें     वर्ष 1840 से अपना संघर्ष जारी रखे हुए थी. 145 वर्षों के संघर्ष के बाद 1985 में शाहबानो प्रकरण से मुस्लिम महिलाओं को अमानवीय शरिया निकाह कानूनों से तनिक निजात इस देश की क़ानून व्यवस्था से मिली थी, किंतु कांग्रेस की राजीव सरकार ने  थोकबंद मुस्लिम वोट प्राप्त करने हेतु मुस्लिम बहनों की इस सफलता की कुर्बानी दे दी और एक बार फिर मुस्लिम बहनों का लंबा संघर्ष राजनैतिक हितों की बलि चढ़ गया.शरिया क़ानून से अपनी महिलाओं को नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर रहे  पुरुष मुस्लिम समाज के सामने मोदी सरकार ने विचारणीय प्रश्न रख दिया है. मोदीजी  मुस्लिम समाज को यह संदेश देनें में कामयाब हो चले हैं कि “एक समृद्ध, विकसित व सभ्य मुस्लिम समाज का निर्माण एक स्वतंत्र, शिक्षित व सर्व दृष्टि से सुरक्षित महिला ही कर सकती है; और यह स्थिति तीन तलाक व बहुविवाह के रहते नहीं आ सकती है.”यह बड़ा ही शर्मनाक तथ्य है कि जो तीन तलाक पाकिस्तान जैसे कट्टरपंथी इस्लामिक देश में 1961 में प्रतिबंधित हो गया  और पच्चीसों अन्य अरब-इस्लामिक देशों में प्रतिबंधित है वह तीन तलाक भारत में आज भी चल रहा अहै. शायरा बानो वह मुस्लिम महिला थी जिसने पहले पहल तीन तलाक जैसी कुप्रथा के विरुद्ध वर्ष 1915 में न्यायालय के द्वार पहलेपहल खटखटाए थे और शाहबानों वह महिला है जिसकी हितहत्या राजीव गांधी की तुष्टिकरण की नीति ने कर दी थी.मुस्लिम बहनों के लिए ये प्रसन्नता का विषय है कि इस दोजख के क़ानून के विरुद्ध  मोदी सरकार के  हलफनामें व संकल्प के कारण सुप्रीम कोर्ट ने अपने कहा कि शादी तोड़ने के लिए यह सबसे खराब, बुरी व गैरजरूरी तरीका है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा की “और जो मुस्लिम धर्म के अनुसार ही घिनौना है वह क़ानून के अनुसार सही कैसे हो सकता है?, और कोई “पापी प्रथा” आस्था का विषय हो, यह कैसे संभव है ?! इस प्रकार तीन तलाक को न्यायालय ने वॉइड (शून्य), अनकॉन्स्टिट्यूशन (असंवैधानिक) और इलीगल (गैरकानूनी) जैसे शब्दों के साथ गलत ठहराते हुए अपना निर्णय दे दिया.मुस्लिम समाज में तीन तलाक के डरावने  परिणामों को इससे समझा जा सकता है कि भारत में अगर एक मुस्लिम तलाकशुदा पुरुष है तो तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं की संख्या चार है. तलाकशुदा हिंदू बहनों से तलाकशुदा मुस्लिम बहनों की संख्या कई गुना अधिक है. हलाला व बहुविवाह जैसे घृणित व पुराने रिवाजों को बढ़ावा देनें वाले मुस्लिम कट्टरपंथी पुरुषों को अब दोहरी चिंता सता रही है एक यह कि उनके द्वारा तमाम नकली हस्ताक्षर अभियान चलाने व अन्य बाधाएं उत्पन्न करने के बाद भी एक ओर जहां तीन तलाक की कुप्रथा का मोदी सरकार ने जनाजा निकाल दिया है वहीं दूसरी ओर सबसे बड़ा ख़तरा यह उत्पन्न हो गया है कि बड़ी संख्या में मुस्लिम बहनें इस से दोजख के क़ानून से निजात दिलाने की प्रसन्नता में भाजपा के पक्ष में वोटिंग कर सकती हैं. मुस्लिम महिलाओं के मोदी के पक्ष में खड़े होने का एक कारण यह भी है कि मोदी केवल तीन तलाक पर नहीं रूकने वाली है उनके एजेंडे में अभी मुस्लिम बहुविवाह, हलाला, स्त्री खतना  जैसी कुप्रथा समाप्त करने के अभियान लाना बाकी है. मुस्लिम समाज की महिलाएं स्त्री-खतना Female Genital Mutilation (FGM) को लेकर भी आवाज उठा रही हैं. बोहरा मुस्लिम महिला मासूमा रानाल्वी ने मोदी के नाम एक खुले खत में लिखा है कि –बोहरा समुदाय में सालों से ‘स्त्री-ख़तना’ या ‘ख़फ्ज़’ प्रथा का पालन किया जा रहा है, जो कि एक भीषण यातना है. इस समुदाय में आज भी छोटी बच्चियां जब 7 साल की हो जाती है, तब उसकी मां या दादी मां उसे बिना बताये एक दाई या लोकल डॉक्टर के पास ले जाती हैं, और वहां उसकी योनि का अग्र-भाग भगांकुर एक लोकल अप्रिशिक्षित व्यक्ति द्वारा गन्दी सी ब्लेड से काट दिया जाता है. इस कुप्रथा का एकमात्र उद्देश्य है, महिलाओं की यौन इच्छाओं को दबाना. उल्लेखनीय है कि मुस्लिम महिलाओं के साथ इस विषय में संयुक्त राष्ट्र संघ भी खड़ा है. UN ने 6 फरवरी को महिलाओं की खतना के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित किया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

12,712 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress