लौट कर आयूंगा कूच से क्यों डरूं

1
205
अतुल गौड
अटल थे तो कहाँ जायेंगे यहीं तो है आप उन्हें जहाँ पाएंगे अटल जी जैसी शक्शियतें कभी मरा नहीं करती ये बात और है की मौत से उनकी ठनी थी एवो प्रकर्ति का नियम है उसे हर हाल में सूरते अंजाम होना ही था हुआ भी वही जो होना था रार नहीं ठानने और हार नहीं मानने के लिए जाने जाने वाले अटल जी तो काल के कपाल पर लिखते मिटाते गीत नए गाते रहने वाले दिलखुश मिजाज थे वो कल थे आज थे प्रेरणा थे समर्पण थे ह्रदय स्पर्शी थे अटल जी की मौत से माना ठनी थी पर कहीं ज्यादा जिन्दगी से उनकी बनी थी एवो कवि थे नेता थे दिलों में राज करते थे वक्ता ऐसे की मनो रस्सी से श्रोता को बांध दे बात कह देने की कला ऐसी की किसी को पानी  पानी कर दे नेतृतव ऐसा की सबको झुकने पर मजबूर कर दे कोई एक विधा नहीं थी उनकी खासियत हर विधा में वो बहुत ख़ास थे अटल ने गुलाम भारत भी देखा अंग्रेजों का असहयोग भी किया गांधी के अनुयायी भी अटल थे हर परस्थिति में डटे थे वो पत्रकार थे तब भी अडिग निर्भीक और अटल ही थे वो नेता थे यकीनन बेबाक और दो टूक थे ये वही थे अटल थे प्रधान मंत्री थे तो भी अटल थे परमाणु भी अटल थे तो कारगिल में भी वो अटल थे आज जो देश ग़मगीन है यूँही नहीं रोता कोई ये वही अटल है जो दिलों में बसे हैं संसद में शेर की तरह दहाड़ने वाले इस अटल का समूचा विपक्ष कायल था खुद नेहरु ने तो उनके उज्वल भविष्य की जैसे कामना की थी प्रधान मंत्री बनने की खुली दुआ दी थी इस शेर ने ज़िदगी से हर रोज़ दो हाथ भी अटलता से किये और मौत से बखूबी ठान कर अटल शान से जिए थे और देखिये इसी अटल की मौत का वाकया जरा करीब से क्योंकि अटल के सिवा किसी दुसरे को ऐसी मौत भी  नसीब नहीं होती याद है न उन्ही ने कहा था की मै जी भर जिया और मै मन से मरुँ एए तो देखिये कुदरत भी जैसे उनके आधीन थी या यूँ कहूँ की वो भी अटल की कायल थी स जिस बीजेपी को शीर्ष पर लाने के लिए वो जी जान से जुटे थे आज देखो न वही बीजेपी सिरमौर है आधे से ज्यादा प्रदेशों सहित केंद्र में उस ही की सरकार है देश का शीर्ष पद भी उसी के पास है यही अटल जी की आस थी यही मन से मरने की उनकी बात थी एक ऐसा नेता ऐसा व्यक्तित्व जिसके उल्लेख में शब्दों का टोटा है न जाने कितने हैं जो मन ही मन रोते हैं कुछ  तो वो भी हैं जो पहले चल कर उनके आ जाने की बाट भी जोहते हैं बहुत कम लोग जानते होंगे इसलिए यहाँ बता दूँ की मशहूर गीत कार नीरज जी और अटल जी एक अभिन्न मित्र थे दोनों एक साथ पड़े थे तो दोनों कवी थे नीरज जी ज्योतिष के भी जानकार थे और उनका कयास था की हमारी मौत के बीच ज्यादा फासला नहीं होगा नीरज ने कहा था  की आगे मै रहूँगा तो सिर्फ 30 दिनों में ही अटल तू भी मेरे करीब होगा और देखिये कुदरत का अजूबा की  २९ वे दिन अटल ने दुनिया को अलविदा कहकर नीरज से मुलाकात कर ली कोई एक नयी कविता जरूर होगी  जो इन दोनों ने फिर नयी रच ली होगी  अटल जी सर्व धर्म  संभाव के पक्षधर थे गंगा जमुना संस्कृति के पथ पदर्शक थे तारीख गवाह रहेगी की भारत की प्रगति के लिए पल पल हर पल जीने वाले अटल जी १५ अगस्त को तिरंगे को फैरते देख सलाम कर  १६ अगस्त को दुनिया छोड़ चले गवाह रहेंगे ये देश दुनिया वाले जो उनकी राह में फूलों की बरसात करते रहे गवाह रहेंगे ये सूरज चाँद सितारे जिहोने अटल को सबसे करीब से देखा है ये वही तो है जिनकी मौजूदगी में अटल ने प्रभु ये दुआ मांगी और कहा की हे प्रभु मुझे इतनी ऊँचाई कभी मत देना गैरों को गले न लगा सकूँ इतनी रुखाई कभी मत देना स देखो ये अटल ही हैं और यह अटल यात्रा है इसमें अटल का दर्द है एकता का मन्त्र है की बट गए शहीद गीत कट गए कलेजे में कतार दड गयी दूध में दरार पड गयी पर मित्रो अटल सन्देश तो सिर्फ यही है की निज हाथों में हस्ते हस्ते आग लगा कर जलना होगा कदम मिला कर चलना होगा एकदम मिला कर  चलना होगा एएएसाहित्य जगत को अटल ने जो कुछ दिया अद्भुत दिया और शायद मौत की आखों में झांक कर कविता लिखने वाले वो इकलोते कवी थे उन्होंने अपनी कविता के जरिये बापू से क्षमा मागी तो जय प्रकाश को राजनैतिक विरासत आगे बढाने का भरोसा भी दिया जब सुब कुछ उन्होंने कविता के जरिये ही कहा है जो आज खरा है सिद्ध है तो यकीनन ये भी सत्य होगा की रार नहीं ठानुगा हार नहीं मानुगा काल के कपाल पर लिखता हूँ मिटाता हूँ गीत नए गाता हूँ मैं जी भर जिया  एमन से मरुँ लौट कर आऊंगा एकुच से क्यूँ डरूं भले ही मौत से इस बार तुम्हारी ठनी हो अटल जी पर भारत रत्न हो तुम तुम्हे लौट कर फिर आना होगा भारत भी ऋणी है तुम्हारा उसे हर जन्म में तुम्हारा इन्तजार होगा तुम्हारा इन्तजार होगा.

1 COMMENT

  1. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन की सूचना से स्तब्ध मैं केवल अतीत में खो अपने को कभी दिल्ली-स्थित करोल बाग़ में पत्थर वाले कुएँ के चौक पर अन्य बच्चों के साथ वाजपेयी जी की भव्य प्रतिमा के सामने “जन संघ” कहे जाने पर “जिंदाबाद” की गूँज में खो जाते हुए देखता हूँ| भले ही नेहरु के मुख से उनके लिए होनी की भविष्यवाणी हुई होगी लेकिन तब के युवा वाजपेयी जी को संभवतः यह पता था कि ब्रिटिश-राज की तरह उनके कार्यवाहक प्रतिनिधि कांग्रेस अपने कांग्रेस-राज में भारतीय गरीब ओर असहाय जनसमूह के लिए कुछ नहीं कर पाएगी और इसी लिए अन्य अवसरवादी लोगों के विपरीत वे नेहरु की कांग्रेस से दूर रहे थे| तथाकथित स्वतंत्रता के बहुत पहले और तत्पश्चात छियासठ वर्षों में सदैव भारतीय गरीब व असहाय नागरिकों के कंधों पर बैठ उन्हें दलित, किसान, श्रमिक, और न जाने कितने अन्य दलों में बाँट कांग्रेस बिल्लियों में बंदर बनी रही है|

    श्री अतुल गौड़ जी ने बहुत सुन्दर गद्य कविता में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को स्वयं उनके “मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं” शब्दों में श्रद्धांजलि दे वर्तमान भारत के विकास उन्मुख भारतीय युवाओं के ह्रदय में सचमुच अपने प्रिय भारत हित फिर से लौटा उन्हें अमर बना दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here