मेरी छोटी सी दुनिया

0
31

कुमारी मनीषा
सुराग, गरुड़
उत्तराखंड

छोटी सी है दुनिया मेरी,
इसी में है ख़ुशियाँ मेरी,
ढेर सारे दोस्तों की यारी,
चमक रही है दुनिया मेरी,
ना आने दूंगी पाबंदी इसमें,
जैसा सोचा वैसा ना हो पाए,
जो सोचा वो करने है मुझे,
सब बंधनों से आगे बढ़ना मुझे,
जो सोचा है वो कर दिखाउंगी,
इस दुनिया को मैं भी बताऊँगी,
लड़की हूं कमज़ोर नहीं कोई,
सबको यह संदेश सुनाऊंगी।।

चरखा फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here