तीरथ सिंह रावत के बयान पर आखिर इतना बवाल क्यों ?


संस्कार और सलवार-कमीज का गहरा नाता है. हमारे यहां लड़कियों की तमीज और तहजीब उनके कपड़ों से ही मापी जाती है। अगर किसी लड़की ने सलवार-कमीज पहन रखी है तो वो एक गुणी और सती-सावित्री लड़की होती है। हमारे देश में नेताओं और टॉप रैंक के ऑफिसर्स से लेकर सड़क पर खडे़ आम नागरिक की भी लड़कियों को यही सीख दी जाती है। इसी लिस्ट में अब उत्तराखंड के नए नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी आ गए हैं । लेकिन हमारे देश की अधिकतर लड़किया अपने बुद्धि विवेक का प्रयोग न करते हुए मुख्यमंत्री के बयान का विरोध करने लगी। अगर मुख्यमंत्री की बात को गौर किया जाए तो हो सकता है भारत की अधिकांश जनता उनसे सहमत होती ।
 बहुत सारी लड़कियां फटे जींस पहनकर फोटो पोस्ट कर रही हैं और विरोध कर रही हैं । वे लड़कियां उन घरो की हैं जो देर रात तक पब से लौटती हैं! वाचमैन गेट खोलता है़, बॉयफ्रेंड को हग करती हैं और अपने कमरे मे जाकर सो जाती हैं । माँ बाप को यह भी नहीं पता की उनकी बेटी कब घर लौटी । वे लड़कियां फटी जींस पहने या फटा टॉप, कोई फर्क नहीं पड़ता!
लेकिन इन्ही फटी जींस वाली लडकियो की नकल उतारकर जब मध्यमवर्गीय लड़कियां आधुनिक बनने की कोशिश करती हैं तो माँ बाप का सिर झुक जाता है! कौन ऐसा माँ बाप होगा जो अपनी लड़की का अंग प्रदर्शन देखकर खुश होता होगा?
हर धर्म में कपड़े पहनने का सलीका बताया गया है। आज विपक्ष के जो नेता राजनीति के लिए सीएम का विरोध कर रहें हैं, वे पहले अपनी बेटी का उसी फटी जींस में फोटो सोशल मीडीया पर डाले फिर विरोध जताए!
रावत का विरोध सिर्फ इसलिए नहीं होना चाहिए की वे भाजपा के हैं । उन्होने सच ही कहा एनजीओ चलाकर बच्चों के बीच जाने वाली फटी जींस की लड़की कौन सा संस्कार देगी बच्चों को! यह बच्चे पब वालो, बार वालो , फटे संस्कार वालो के बच्चे नहीं हैं बल्कि यह बच्चे मध्यमवर्गीय और निम्नवर्गीय हैं । जो लोग रावत का विरोध कर रहे हैं क्या वे अपनी बेटी को इतनी आजादी देने के पक्ष मे हैं?

नियति मिश्रा
माॅडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

15,477 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress