पाकिस्तान दुनिया के टॉप टेन नाकाम देशों में शामिल

 

अमेरिका के एक प्रतिष्ठित जर्नलफॉरेन पॉलिसीद्वारा संसार के नाकाम (नाकारा) देशों की सूचि बनाई गई है नाकाम देशों की इस सूचि के शीर्ष दस में आतंक और आर्थिक मंदी की मार झेल रहे पाकिस्तान को नौवें स्थान पर रखा गया है जर्नल के जुलाईअगस्त अंक में दुनिया के दस देशों की इस तालिका में में पाकिस्तान को जगह दी गई है भौगोलिक दबाव , विस्थापितों की संख्या , असमान विकास और आर्थिक गिरावट जैसे कई बिन्दुओं को ध्यान में रखकर बनाई गई इस सूचि में शामिल १० देश इस प्रकार हैं ; सोमालियर , जिम्बाब्वे , सूडान , इराक , अफगानिस्तान , मध्य अफ्रीकी गणराज्य, गिनी ,कांगो ,और पाकिस्तान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here