बड़े ही शौक से निभाया था जिन्दगी को | दिल के अरमान से सजाया था जिन्दगी को || जाने क्या खता हुई मुझसे ये मालूम नहीं | ख़्वाब में भी हमने न सताया था जिन्दगी को ||
जबाब
काश ! तुमने शौक से निभायी होती जिन्दगी को | आज ये दिन देखना ना पड़ता तुम्हारी जिन्दगी को || जिन्दा दिल वाले जी लेते है जिन्दगी को जिन्दादिली से | मुर्दा दिल वाले क्या जियेगे अपनी जिन्दगी को ||