कच्चे केले के चिप्स ; Raw Banana Chips Recipe

सामग्री (Ingredients)

7-8 कच्चे केले (7-8 bananas)

आधा छोटी चम्मच हल्दी (half spoon turmeric)

एक छोटी चम्मच नमक (1 small spoon salt)

तलने के लिये तेल (oil to fry)

 

विधि – (process)

किसी बर्तन में इतना पानी ले लीजिये, जिसमें केले के चिप्स डूब सकें, पानी में हल्दी पाउडर और नमक डालकर मिला दीजिये। केले धोइये और छील लीजिये, छिले हुये केले चिप्स कटर से काट लीजिये और पानी में डुबा दीजिये। 5 मिनिट बाद चिप्स पानी से निकाल कर सूती कपड़े पर डालिये और पानी को अच्छी तरह सुखा लीजिये।

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये। गरम तेल में थोड़े से कतरे हुये केले डालिये और कुरकुरे होने तल कर प्लेट में निकाल लीजिये। सारे कतरे केले इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये। अच्छी तरह ठंडा होने तक इन्हे खुला ही रखिये।

 

परोसने का तरीका (process of serving) – केले के कुरकुरे चिप्स तैयार है। आप इन्हें गरमा गरम चाय के साथ खाइये और बचे हुये चिप्स एयर टाइट कन्टेनर में भर कर रख दीजिये।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,071 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress