दो उपलब्धियां, एक अपेक्षा / लालकृष्ण आडवाणी

सन् 1992 में, प्रसिध्द अमेरिकी राजनीतिक विज्ञानी फ्रांसिस फ्युकुयमा ने एक पुस्तक लिखी थी ”दि एण्ड ऑफ हिस्ट्री एण्ड दि लास्ट मैंन”। फ्युकुयमा का तर्क था कि नब्बे के दशक के अंत में दुनियाभर में उदार लोकतंत्रों का प्रसार मानवता के सामाजिक-आर्थिक मूल्यांकन का अंतिम बिन्दु है। मुख्य रुप से वह कम्युनिज्म के पतन का संदर्भ दे रहे थे। इसे इतिहास का अंत कहना शायद अतिश्याक्ति हो। लेकिन 1989 में बर्लिन दीवार का ढहना निस्संदेह वैश्विक इतिहास में एक विलक्षण मोड़ था। इसने लोकतंत्रों के प्रभुत्व और अमेरिकी तथा सोवियत ब्लॉकों के बीच चल रहे शीत युध्द में वाशिंगटन की विजय को रेखांकित किया।

1989 भारत के राजनीतिक इतिहास का भी एक निर्णायक मोड़ रहा। इस वर्ष के लोकसभाई चुनावों में भाजपा ने एक लम्बी छलांग लगाते हुए दयनीय दो सीटों 1984 से में 86 सीटों 1989 का सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया। भाजपा राष्ट्रीय राजनीति पर कांग्रेस पार्टी के एकाधिकार को चुनौती देने वाले मुख्य दल के रुप में उभरी।

अगले दशक में भाजपा 1996 तक, तेजी से बढ़ती रही और कांग्रेस पार्टी सिकुड़ती गई, जब भाजपा लोक सभा में सर्वाधिक बड़े दल के रुप में उभरी, और 1998-1999 में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने केंद्र सरकार का पूर्ण नियंत्रण संभाल लिया; और इसने 6 वर्षों तक देश को एक स्थिर, अच्छी सरकार और विभिन्न क्षेत्रों में अर्थपूर्ण प्रगति करने वाली सरकार दी। तब से, जब भी कोई मुझसे पूछता है: राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा के मुख्य योगदान को आप कैसे निरुपित करेंगें; तो सदैव मेरा उत्तर रहता है: भारत की एकदलीय प्रभुत्व वाली राजनीति को द्विध्रुवीय राजनीति में परिवर्तित करना।

मैं मानता हूं कि यह उपलब्धि न केवल भाजपा अपितु कांग्रेस और निस्संदेह देश तथा इसके लोकतंत्र के लिए वरदान सिध्द हुई है दुर्भाग्य से कांग्रेस पार्टी इसे इस रुप में नहीं लेती, भाजपा को एक मुख्य विपक्ष मानकर जिसके साथ सतत् सवांद करना शासन के लिए लाभकारी हो सकता है के बजाय इसे एक शत्रु के रुप में मानती है जिसे हटाना और किसी भी कीमत पर मिटाना उसका लक्ष्य है।

प्रणव मुकर्जी अपवाद थे। नेता लोकसभा के रुप में यूपीए के अधिकांश कार्यकाल में उन्होंने मुख्य विपक्ष के नेतृत्व से निरंतर संवाद बनाए रखा। अत: जब हाल ही में कोयला सम्बन्धी सीएजी रिपोर्ट पर कांग्रेस पार्टी ने सीएजी पर गैर-जिम्मेदार और निंदात्मक टिप्पणियां की तो, हमने उनसे मिलने का फैसला किया तथा उनसे अनुरोध किया कि वे अपने पूर्ववर्ती सहयोगियों को कुछ सही सलाह दें।

श्री एम. हिदायतुल्ला द्वारा सम्पादित दो खण्डों वाले कांस्टीटयूशल लॉ ऑफ इण्डिया में मुझे 1953 में डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा संसद में दिए गए भाषण को पढ़ने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने न केवल नियंत्रक और महालेखाकार को ”भारत के संविधान में संभवतया सर्वाधिक महत्वपूर्ण अधिकारी” वर्णित किया है अपितु इस पर भी खेद प्रकट किया है कि उन्होंने उसे अपना दायित्व ढंग से निभाने के लिए पर्याप्त अधिकार नहीं दिए हैं।

डा. अम्बेडकर कहते हैं:

”यदि इस अधिकारी को अपनी डयूटी निभानी हो-और उनकी डयूटी, मैं मानता हूं कि न्यायपालिका से भी किसी भी हालत में कम नहीं है, वह भी न्यायपालिका की तरह निश्चित रुप से स्वतंत्र होना चाहिए। लेकिन, सर्वोत्तम न्यायलय सम्बन्धी अनुच्छेदों और महालेखाकार सम्बन्धी अनुच्छेदों की तुलना करें, तो मैं यही कह सकता हूं कि हमने उसे वैसी स्वतंत्रता नहीं दी है जैसी न्यायपालिका को दी है, यद्यपि मैं व्यक्तिगत रुप से महसूस करता हूं कि उसे न्यायपालिका की तुलना में ज्यादा स्वतंत्रता देने की जरुरत है।”

***

जब मैं विगत् साठ वर्षों के अपने राजनीतिक जीवन पद दृष्टि डालता हूं और यह अनुमान लगाने का प्रयास करता हूं कि जनसंघ और भाजपा की भारतीय राजनीति को दूसरी उपलब्धि क्या रही, तो मैं कह सकता हूं कि त्रासद आपातकाल के विरुध्द लड़ने और लोकनायक जयप्रकाश का सहयोग करना। इस संदर्भ में भाजपा की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही।

देश की राजनीतिक आज एक ऐसे बिन्दु पर पहुंची है जहां ‘कोलगेट‘ के मुद्दे को एनडीए ने संसद में सशक्त ढंग से उठाया और अब सर्वोच्च न्यायलय ने इस पर गंभीर रुख लिया है।

‘कोलगेट‘ एक ऐसा घोटला है, जिसके बारे में सीएजी ने कहा है कि इससे सरकार को 1.86 लाख करोड़ का नुक्सान हुआ है। यह तथ्य है कि सीएजी ने जिस अवधि के कोयला मंत्रालय की समीक्षा की है उस काल में यह मंत्रालय प्रधानमंत्री के पास था और जिसके चलते 2जी और 2008 के कॉमनवेल्थ घोटाले से शुरु हुई घोटालों की श्रृंखला अपनी अति पर पहुंची है।

***

जिस दिन सर्वोच्च न्यायलय ने इस ‘कोलगेट‘ घोटाले से सम्बन्धित छ: मुख्य सवाल सरकार से पूछे हैं, उसी दिन सरकार ने मल्टीब्रांड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सम्बन्धी निर्णय घोषित किया-इसे कुछ क्षेत्रों में भ्रष्टाचार से सुधारों पर ध्यान केंद्रित करने के हताशा भरे प्रयास के रुप में लिया गया। यदि वास्तव में सरकार ऐसा सोचती है तो यह उसकी गंभर गलती होगी। न्यायपालिका, सीएजी और संसद में विपक्ष ने मीडिया के साथ जुटकर यह सुनिश्चित कर दिया है कि भ्रष्टाचार का मुद्दा आगामी लोकसभाई चुनावों तक लोगों के दिमाग में बना रहेगा। खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का मुद्दा वास्तव में यूपीए के लिए हराकरी के सिवाय और कुछ सिध्द नहीं होगा।

मैं गंभीरता से आशा करता हूं कि जिस प्रकार 1977 के चुनाव परिणामों ने यह सुनिश्चित कर दिया कि इसके बाद कोई भी सरकार अनुच्छेद 352 के आपातकाल प्रावधान का हल्के दुरुपयोग के बारे में सोचेगी भी नहीं, उसी प्रकार आने वाले विधानसभाई और लोकसभाई चुनाव भी राजनीतिज्ञों का इसका अहसास कराएंगे कि यदि मतदाता उनके हाथों को भ्रष्टाचार से सना देखेगा तो उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

अपने पूर्ववर्ती एक ब्लॉग में मैंने कहा था कि कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि आने वाले लोकसभाई चुनावों में कांग्रेस पार्टी का आंकड़ा मात्र दो अंकों में सिमट जाए और इससे सबसे ज्यादा फायदे में भाजपा रहेगी। यदि और जब भी ऐसा होता है तो भाजपा इसे अपनी तीसरी उपलब्धि का दावा कर सकती है: एक भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहला कदम।

2 COMMENTS

  1. अडवाणी जी का आलेख एक महत्त्वपूर्ण बिंदु पर मौन है. जन संघ ya भाजपा के ubhar में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद एक महत्वपूर्ण कारक था.लेकिन १९९६ के बाद से भाजपा समझौतों के चक्कर में पडकर अपनी पहचान कमजोर की है. देश इस बात की प्रतीक्षा कर रहा है की नरेन्द्र मोदी जैसा नेता आगे आकर देश का नेतृत्व संभाल ले.

  2. मैं समझता हूँ की माननीय अडवानी जी की फ्रांसिस फ्युकुयमा के अवधारणा से भारतीय जनता पार्टी के भहूत या तात्कालिक भविष्या का जोड़ना अतार्किक है
    फ्युकुयमा ने स्वयं इस्लामिक उग्रवाद को हलके लिया था जिसे स्वयम बाद में उन्होंने स्वीकार भी किया और वह एक अलग चिंतन का विषय है
    गोर्वाचोव का उदय निश्चय ही 1989 में बर्लिन दीवार का ढहने का कारन बना पर यहीं वाशिंगटन जीत कर हार गया क्योंकि आयातित राष्ट्रवाद के महलों पर खड़े उसके सिद्धांतों को जर्मन राष्ट्रवाद ने दत्ता बता दिया था वल्कि इसके पहले यह उक्रेनी और बल्ल्तिक राष्टों के सन्दर्भ में हो चुका था और जबर्दाती बनाई बधाई राष्ट्रीयता टूट गयी सोवियत संघ के रूप में – ध्यान रहे की अमेरिका ब्रिटेन के साथ उसकी साझीदारी द्वितीय विश्व ख़त्म होने तक थी जबकि एक और छद्म मार्क्सवादी स्टालिन था जो पूंजीवादियों के घड़े में ही रहा -पहले जेर्मनी के साथ फिर अन्य मित्र राष्ट्रों के साथ – यदि वह सत्य में भी मार्क्सवादी था तो भी पूंजीवादी अवधारणा का एक बाई प्रोडक्ट इसे मानिये
    भारत की राजनीती का उससे कुछ भी लेना देना नहीं है
    बीजेपी राजनीती की जिस धारा का प्रतिनिधित्व करती है वह मुस्लिम आक्रान्त से हज़ार वर्षों के पीड़ितों का इतिहास है जिसे डॉ. हेडगेवार ने पहचाना था जिसे आप इस्लामिक आतंकवाद आज कहते हैं
    मंदिर का कभी टूटना या इसे बनाने के प्रयत्न में बीजेपी उठी और लोग इसमें समझ नाहे एपये की यह बीजेपी है या जनसंघ

    1989 भारत के राजनीतिक इतिहास का भी एक निर्णायक मोड़ रहा। इस वर्ष के लोकसभाई चुनावों में भाजपा ने एक लम्बी छलांग लगाते हुए दयनीय दो सीटों 1984 से में 86 सीटों 1989 का सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया। भाजपा राष्ट्रीय राजनीति पर कांग्रेस पार्टी के एकाधिकार को चुनौती देने वाले मुख्य दल के रुप में उभरी।
    अडवानीजी मेरे चाचाजी के सहकर्मी रहे हैं , मेरी उनसे प्रार्थना है की वे कांग्रेस के पतन को भी इससे नहीं जोड़ें वह तो १९६७-६९ में ही गिर चुकी थी
    भ्रष्टाचार के नाम पर शुरू हुवे १९७४ के आन्दोलन को राजनीतिक रूप देने से आपातकाल और इंदिरा का जाना तो हुआ पर वह इसलिए आ गयी की मूल प्रश्न अनुत्तरित थे – चाहे वह उन धाराओं का हो जिनका अप्रतिनिधि बीजेपी हो चुकी थी अपने झंडे और विचार का रूप बदल कर पर दूसरे दलों को विश्वास नहीं हुआ और संघ के नाम पर उलझ कर देश का एक युग बर्बाद हो गया जिसके लिए समाजवादी से कम भाजपाई दोषी नहीं थे
    जब हिंद्दो हितों की बात आपको नहीं करनी थी तो किसी पार्टी में रहते क्या अंतर था ?
    या कांग्रेस से ही समझौता कर स्थाई सरकार देने लगें(जैसा लोर्ड पौल का भी सुझाव था- वैसे शायद मैंने सबसे पहले वैसा ब्लॉग पर लिखा था , उन्हें बाद में टी वी पर बोलते सुनता पाया)
    भाजपा 1996 तक बढ़ने के कारण कांग्रेस पार्टी नहीं सिकुड़ती गई, कांग्रेस पार्टी सिकुड़न के कारण भाजपा लोकसभा में सर्वाधिक बड़े दल के रुप में उभरी
    और 1998-1999 में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने केंद्र सरकार का पूर्ण नियंत्रण संभाल लिया जिसका भाजपा की नीतियों से कम और कांग्रेस की नीतियों से अधिक मतलब था , वाजपयी जी भी अंगरेजी बोलते देखे जाने लगे (और मुलायम सिंह? हिन्दी ); और इसीप्रकार अन्य क्षेत्रों
    इसने 6 वर्षों तक देश को एक स्थिर, अच्छी सरकार और विभिन्न क्षेत्रों में अर्थपूर्ण प्रगति करने वाली सरकार दी पर वह टूटी क्यों ?
    मैं नहीं समझता की सोनिया के चलते वह हुआ?
    देश के बड़े -बड़े बेडौल प्रान्तों ने , प्रांतीय आधार पर मत के द्वारा खेल को बनाया और बिगाड़ा- माय गठजोड़ ने भ्हार्ट की राजनीती की चूल हिला दी यद्यपि इसके लिए एक हद तक नानाजी नीतियां भी दोषी थीं ।
    उस समय बहुजन हिन्दुओं के बीच आपसी कोई बड़ा गठबंधन क्यों नहीं बनाया(जिसे बाद में मया ने बनाया जिसके बारे में भी मैंने ही शयद पहले बिहार के सन्दर्भ में कंही लिखा था २००५ जनवरी में की ब्रह्मण-अति पिछड़ा या ब्रह्म-हरिजान का गठजोड़ बनावें पर ब्राह्मण को बीजेपी ने दोयम दृष्टि से देखना शुरू कर अपनी हर को निमंत्रण दे दिया- मैं अपवादों की बात नहीं करता
    राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा के मुख्य योगदान को मैं कैसे निरुपित करूंगा – भारत की एकदलीय प्रभुत्व वाली राजनीति के कोंग्रेस चेहरे को अपनाना
    यह द्विध्रुवीय राजनीति में परिवर्तित करना नहीं है भले ही बीजेपी मुख्य विपक्षी है यह उन तत्वोंको नहीं दिखलाती जिसके लिए आप जैसे अनेक महामना ने अपना जीवन लगा दिया जिस पर हम जैसे अनेक बच्चों ने बिना सोचे समझे अनुकरण किया

    मैं मानता हूं कि यह उपलब्धि नहीं है और यह कांग्रेसि मनोवृत्ति के लोगों के लिए के लिए वरदान हुई है जिससे देश तथा इसके लोकतंत्र के लिए वरदान सिध्द हुई है का कुछ लेना देना नहीं है
    भाजपा ने कभी भी सिद्धांतों के रूप में मुख्य विपक्ष का रोल किया अही नहीं – कभी वाम करता रहा तो अभी तृणमूल
    जो कोंग्रेस स्वयम नष्ट हो चुकी है उसकी ईमारत संघ के कार्यकर्ताओं की नीव पर उठाना कुछ को मंत्री बना सकती है पर दूरगामी लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकती ।

    मैं नहीं समझ पाया क्यों आपको प्रणव मुकर्जी पसंद आये ,यदि आये तो उनका विरोध क्यों किया? ।
    यह सर्व ज्ञात है है की वे छाया नेता लोकसभा में थे , उनके या छाया परधन मंत्री से भी संवाद का कोई अर्थ नहीं
    सीएजी पर गैर-जिम्मेदार और निंदात्मक टिप्पणियां की तो, हमने उनसे मिलने का फैसला औपचारिक मात्र है जो स्वयम प्रतिनियुक्त हो उसके किसी को सलाह का अर्थ नहीं है न ही इसकी अपेक्षा ।

    यदि आपने महालेखाकार को ज्यादा ज्यादा स्वतंत्रता देने की जरुरत उचित समझी तो इसके लिए जब सत्ता में थे कदम क्यों नहीं uthaye
    ** जनसंघ और भाजपा की भारतीय राजनीति को दूसरी उपलब्धि त्रासद आपातकाल के विरुध्द लड़ने और लोकनायक जयप्रकाश का सहयोग के संदर्भ में भाजपा की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही पर पर इसका फल क्या निकला . वैसे भी इसमें संघ का बड़ी भूमिका थी जनसंघ और भाजपा की नहीं,
    ‘कोलगेट‘ ,मल्टीब्रांड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सम्बन्धी भ्रष्टाचार का मुद्दा आगामी लोकसभाई चुनावों तक लोगों के दिमाग में बना रहेगा पर क्या मतदाता को बीजेपी इतने ईमानदार उम्मेदवार दे पायेगी की वह उन्हें चुने? क्या वह अपना परिशोधन करने के लिए तैयार है तो अभी से करे २०१४ के लिए प्रतीक्षा नहीं करे.
    आपने जो लिखा आने वाले लोकसभाई चुनावों में कांग्रेस पार्टी का आंकड़ा मात्र दो अंकों में सिमट जाए वह ठीक है पर इसका अर्थ यह नहीं लगायें की इससे सबसे ज्यादा फायदे में भाजपा रहेगी। किसी की कमी का मकरध्वज लेकर जीने की अपेक्षा अच्छा है मर जाना और पुरानी नीवों पर नया निर्माण करना और यदि एक आदर्श पार्टी भाजपा बन सके तभी इसे अपनी तीसरी उपलब्धि का दावा कर सकती है तभी वह एक भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहला कदम उठा सकती है जबकी अ पने भीतर घुसे कीड़ों का विरेचन करने की हिम्मत कर सके- चाहे वे कीड़े आर्थिक भ्रष्ट के हों वा मूल आदर्शों से अलग आयातित कृमियों के । याद रखें की आपके अधिकाँश कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता राष्ट्र से है आपके दल से नहीं यदि दल ‘राष्ट्र’ को समझने में अपनी नयी बहुरंगी व्याख्या दे जो अतार्किक भी है .

Leave a Reply to anil gupta Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here