आदमी के दिमाग में ताकाझॉकी

       आदमी का दिमाग एक विशाल पुस्तकालय है, आजकल आदमी ने इस पुस्तकालय की पुस्तकों को देखना बंद कर दिया है। आदमी की इसी भूल के कारण इस पुस्तकालय अर्थात दिमाग में धूल जमना शुरू हो गयी, किन्तु  मुझ जैसे कुछ लोग इस दिमाग के अन्दर झाँक कर किताबों में धूल नहीं लगने देते और किताबों को पढ़ते रहते है। मैं जहॉ अपने दिमाग को तो पढता ही हॅू वहीं आसपास के लोगों के मस्तिष्क  को भी पढने का प्रयास करता हूं। दिमागों में ताकाझांकी करने से कई तरह के रहस्यों से पर्दा उठता है, मैं उन्हें अपने शब्दों में पिरोकर पाठकों तक पहुंचाने एक डाकिया बन जाता हॅू ताकि आप सभी डाक आईमीन मेरे मस्तिष्क से निकली दर्द भरी हर चिट्ठियां पढ़ सको।
मेरी जिंदगी झंडू बाम की तरह है और मैं सिर्फ रोना जानता हॅू। मेरी जिंदगी में दर्द इतना है कि झण्डू वाम कि वे सारी डिविया जो कंपनी एक लाट में उत्पाद करती है वे सब इस्तेमाल भी कर लॅू तो दर्द को कोई असर नहीं होने वाला, या यूं समझे मेरी जिंदगी में दर्द ऐसे बिंधा है जैसे दर्द न हुआ दर्द की नदी थपेड़े मारकर बह रही हो। मैं विचारा दर्द का मारा, उस दर्द भरी विशाल नदी में तैरना सीख रहा हॅू और कभी-कभी लगता है कि दर्द की उफान मारती लहरें कई मगरमच्छों के रूप में अपने जबडों को फाडे मुझे निगलना चाहता है। मैंने भी दर्द के कई दरवाजे खोल रखे है इसलिये दर्दभरी नदी की खूनी लहरों में भी मैं मुस्कुराता बच निकलता हॅू। जो जिंदगी को नहीं जानते, जिनकी उम्र कट चुकी है वे जिन्दगी कैसे जीते है, इसका ज्ञात देते है। जिन्दगी के दर्द का जिन्हे  पता नहीं है, वे दर्द से भरे खुमारी में जीने के आदी बन चुके लोग, जिनकी जिन्दगी में दर्द उनके पोर- पोर में बसा हुआ है वे दर्द निवारक दवा की फैक्ट्रियां तक चट कर चुके होते है, उनकी जिंदगी का तेल चुकता होने को होता है, वे जानलेवा बीमारी को अपने शरीर में स्थान दे देते है और बीमारियां उनके शरीर के हर कोने में अपना तंबू गडा कर उनके शमशान का रास्ता तैयार कर देती है। उनकी चूक इतनी भर रहती है कि वे जिंदगी के दर्द को दर्द नाशक से हटाने की होशियारी में शरीर विनाशक प्रयोग कर चुके होते है, अर्थात दर्द के मूल में जाकर उसे मिटाने की बजाय जिंदगी को मिटा बैठते है।
     मैं अक्सर अपने मस्तिष्क की किताबों को पढता रहा हॅू इसलिये जिंदगी के हर दर्द को, मैं जानता हॅू अपने दर्द को, दर्द के मर्मस्थल को, मर्मस्थल के हर संकेत को, जो शरीर के किस भाग में दर्द है, दर्द नाशक झंडू बाम, कैप्सूल, गोली जो दर्द को शरीर की नसों में छिपाकर आराम का एहसास कराकर फिर अपना असर बता कर शरीर को रोगी बनाकर शरीर के कई उपयोगी अंगों में बीमारियों को पैर रखने की जगह दे उस अंग पर बीमारी का कब्जा करायेगी। मैं जिंदगी और दर्द को समझने पढ़ने में लगा रहा हॅू इसलिये जिन्दगी और उसके दर्द के अंतर को जान चुका हॅू। दर्द जो पैदा होने के बाद से शुरू होता है, दर्द जो जिन्दगी की उम्र के साथ पलता-बढ़ता है और घर-परिवार, नाते-रिश्तों, मित्रों-मिलने वालों व समाज के बीच होने वाले प्रिय-अप्रिय संवादों, मीठे-कड़वे विवादों से जो दर्द पैदा होता है।
 दर्द को भी दर्द होता है। कोई दर्द देता है तो कोई दर्द सहता है। दर्द देने लेने में दूसरे किस्म के लोग दर्शक होते, दर्द देने वाला खुश होता है कि चलो अब ये रोयेगा-धोयेगा, मरेगा-मिटेगा पर दर्द लेने वाले के चेहरे पर शिकन न पड़े और वह मस्ती में खुश दिखे तो दर्शक बने लोगों को दर्द होने लगेगा कि इतना दर्द-तनाव के बाद यह दर्द से भरा क्यों  नहीं है, जरूर बेशरम किस्म का ग्वार होगा जो दर्द को भाव ही नहीं दे रहा है। अधिकांश लोगों की जिन्दगी में चारों ओर दर्द के सैलाब उमड़ रहे है, दर्द की बाढ़ उन्हें बहाना चाहती है, दर्द के ग्लेशियर पिघल कर पहाडों को दरकाने की ताकत रखते है पर दर्द से बेरुखी रखने वाले इन लोगों की जिन्दगी अंगद के पैर की तरह शांतिप्रिय रूप से जमी हुई है। दुनियावालों को यह शांति भी एक दर्द लगती है और वे जिंदगी के रास्ते  में इतना दर्द बिखेर देते है कि जिंदगी दर्द का ताज बन जाये।
दर्द असल में बहुरूपिया है और इसका असर मस्तिष्क-दिमाग पर होता है, पर कुछ लोग दिमाग का बोझ कम करके दर्द को दिल पर ले लेते है।  दर्द सिंगल पर्सन हो सकता है अथवा डबल या बहुसॅख्यक, पर उसका सबसे ज्यादा बोझ मस्तिष्क पर हावी होता है। दर्द कई टुकड़ों में बॅटा होने से जब असहनीय हो जाये तो आदमी पागल भी हो सकता है और जो सह ले वह जिन्दगी की परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाता है। मेरे जैसे कुछ कुछ मनचले दीवाने दुनिया में होते है जो जिन्दगी की राह में अंगारों की तरह दर्द के लावों की रेलिंग तोड़कर दर्द को अंगूठा दिखाते मिल जायेंगे, जैसे मैं हॅू।  
मेरी जिन्दगी भी दर्द की दास्तान रही है। जिन्दगी में जो भी करना चाहा, लोगों ने करने नहीं दिया, हर जगह कोई न कोई किसी न किसी बहाने आता और दर्द की आँधियों के हवाले मुझे छोड जाता। मैं हर दर्द की बाधाएं पार करता गया, जिन्होंने दर्द दिया वे लोग मेरी कुशलक्षेम पूछने आते, असल में वे यह देखने आते कि मेरे दर्द सहने की क्षमता क्या  है, अगर मैं कुशल हॅू तो वे दर्द में होते और मेरे दर्द भरे घावों में जख्म देकर अपने दर्द को कम कर मेरे दर्द को बढाने की सोचते। मैंने अपनों के दिये दर्द को जिन्दगी के पिंजरे में पाल रखा है और में किसी के भी द्वारा किये गये दर्द  को किसी को बांटना नहीं चाहता हॅू। दर्द भी मुझसे मिलकर खुश है कि कोई तो उसे मिला जो उसको संभाल कर रखे हुए है। जिंदगी जैसे सूखे पतझड़ के पत्तों जैसी थी, मन होता था कि इसे खिडकी से बाहर फेंक दू पर जब भी यह सोचता तो कोई न कोई खिड़की के आसपास आते जाते दिखाई देता, और में किसी की भी जिंदगी में दर्द देना नहीं चाहता था इसलिए दर्द भरी जिंदगी  मेरी सहचरी बन गयी, मेरा जीवन हो गयी। 

   आत्‍माराम यादव पीव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,676 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress