कार्तिक आर्यन की हीराइन होंगी शरवरी वाघ ?

सुभाष शिरढोनकर 

करीब 2 साल पहले कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के रोमांटिक पेयर के साथ ‘आशिकी फ्रेंचाइजी’ के सीक्वल ‘आशिकी 3’ का ऐलान करते वक्‍त कहा गया था कि फिल्‍म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।

फिल्‍म  ‘आशिकी 3’ का निर्देशन अनुराग बसु करने वाले थे।  ‘आशिकी’ (1990) और उसके बाद ‘आशिकी 2’ (2013) के हिट होने के बाद इस सीक्‍वल के अनाउंसमेंट के साथ ही दर्शकों में अच्‍छा खासा क्रेज था लेकिन ‘आशिकी 3’ के ऐलान के साथ ही इसके रास्‍ते में लगातार कई तरह की अड़चने आने लगी थीं। सबसे पहले फिल्‍म मेकर मुकेश भट्ट और भूषण कुमार के बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंसेस होने की वजह से दोनों किसी नतीजे तक नहीं पंहुच पा रहे थे।   

पिछले साल मार्च में टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार ने ऐलान किया था कि अब वो अकेले ही इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करेंगे लेकिन फिल्‍म की प्‍लानिंग जोइंट वेंचर के तौर पर होने की वजह से टाइटल को लेकर बड़ा विवाद सामने आ गया। मुकेश भट्ट को भूषण कुमार व्‍दारा ‘आशिकी’ टाइटल का इस्‍तेमाल करने पर कानूनन एतराज था।  

भूषण कुमार ने फिल्म का टाइटल चेंज करने के विचार को अंतिम रूप दिया ही था कि तभी कार्तिक आर्यन बदले हुए टाइटल के साथ फिल्‍म करने के लिए तैयार नहीं हुए। कार्तिक इस बात पर अड़े रहे कि वे सिर्फ ‘आशिकी’ टाइटल के साथ ही फिल्म करेंगे।

जैसे तैसे वह मामला सुलटता कि उसके पहले खबर आ गई कि फिल्‍म से तृप्ति बाहर हो चुकी हैं। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के प्रोडक्शन में देरी की वजह से तृप्ति ने फिल्म में काम करने के लिए मना कर दिया जबकि हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्रों के हवाले से खबर आई कि खुद फिल्म के मेकर्स तृप्ति को रिप्लेस करने का मन बना चुके थे।

तृप्ति डिमरी और कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 3’ में साथ नजर आए थे। ऐसे में मुकेश भट्ट को लगता था कि ‘आशिकी 3’ में दोनों का जादू सिल्‍वर स्‍क्रीन पर चल सकता है। उन्‍हैं भरोसा था कि वे सीन्‍स को लेकर तृप्ति को मनचाहे तरीके से इस्‍तेमाल कर सकते हैं।     

हिंदुस्तान टाइम्स व्‍दारा दावा किया गया कि ‘आशिकी 3’ को जब अकेले भूषण कुमार ने टेक ओव्‍हर कर लिया, उसके बाद  उन्हें लगता था कि फिल्म के लिए एक ऐसी एक्‍ट्रेस की जरूरत थी जिसके चेहरे पर मासूमियत हो।

‘एनिमल’, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, और ‘बैड न्यूज’ में तृप्ति ने जिस तरह के रोल किए, मेकर्स को लगता था कि वह इस रोल के लिए परफेक्ट नहीं है।

खासकर रनबीर कपूर के साथ वाली तृप्ति डिमरी की फिल्‍म ‘एनिमल’ (2023) जिसकी वजह से उन्हें जबर्दस्‍त पॉपुलैरिटी और एक बोल्ड एक्ट्रेस का टैग मिला, उनकी वही बोल्ड एक्ट्रेस वाली इमेज ‘आशिकी 3’ में उनके रास्‍ते की सबसे बड़ी रूकावट बन गई । 

लेकिन अब जिस तरह से ताजा खबरें आ रही हैं उनके अनुसार इस फिल्म पर ही ब्रेक लग चुका है। ऐसे में अब अनुराग बसु, भूषण कुमार के लिए कार्तिक आर्यन को लेकर एक ऐसी फिल्‍म डायरेक्‍ट करेंगे जिसमें तृप्ति नहीं होंगी।    

अनुराग बसु का दावा है कि अब वह जो नई लव स्टोरी बेस्‍ड फिल्‍म शुरू करने जा रहे हैं, उसमें कार्तिक आर्यन का वही रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा, जिसके लिए वे मशहूर हैं।

हालांकि कार्तिक आर्यन के अपोजिट इस फिल्‍म में फीमेल लीड में एक्‍ट्रेस के नाम का एलान नहीं किया गया है लेकिन दावा किया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन के अपोजिट शरवरी वाघ रोमांस करती नजर आ सकती हैं।

मेकर फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू करने की प्‍लानिंग पर काम कर रहे है। ऐसे में बहुत जल्‍द फिल्‍म की फीमेल लीड एक्‍ट्रेस के नाम की अनाउंसमेंट की उम्‍मीद की जा रही है।

सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,860 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress