पटेल बोले-शेख दिल्ली से बाहर नही जा सकता

कश्मीर को लेकर जब-जब चर्चाएं चलती हैं, बहस होती है या राजनीति में गरमाहट आती है तो समय की सुईयां पुन: 1947 की ओर घूम जाती हैं, और हम सबके अंतर्मन पर कुछ परिचित से नाम पुन: घूमने लगते हैं। इन नामों में सरदार वल्लभभाई पटेल, महाराजा हरिसिंह, पंडित जवाहरलाल नेहरू, शेख अब्दुल्ला, लियाकत अली, मौ. अली जिन्नाह, लार्ड माउंटबेटन के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। भारतवर्ष में कश्मीर के संबंध में ही नही, देशी रियासतों को भारत के साथ विलय करने के मुद्दे पर सरदार पटेल का नाम सर्वाधिक सम्मान के साथ लिया जाता है।

निस्संदेह सरदार पटेल ने अपने दृढ़ निर्णयों और स्पष्टवादिता से एक नही अनेक बार सिद्घ किया कि वह इस सम्मान के पात्र भी हैं। उनको पं. नेहरू ने गृह मंत्रालय के साथ-साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा राज्यों संबंधी विषयों को भी दिया। इन सारे दायित्वों को सरदार पटेल ने जिस कत्र्तव्यनिष्ठा से निर्वाह किया उससे उन्हें ‘भारत का बिस्मार्क’ होने का सम्मान पश्चिमी प्रेस ने दिया।

1947 ई. में  लार्ड माउंटबेटन को हमने अपना ‘बादशाह’ बनाकर रख लिया। यह हमारे तत्कालीन नेतृत्व की भूल थी क्योंकि माउंटबेटन के चर्चिल और टोरी पार्टी से बड़े घनिष्ठ संबंध थे। सभी जानते हैं कि चर्चिल एक कट्टर भारत विरोधी नेता था और वह हर स्थिति में भारत को विनष्ट होता देखना चाहता था। इसलिए माउंटबेटन जब भी उससे (स्वतंत्रता के पश्चात भी) भारत और कश्मीर के विषय में परामर्श लिया करता था, तो चर्चिल माउंटबेटन को ऐसे परामर्श ही दिया करता था जिससे भारतीय उपमहाद्वीप में और आग लगे, और माउंटबेटन  उस परामर्श के अनुसार अपनी ‘पत्नी के मित्र पं. नेहरू’ को  मोडऩे या तोडऩे का प्रयास करता था। इस प्रकार कश्मीर के संबंध में दिखने वाले मोहरों के स्थान पर पीछे से एकअदृश्य शक्ति (चर्चिल) डोर हिला रही थी, और हम यहां कठपुतलियों को नाचते देख रहे थे।

नेहरू नाम की कठपुतली ने उस अदृश्य शक्ति की परामर्श पर निर्णय लिया और सरदार पटेल से राज्यों संबंधी मामलों में से कश्मीर को अपने पास रख लिया। सरदार पटेल सारे घटनाक्रम पर बड़ी सावधानी से दृष्टि गढ़ाये बैठे थे, उन्होंने कश्मीर को नेहरू को सौंप दिया, परंतु इसके उपरांत भी सावधान और जागरूक बने रहे। क्योंकि वह जानते थे कि कश्मीर के विषय में महाराजा हरिसिंह, पं. नेहरू, लियाकत अली, मौ. अली जिन्नाह सभी की मानसिकता दूषित थी। महाराजा हरिसिंह ने 26 सितंबर 1947 को माउंटबेटन  को एक पत्र लिखा था और उसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि कश्मीर की सीमाएं सोवियत रूस व चीन से भी मिलती हैं और भारत तथा पाकिस्तान से भी अत: उसे स्वतंत्र राज्य माना जाए। संभवत: यह दोनों देशों (भारत तथा पाकिस्तान) तथा अपने राज्य के हित में रहेगा,-यदि उसे स्वतंत्र रहने दिया। इस प्रकार महाराजा ‘अपना काम’ निकालने की प्रतीक्षा में थे।

सरदार पटेल इस तथ्य को जानते थे, परंतु जब महाराजा भारत के साथ आने पर सहमत हो गये तो सरदार पटेल भी ईमानदारी से और एक रणनीति के तहत महाराजा के साथ हो लिये। वैसे भी कश्मीर के विषय में उस समय महाराजा ही सबसे अधिक विश्वसनीय और मजबूत कड़ी हो सकते थे।

सरदार पटेल शेख अब्दुल्ला को कतई मुंह नही लगाते थे, क्योंकि वह ऐसा व्यक्ति था जो नीचे से ऊपर तक भारत के प्रति विष से भरा हुआ था। इसलिए शेख की हर गतिविधि पर पटेल बड़ी पैनी दृष्टि रखते थे। शेख भी सरदार पटेल के सामने घबराता था और कितने ही अवसरों पर पटेल के सामने उसकी बोलती बंद हो गयी थी। ‘सरदार पटेल : कश्मीर एवं हैदराबाद’ के लेखक द्वय पी.एन. चोपड़ा एवं प्रभा चोपड़ा लिखते हैं कि सरदार पटेल की चेतावनी थोड़े शब्दों में ही होती थी, किंतु वे अपनी बात समझाने में काफी प्रभावकारी होते थे। कश्मीर पर वाद विवाद के समय शेख अब्दुल्ला क्रोधित होकर एक बार संसद से बाहर चले गये। सरदार पटेल ने अपनी सीट से बैठे-बैठे ही उधर देखा। उन्होंने सदन के एक वयोवृद्घ व्यक्ति को बुलाकर कहा-‘(शेख को बता दो कि) शेख संसद से तो बाहर जा सकते हैं, किंतु दिल्ली से बाहर नही जा सकते।’ इस चेतावनी ने शेख को भीतर तक हिला दिया था, और वह तुरंत अपनी सीट पर आकर बैठ गये।

सचमुच सरदार पटेल जैसे नेता किसी देश को सौभाग्य से ही मिलते हैं। आज कश्मीर के संदर्भ में मुफ्ती मौहम्मद को इसी शैली में समझाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की संसद के भीतर जिन स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम देश की जनता के आक्रोश को समझते हैं और इस विषय में हम देश के साथ हैं। हम मानते हैं कि पी.एम. के इन शब्दों में बनावट नही थी और इन शब्दों का प्रभाव भी यह हुआ कि मुफ्ती मौहम्मद सईद ‘अपनी सीट पर बैठता नजर आया।’ यद्यपि श्री मोदी ने मुफ्ती को कश्मीर सौंपकर जो गलती की उससे उन्हें कटु आलोचना का शिकार होना पड़ा और देश को पर्याप्त क्षति भी उठानी पड़ी है।

सरदार पटेल का ही एक अन्य प्रकरण वर्तमान नेतृत्व का मार्गदर्शन कर सकता है। कश्मीर में सेना भेजने के निर्णय पर बक्शी गुलाम मौहम्मद ने बड़ा रोचक वर्णन किया है। दिल्ली में इस संबंध में होने वाली बैठक में बक्शी गुलाम मौहम्मद के अतिरिक्त लॉर्ड माउंटबेटन, सरदार  वल्लभभाई पटेल, रक्षामंत्री सरदार बलदेव सिंह, जनरल बुकर, कमाण्डर इन चीफ जनरल रसेल, आर्मी कमाण्डर उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता लार्ड माउंटबेटन कर रहे थे। कश्मीर में सेना भेजने और उसे भारत के साथ रखने पर ही विचार होना था। जनरल बुकर और अन्य सभी लोग अपनी बातों से बैठक में निराशा के परिवेश का निर्माण कर रहे थे। उनकी बातों से लगता था कि जैसे वे कश्मीर की जीती हुई बाजी को हार रहे हैं। बुकर ने कहा कि उनके पास संसाधन इतने थोड़े हैं कि राज्य को सैनिक सहायता दी जानी संभव नही है, लॉर्ड माउंटबेटन ने निरूत्साहपूर्ण झिझक दिखायी। पंडित जी ने तीव्र उत्सुकता एवं शंका प्रकट की। सरदार पटेल सबको मौन रहकर सुनते रहे, किंतु एक शब्द भी नही बोले। वह शांत और गंभीर प्रकृति के थे उनकी चुप्पी पराजय और असहाय स्थिति जो बैठक में परिलक्षित हो रही थी, के बिल्कुल विपरीत थी। सहसा सरदार अपनी सीट पर हिले और तुरंत कठोर एवं दृढ़ स्वर से सबको अपनी ओर आकर्षित किया।

सरदार पटेल ने अपना विचार व्यक्त किया-‘‘जनरल हर कीमत पर कश्मीर की रक्षा करनी होगी। आगे जो होगा देखा जाएगा। संसाधन हैं या नही, आपको यह तुरंत करना चाहिए।  सरकार आपकी हर प्रकार की सहायता करेगी। यह अवश्य होना है और होना ही चाहिए। कैसे और किसी भी प्रकार करो, किंतु इसे करो।’’

जनरल के चेहरे पर उत्तेजना के भाव दिखाई दिये, गुलाम बक्शी कहते हैं किमुझमें आशा की कुछ किरण जगी। जनरल की इच्छा आशंका जताने की रही होगी। किंतु सरदार चुपचाप उठे और बोले-‘‘हवाई जहाज से सामान पहुंचाने की तैयारी सुबह तक कर ली जाएगी।’’ इस प्रकार कश्मीर की रक्षा सरदार पटेल के त्वरित निर्णय, दृढ़ इच्छा शक्ति और विषम से विषम परिस्थिति में भी निर्णय के क्रियान्वयन की दृढ़ इच्छा का ही परिणाम थी।

यह सच है कि नेता अपने आभामंडल से राष्ट्र के आभामंडल का निर्माण करता है। इस देश की पुरानी परंपरा रही है कि यहां मुगलों की तोपों का सामना हमारे महान पूर्वजों ने साहस के साथ अपनी छाती तानकर किया है, गुरिल्ला युद्घ अपनाकर मुगलों को छकाने वाले महाराणा प्रताप, शिवाजी, दुर्गादास राठौड, छत्रसाल आज भी हमारे आदर्श हैं। यदि हम अपनी स्वतंत्रता के लिए सैकड़ों वर्ष का संघर्ष बिना निराश हुए लड़ सकते हैं तो कश्मीर के लिए आज दीर्घकालीन युद्घ क्यों नही लड़ सकते? पर यह बात हमें स्मरण रखनी होगी (जो कि सरदार पटेल के ही शब्द हैं) कि कश्मीर के लिए दो तीन युद्घ तो करने ही होंगे।

हम दोषी को दोषी कहना आरंभ कर दें, राष्ट्रद्रोही को राष्ट्रद्रोही कहना आरंभ कर दें, राष्ट्रभक्तों को राष्ट्रभक्त कहना आरंभ कर दें, कश्मीर की रक्षा अपने आप हो जाएगी। अपनी विरासत को राष्ट्र भूले नही, अपितु यह निश्चित कर ले कि उसे अपना नेता सरदार पटेल को बनाना है या नेहरू को? अब छद्मवाद के लिए कोई स्थान नही होना चाहिए। हमारे नेता सरदार पटेल हैं उनकी सबसे ऊंची प्रतिमा मोदी ने यदि बनवाने का निर्णय लिया है तो आवश्यक है कि देश के नेतृत्व की नीतियों में अब पटेलवाद दीखना भी चाहिए। आज के परिवेश में देश के नेतृत्व को पटेल जैसा कड़ा संदेश मुफ्ती मौहम्मद सईद  को देने की आवश्यकता है।

 

Previous article“पॉजिटिव मोटिवेशन” को जीवन का हिस्सा बनायें !!!
Next articleयशोदानंदन-२७
राकेश कुमार आर्य
उगता भारत’ साप्ताहिक / दैनिक समाचारपत्र के संपादक; बी.ए. ,एलएल.बी. तक की शिक्षा, पेशे से अधिवक्ता। राकेश आर्य जी कई वर्षों से देश के विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं। अब तक चालीस से अधिक पुस्तकों का लेखन कर चुके हैं। वर्तमान में ' 'राष्ट्रीय प्रेस महासंघ ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं । उत्कृष्ट लेखन के लिए राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जी सहित कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं । सामाजिक रूप से सक्रिय राकेश जी अखिल भारत हिन्दू महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के राष्ट्रीय सलाहकार भी हैं। ग्रेटर नोएडा , जनपद गौतमबुध नगर दादरी, उ.प्र. के निवासी हैं।

8 COMMENTS

  1. राकेशजी। आप ऐसे मोती चुनकर लाते हैं की इन महापुरुषों को प्रातः स्मरण करनेसे जैसे राष्ट्र का ऋण चूक जाता है. एक लम्बी अवधि तक हमने सरदार पटेल, सुभाष, भगतसिंघ,शफीउल्ला, राजगुरु,सुखदेव चंद्रशेखर, आंबेडकर, सावरकर, तिलक, पुरुषोमदासजी टंडन, रफ़ी अहमद किदवई और अन्यान्य महापुरुषों को विस्मृत रखा .उनके जीवन की छोटी छोटी बातें जिनका अर्थ बहुत गहरा था ,हमें बतायी नहीं गयी. जितनी सरकारी कल्याणकारी योजनाएं ,सड़क,पूल,बांध,कारखाने ,बने वे एक परिवार के नाम से ही बने। अब समय आ गया है की इन महापुरुषों के नाम से भी कुछ जान हितेषी स्मारक जैसे अस्पताल,महाविधयालय ,सड़कें,हवाई अड्डे आदि बने ,सरदार का हमारे देश पर कितना उपकार है इसकी गिनती लगाना क्या संभव है. आपने यदि इन महापुरुषों के जीवन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएँ घटनाओन को सम्मुख ला दिया तो यह भी एक महत कार्य होगा.

    • आदरणीय करमारकर जी, नमस्कार
      महोदय आपकी टिप्पणी उत्साहवर्धक होती हैं। वास्तव में हमारे इतिहास के तथ्य-कथ्य और सत्य के साथ गंभीर छेडछाड़ की गई है, उसे सरकारी स्तर पर यथाशीघ्र दूर किए जाने की आवश्यकता है । हमारी युवा पीढ़ी इतिहास के तथ्यों से पूर्णतः अनभिगज्ञ है । इसलिए वह एक ऐसी अंधेरी गुफा में घुस चुकी है जिसमे उसे कहीं दूर दूर तक प्रकाश की किरणें दिखाई नहीं देती। तब हमारा और आप जैसे लोगों का जागरूक रखकर इतिहास का शोधन करना और भी आवश्यक हो जाता है। मैं आपके मार्गदर्शन का अभिलाषी रहूँगा।
      आभार

  2. नेहरू ने मात्र अपनी विश्व नेता की छवि बनाने के लिए कश्मीर का यह हाल कर दिया था , नेहरू के लेडी माउंटबेटन के सम्बन्ध खुल कर सामने आ चुके हैं वे उनसे प्रभावित थे ही इसलिए उन्होंने इस मसले को अनावश्यक ही उलझा दिया जब भारतया सेना पाकिस्तान के रेंजर्स व सेना को धकेल रही थी व विजेता की हालत में थी तब नेहरू को यू एन ओ में जाने की क्या जरुरत थी ?वास्तव में नेहरू प्रधान मंत्री पद के लिए उपयुक्त नहीं थे उन हालात में तो पटेल ही ज्यादा उपयुक्त थे

    • गुप्ता जी,
      आप सही कह रहे हैं । हर राष्ट्रभक्त की यही चिंता है जो आपने व्यक्त की है। अब हमें इस दुष्चक्र से बाहर निकालने की आवश्यकता है आशा है इस दिशा में आपका चिंतन और भी प्रखरता के साथ प्रस्फुटित होगा।
      धन्यवाद

  3. माननीय राकेश जी,

    महापुरुषों की गाथाएँ बार बार सुनने से भी मन की प्यास नहीं बुझती । और आप तो नई नई गाथाएँ सुनाते हैं । जिन्हें पढ़ कर शीर्ष गर्व से ऊँचा हो जाता है । आपके शब्दमात्र से ही, वर्णित घटना का मन में पूरा दृश्य बन जाता है । सरदार पटेल के शब्द सुनने का आभास होता है । आपका यह कार्य और आपकी शैली, दोनों ही सराहनीय हैं ! बहुत बहुत धन्यवाद ।

    भवदीय मानव ।

    • गर्ग जी
      सादर अभिनंदन है आपका जो आप मुझे प्रोत्साहित करने का कार्य करते रहते हैं। जितना कर पा रहा हूँ वह अति अल्प है । समुद्रमंथन कर अमृत की प्राप्ति के लिए हम सभी को भागीरथ प्रयास करने की आवश्यकता है अन्यथा भारत और भारतीयता का लोप करने का षड्यंत्र कार्यों का षड्यंत्र सफल हो जाएगा और हम और आप कुछ नहीं कर पाएंगे। आने वाली पीढ़ियाँ हमारी अकर्मण्यता पर हमें कोशेंगी।
      आभार

  4. ॐ जय भारत ॐ
    सरदार पटेल जी भारत का भाग्य बदल देते।
    दुर्दम्य इच्छा शक्ति के लौह पुरुष का द्वेष करनेवाला भारत का पहला लम्पट नेतृत्व भारत की हानि कर चला गया।
    एक न एक दिन सारा सच्चा इतिहास लिखा जाएगा।
    पर इतिहास ही अलग होता यदि बाग़ डौर सरदार के हाथ में होती।
    प्रत्येक पंक्ति आपकी, नहीं प्रत्येक शब्द आपका अंतःकरण छू गया।
    शुभम भवतु।
    वन्दे मातरम
    मधुसूदन

    • श्रद्धेय डा० साहब,
      आपका मार्गदर्शन मेरे लिए वंदनीय है। आप जैसे महान व्यक्तित्व और प्रतित्व के व्यक्ति का मार्गदर्शन मुझे मिल रहा है, सचमुच मेरे लिए सौभाग्य की बात है । इससे अधिक और कुछ कहना उचित नहीं समझता ।
      आभार

Leave a Reply to mahendra gupta Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here