परिचर्चा

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ और सिमी में कोई फर्क नहीं : राहुल गांधी

भोपाल। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज राष्ष्ट्रीय स्वसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ खुला मोर्चा खोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) में कोई फर्क नहीं है। दोनों ही कट्टरपंथी विचारधारा मानने वाले हैं। इन संगठनों से जुडे लोगों के लिए भारतीय युवा कांग्रेस में कोई स्थान नहीं है।

उधर राहुल के इस बयान के बाद संघ ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राहुल को प्रतिबंघित संगठन और राष्ट्रवादी संगठन में फर्क पता नहीं है। संघ प्रवक्ता राममाधव ने राहुल के बयान पर कहा कि राहुल को इटली और कोलम्बिया से पहले भारत को समझना चाहिए। संघ पर कट्टरपंथ के आरोप के जवाब में राम माधव ने कहा कि राहुल को शायद पता नहीं कि भारत में कट्टरपंथ को सबसे ज्यादा बढ़ावा देने वाला दल कांग्रेस ही है। राहुल इतिहास को पढ़ लें तो उन्हें पता चल जाएगा। बहरहाल, हम न तो राहुल और न ही उनके बयानों को महत्व देते हैं।

युवा कांग्रेस के चुनावों के मद्देनजर मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन यहां पत्रकारों से चर्चा में गांधी ने कहा कि कट्टरपंथी विचारधारा के कारण ही वह संघ और सिमी दोनों संगठनों को एक जैसा मानते हैं और इसलिए इस प्रकार की विचारधारा से जुडे लोगों के लिए कांग्रेस से जुडे संगठन में कोई जगह नहीं है। युवा नेता ने कहा कि और वह अपने इस बयान में किसी प्रकार का विवाद नहीं देखते हैं।

राजस्‍थान पत्रिका से साभार