दिन का गांव

वैसे तो गांव का हर वक्त नीरस ही होता है,
पर दिन का गांव कुछ ज्यादा ही बेरंग होता ,
कोई उम्मीद न बचती और न ही कोई निश्छल हँसी रहती है दिन के गांव में,
गांव के लड़के, गांव का दूध
गांव की फसल,गांव की सुंदरता,
सब तो दिन में शहर चले जाते हैं,
शहरों की शान और मेयार बढ़ाने,
दिन के गाँव में राह तकने के अलावा बचता ही क्या है?
दिन का गांव सब कुछ उम्मीद के साथ शहर भेजकर,
अपनी उम्मीदों की वापसी की राह तकता रहता है ,
कि सांझ ढले शहर से जो आएंगे ,
वो उनके हिस्से की खुशियां और सपने भी लेकर आएंगे,
गांव अपनी सँजोई हुई सबसे कीमती चीजें,
एक -एक कर शहरों में भेज देता है,
ताकि शहर से मिली हुई हर एक चीज,
फिर से वह सहेज कर रख सके,

गांव अगर शहर बनने की फिराक में है तो,
गांव को अपने हिस्से का गंवईपन छोड़ना ही होगा,
गांव को तब अपनानी होगी,
शहरों सी क्रूरता,मतलबीपन और बदहवासी भी,
और उसे छोड़ना होगी मानवता,
रिश्तों की मिठास और सामंजस्य,
गांव जानता है कि उसे भी देर-सबेर शहर बन जाना है,
तो फिर गांव ही गांव बन कर क्यों रहे ?
सदियों से गांव से जो कोई भी,
उम्मीदें और सपने लेकर शहर गया,
वह तभी तक गांव लौट –लौटकर आता रहा,
जब तक उसके सपने सच नहीं हुए,
जब सपने सच हो गए तो
गांव से शहर गया हुआ गांव, फिर लौटकर गांव नहीं आया,
क्योंकि गांव में देखे गए सपने ,
गांव में न जाने क्यों सच नहीं होते ?
गांव से सब कुछ जाता ही तो है,
गांव में रह जाती है सिर्फ बेबसी,
और अंतहीन दुखों की पोटली,
वैसे तो आजकल गाँव भी शहरों की तरह ही योजनाओं, इश्तहार और सरकारी कर्मचारियों से लबरेज हैं,
पर फिर भी न जाने क्यों गांव उदास रहा करता है ?
क्योंकि गांव रोशनी की चमक से शहर जैसा तो हो गया,
पर गांव के भीतर ही अब भी गांव और पुराना गांव दोनों बसता है।
-दिलीप कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here