प्रेम का अनोखा मर्म

0
222

गोकुल का नंदकिशोर तेरो दीवानो भयो
रम्य-रमणीक रूप साँवरे को मोह गयो।
पढ़ रहे अब यह नैन नैनों की मूक भाषा
प्रेम ने तिहारे बदल दी प्रीत की परिभाषा।

 ब्रज के कान्हा संग है बरसाने की छोरी 
 अमर प्रेम का प्रतिरूप यह युगल जोड़ी। 
 भूलीं सबकुछ कृष्ण-प्रेम में राधा किशोरी 
 प्रेम के इस रूप ने प्रेम की परिपाटी तोड़ी। 

 प्रेम नहीं जानता प्रेमी को खुद से बाँधना 
 यह तो है जीवन की महान तप-साधना। 
 नहीं बना प्रणय राधा का कृष्ण की बाधा 
 अनुराग को अपने गहन समर्पण से साधा। 

 तुमसे ही संभव थी ऐसी प्रीत हे राधा !
 कृष्ण-जीवन तुम बिन है अधूरा-आधा। 
 जगत को दिया प्रेम का अनोखा मर्म 
 कर्तव्य-राह को चुना जीवन का धर्म। 

 जीवन भर सहा प्रियतम का वियोग 
 संभव नहीं सबके लिए यह कठिन योग। 
 श्रध्देय है आपका यह पवित्र प्रणय 
 करबद्ध हो कर रहे आपको विनय। 

 लक्ष्मी अग्रवाल
Previous articleछलावा 
Next articleयह फैसला देश के लिए नजीर बनेगा
दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक, हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा तथा एम.ए. हिंदी करने के बाद महामेधा, आज समाज जैसे समाचार पत्रों व डायमंड मैगज़ीन्स की पत्रिका 'साधना पथ' तथा प्रभात प्रकाशन में कुछ समय कार्य किया। वर्तमान में स्वतंत्र लेखिका एवं कवयित्री के रूप में सामाजिक मुद्दों विशेषकर स्त्री संबंधी विषयों के लेखन में समर्पित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,687 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress