‘औरमैक्स मीडिया लिस्‍ट’ में प्रभास पहली पायदान पर

‘औरमैक्स मीडिया’ व्‍दारा हाल ही में जारी की गई ‘मोस्‍ट पॉपुलर इंडियन एक्‍टर’ की लिस्ट में एक बार फिर से बॉलीवुड एक्‍टर्स को मात देकर साउथ एक्टर्स ने टॉप पर अपनी जगह बनाई है।  
इस लिस्ट का सबसे पहला नाम एस एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों पर छा जाने वाले साउथ स्टार प्रभास का है।
लगभग 7 साल पहले रिलीज हुई ‘बाहुबली 2: द कन्‍क्‍लूजन’ (2017) ने सभी भाषाओं में मिलाकर इंडिया में 1030.42 करोड़ रुपये कमाए थे। इस साल के आखिर के कुछ दिनों तक उनका यह रिकार्ड अनब्रेकेबल रहा।
साउथ इंडस्ट्री पर थलापति विजय के नाम का डंका बजता है। एक से बढकर एक अनेक तमिल फिल्‍मों में काम कर चुका यह स्‍टाइलिस्‍ट  एक्टर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
‘पुष्पा 2: द रूल’ से दुनिया भर में अपने नाम का डंका बजवाने वाले  एक्टर अल्लू अर्जुन, जिन्हें  हाल ही में फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान हुई भगदड़ से एक महिला की हुई मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’  ने सबसे ज्यादा कमाई वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में प्रभास की ‘बाहुबली 2: द कन्‍क्‍लूजन’ (2017)  को परे धकेलते हुए पहला नंबर हासिल कर लिया है।
इसके पहले यह फिल्‍म हिंदी में 632.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शा‍हरूख खान की फिल्म ‘जवान’ के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर चुकी है।  
लिस्ट की चौथी पायदान पर बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस  शाहरुख खान अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे हालांकि 2023 में लगातार 3 ब्‍लॉक बस्‍टर के बाद साल 2024 में उनकी कोई फिल्‍म रिलीज नहीं हुई।
‘आरआरआर’ से जबर्दस्‍त पॉपुलरिटी हासिल करने वाले एक्‍टर जूनियर एनटीआर लिस्ट में पांचवें नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाए। वहीं  फैंस को अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए मुरीद बना लेने वाले साउथ स्टार अजीत कुमार इस लिस्ट में छठे नंबर पर रहे।  
कई ब्लॉकबस्टर हिट देने के बाद अपने गजब के एक्‍शन और गुड लुक की वजह से साउथ सिनेमा में प्रिंस के रूप में विख्‍यात हो चुके एक्‍टर महेश बाबू लिस्ट में सातवें नंबर पर है।
वहीं लिस्ट में आठवें नंबर पर फेमस एक्टर सूर्या का नाम शामिल किया गया जिनकी फिल्‍म ‘कंगुआ’ 2024 की सबसे बड़ी डिजास्‍टर फिल्‍मों में से एक रही। सूर्या की इस फिल्‍म ने रिलीज के बाद बॉक्‍स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा।  
‘औरमैक्स मीडिया’ की इस लिस्‍ट में नौवें नंबर पर राम चरण और दसवें नंबर पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार रहे। इस तरह शाहरूख खान के बाद अक्षय कुमार ही बॉलीवुड के दूसरे ऐसे एक्‍टर रहे जिन्‍होंने इस लिस्‍ट में अपना मुकाम हासिल किया वर्ना बाकी आठ स्‍थानों पर साउथ एक्‍टर्स का ही दबदबा नजर आया।    
करिश्मा तन्ना की फिल्‍म, ‘बेबी जॉन’ ने निराश किया
राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ (2018) में रनबीर कपूर के दोस्त की गर्लफ्रेंड का महत्‍वपूर्ण किरदार निभाने वाली एक्‍ट्रेस करिश्मा तन्ना ने छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड के बड़े पर्दे तक खूब नाम कमाया।  
फिल्म ‘संजू’ (2018) में उनका काम देखने के बाद हर किसी को उम्‍मीद थी कि इस फिल्‍म से उनके करियर को जबर्दस्‍त बूस्‍ट मिल सकेगा लेकिन हैरत की बात ये कि तमाम क्रीटिक्‍स  और ऑडियंस की तारीफ के बावजूद करिश्मा को कोई खास मदद नहीं मिल सकी।
यहां तक कि इसके बाद उन्‍हैं अगले कई महीनों तक कोई नया काम तक नहीं मिला। ऐसे में करिश्मा डिप्रेशन में चली गईं लेकिन जब से करिश्मा ने ओटीटी की और रूख किया, उनका करियर सही आकार लेता नजर आने लगा है।  
करिश्मा तन्ना ने साल 2001 में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से शोबिज में डेब्यू किया था। इसके बाद करिश्मा ‘कयामत की रात’ ‘नागिन 3’, ‘बिग बॉस’ और ‘नच बलिए’ जैसे शोज में नजर आर्इ।
एक से बढकर एक कई शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद करिश्मा तन्ना ने 5 फरवरी 2022 को मुंबई के एक रियल स्टेट बिजनेसमैन वरुण बंगेरा संग सात फेरे लिए थे।
शादी के बाद करिशमा ने ‘हश हश’ (2022) के साथ ओटीटी की तरफ रुख किया। पिछले साल वह वेब सीरीज ‘स्कूप’ में नजर आई थीं। एक रियल पत्रकार के जीवन पर आधारित इस सीरीज में उनके काम को खूब पसंद किया गया।  हर किसी ने उनके शानदार अभिनय की जमकर सराहना की।
वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ के जरिए करिश्मा ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया। रिलीज के पहले उम्‍मीद की जा रही है कि यह फिल्‍म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का सिंहासन हिला सकती है लेकिन ‘बेबी जॉन’ साल 2024 की एक बड़ी डिज़ास्‍टर साबित हुई।  
‘रामायण’ में लक्ष्‍मण का किरदार निभाएंगे रवि दुबे
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘रामायण’ दो भागों में बन रही है। इसका पहला भाग दिवाली 2026 पर और दूसरा भाग दिवाली 2027 पर रिलीज़ होगा।
फिल्म में रनबीर भगवान राम के रोल में नजर आएंगे, वहीं साई पल्लवी मां सीता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाने के लिए रवि दुबे का नाम फायनल किया गया हैं।
इस बात का खुलासा खुद एक्‍टर रवि दुबे ने ‘कनेक्ट सिने’ के साथ बातचीत के दौरान किया। ‘रामायण’ में राम का लीड रोल निभाने वाले रनबीर कपूर के बारे में बात करते हुए रवि दुबे ने कहा- ‘मैं उनके जैसे बड़े स्टार के साथ पहली बार काम कर रहा हूं और मुझे लगता है कि उनके साथ काम करते हुए बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
23 दिसंबर, 1983 को उत्‍तर प्रदेश के देवरिया में पैदा हुए एक्‍टर रवि दुबे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत ‘स्‍त्री तेरी कहानी’ (2006) के साथ की।  
इसके बाद रवि दुबे ने ‘सास बिना ससुराल’ (2010-2012) ‘जमाई राजा’ (2014-2017) ‘कुमकुम भाग्‍य’ (2015) और ‘जुनूनियत’ (2023) जैसे शो में अपने किरदारों के लिए खूब पॉपुलैरिटी हासिल की।
रामायण’ में लक्ष्‍मण का किरदार पाकर काफी एक्‍साइटेड नजर आने वाले रवि दुबे, कुछ वेब सीरीज और म्‍यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं।  
रवि दुबे ने 7 दिसंबर 2013 को एक्‍ट्रेस सरगुन मेहता से शादी की।  2019 में, उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘ड्रीमियता एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ स्‍थापित करते हुए 3 फिल्मों और कलर्स टीवी के लिए टेलीविज़न सीरीज़ ‘उडारियाँ’ का निर्माण किया।

                                      सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here