ये देश को कहां ले जाना चाहते हैं !

0
192

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को यह भलीभांति समझ लेना चाहिए कि जिन मुद्दों के कारण कोई दल चुनाव में यदि अभूतपूर्व सफलता पाता है तो उन मुद्दों को स्वतः ही जनसामान्य के मुद्दों के रूप में मान्यता प्राप्त हो जाती हैं।
ऐसे में किसी जाति या संप्रदाय विशेष के तुष्टिकरण के लिए या फिर सरकार को परेशान करने के लिये संसद के कार्यकलापों में गतिरोध उत्पन्न करने से क्या लाभ ?
इस प्रकार के आचरण से संभव है कि उस जाति या संप्रदाय विशेष से कुछ लाभ मिल जाए, परंतु दूसरी ओर जिन मुद्दों के कारण पूर्व में जिन मतदाताओं ने मत नहीं दिया था उनसे तो भविष्य में भी कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।
भीड़ द्वारा पीट कर हत्या जैसे संवेदनशील मुद्दों पर राष्ट्रीय परिपेक्ष वाले राजनीतिक दलों को तो बहुत ही सोचसमझ कर ही कोई बयान या कदम उठाना चाहिये, विशेषकर कांग्रेस जैसे राष्ट्रिय दलों को।
क्या विगत दिनों में काश्मीर में डीएसपी की हत्या, केरल में संघ और उससे जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों की तमाम हत्याएं और दिल्ली और उत्तरप्रदेश के अनेक शहरों में हुई हत्याओं को लिचिंग की संज्ञा नहीं दी जायेगी ? यही नहीं स्वतंत्र भारत के इतिहास में 84 के दंगों तो लिचिंग का सबसे बड़ा और घिनौना काण्ड माना जाना चाहिए और उस समय केंद्र और राज्यों में कांग्रेस का ही तो शासन था। आज भी 84 के दंगों के अनेक मुकद्दमों में कांग्रेसी कार्यकर्त्ता और नेता फंसे हुए हैं।
राजनीतिक मुद्दों पर राजनीतिक दलों का विरोध तो समझ में आता है परंतु संवेदनशील मुद्दों पर किसी जाति, सम्प्रदाय या वर्ग विशेष को भड़का कर देश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की निरंतर प्रयासों से यह वर्तमान विपक्षी दल क्या हासिल करना चाहते हैं।
इन तमाम दलों को यह समझना चाहिए कि तुष्टिकरण का रिएक्शन सदैव ही ध्रुवीकरण होता है और 2014 से सारा देश यह देख भी रहा है। इस सार्वभौमिक फॉर्मूले में निकट भविष्य में कोई बदलाव होता दीखता भी नहीं है। ऐसे में हर मुद्दे पर नकारात्मक रवैया निभाने वाले विपक्षी दल किस बिना पर संसद से लेकर सड़क तक सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने में लगे हुए हैं ये आमजन की समझ से परे है।
वैसे भी जिन जातियों और सम्प्रदायों को अपना वोटटैंक समझ कर भड़काऊ और नकारात्मक राजनीति का खेल खेल जा रहा है, उसके विषय में भी इस दलों को समझ लेना चाहिए कि उस टैंक में भी अनेक छिद्र हो चुके हैं। उनके मतदाता जिन पर कभी इन दलों का एकाधिकार हुआ करता था अब छिटक चुके हैं। जाति और संप्रदाय विशेष के मतदाताओं में बिखराव और भाजपा की और झुकाव की प्रक्रिया निरंतर चल रही है। 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनावी नतीजों पर यदि गौर करें तो सब कुछ स्पष्ट हो जाता है।

देश की राजनीति के विश्लेषकों और प्रबुद्ध जनों को तो कांग्रेस की स्थिति और सोच बहुत ही सोचनीय दिखती है। कांग्रेस एक राष्ट्रिय दल है, उसका अपना एक लंबा राजनीतिक इतिहास और अनुभव भी है। ऐसे में उससे उसके राष्ट्रिय दृष्टिकोण रखने की उम्मीद भी रखना लाजमी है। परंतु क्षेत्रीय और संकुचित सोच रखनेवाले क्षेत्रीय दलों और उसके क्षत्रपों से गलबहियां डाल प्रेम की पींगे झूलना किसी भी राष्ट्रिय सोच वाले बुद्धिजीवी के गले नहीं उतर रही। ये क्षेत्रीय दल अमरबेल की भांति कांग्रेस जैसे बटवृक्ष को कहीं का नहीं छोड़ेंगी। साम्प्रदायिक शक्तियों के विरोध के नाम पर भरष्टाचारी और देशविरोधी ताकतों का जमावड़ा एक और जहां देश का अहित करेगा वहीं कांग्रेस के राजनीतिक भविष्य को बहुत बड़ी और अपूर्णीय क्षति पहुंचाते हुए उस दयनीय स्थित पर पहुंचा देगा जहाँ से उठ सकना इसके लिये असंभव होगा।

Previous articleजानिए कुछ विशेष जानकारियां इन नागपंचमी (27 /28  जुलाई 2017 ) पर–
Next articleएक पहलवान और 25 मरीज
विनायक शर्मा
संपादक, साप्ताहिक " अमर ज्वाला " परिचय : लेखन का शौक बचपन से ही था. बचपन से ही बहुत से समाचार पत्रों और पाक्षिक और मासिक पत्रिकाओं में लेख व कवितायेँ आदि प्रकाशित होते रहते थे. दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षा के दौरान युववाणी और दूरदर्शन आदि के विभिन्न कार्यक्रमों और परिचर्चाओं में भाग लेने व बहुत कुछ सीखने का सुअवसर प्राप्त हुआ. विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता और लेखन कार्यों के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर के अनेक सामाजिक संगठनों में पदभार संभाल रहे हैं. वर्तमान में मंडी, हिमाचल प्रदेश से प्रकाशित होने वाले एक साप्ताहिक समाचार पत्र में संपादक का कार्यभार. ३० नवम्बर २०११ को हुए हिमाचल में रेणुका और नालागढ़ के उपचुनाव के नतीजों का स्पष्ट पूर्वानुमान १ दिसंबर को अपने सम्पादकीय में करने वाले हिमाचल के अकेले पत्रकार.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here