मेरे मानस के राम : अध्याय 34

रावण के अनेक वीरों का अंत

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और लक्ष्मण जी के स्वस्थ होने से वानर दल में खुशी की लहर दौड़ गई। अब उन्हें यह विश्वास हो गया कि अगले दिन होने वाले युद्ध में उनकी विजय निश्चित है। रावण के गुप्तचरों ने उसे जाकर बता दिया कि राम और लक्ष्मण दोनों भाई स्वस्थ हो गए हैं और आने वाले कल में वे फिर युद्ध क्षेत्र में आपका स्वागत करेंगे :-

गुप्तचरों ने जा कहा – सही – सही सब हाल।
रावण को दिखने लगा , सामने अपना काल।।

नींद गई और चैन भी , हो गया था काफूर।
लंकेश बड़ा बेचैन था , गायब था सब नूर।।

तब रावण ने धूम्राक्ष नाम के महाबली राक्षस को विशाल सेना लेकर श्रीराम और वानर सेना का विनाश करने के लिए युद्ध क्षेत्र में भेजा। रावण का एक ही उद्देश्य था कि जैसे भी हो राम और लक्ष्मण को मार दिया जाए। वह जानता था कि इन दोनों के मारे जाते ही यह युद्ध समाप्त हो जाएगा।

धूम्राक्ष को दे दिया , रावण ने आदेश।
राम लखन को मारकर, रक्षित करो निज देश।।

धूम्राक्ष ने की शुरू , रण में भयंकर मार।
विशाल शिला हनुमान ने, दी शत्रु को मार।।

अंत किया धूम्राक्ष का , हो गई जय जयकार।
वानर सेना में हुई , सचमुच खुशी अपार।।

धूम्राक्ष का मारा जाना रामचंद्र जी की सेना के लिए बहुत ही प्रसन्नता का विषय था। जबकि रावण के लिए इससे बड़ा दु:खद समाचार उस समय कोई नहीं हो सकता था।

मायावी लंकेश ने , भेजे कई – कई वीर।
कोई भी न कर सका , राम लखन पर जीत।।

हनुमान ने कर दिया , अकंपन का अंत।
मारा गया प्रहस्त भी , फौज में हुआ आतंक।।

चार वीर लंकेश के , समुन्नत और महानाद ।
दो साथी अभी और थे , कर रहे खूब विनाश।।

गजब वीरता देखकर , रावण हो गया दंग।
शत्रु दल में मच गया , सभी ओर आतंक।।

संख्या बल नहीं जीतता , समर क्षेत्र के बीच।
होती आई है सदा , सत्य पक्ष की जीत।।

छली कपटी का अंत में , होता आया नाश।
न्याय सदा पाता वही , धर्म हो जिसके साथ।।

सत्य सनातन है यही, यही प्रभु का न्याय।
मिटना उसको ही पड़ा , करता जो अन्याय।।

डॉ राकेश कुमार आर्य

Previous articleमेरे मानस के राम : अध्याय 33
Next articleमेरे मानस के राम : अध्याय 35
राकेश कुमार आर्य
उगता भारत’ साप्ताहिक / दैनिक समाचारपत्र के संपादक; बी.ए. ,एलएल.बी. तक की शिक्षा, पेशे से अधिवक्ता। राकेश आर्य जी कई वर्षों से देश के विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं। अब तक चालीस से अधिक पुस्तकों का लेखन कर चुके हैं। वर्तमान में ' 'राष्ट्रीय प्रेस महासंघ ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं । उत्कृष्ट लेखन के लिए राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जी सहित कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं । सामाजिक रूप से सक्रिय राकेश जी अखिल भारत हिन्दू महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के राष्ट्रीय सलाहकार भी हैं। ग्रेटर नोएडा , जनपद गौतमबुध नगर दादरी, उ.प्र. के निवासी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here