वाह मियां …. वाह सरदार जान मोहम्मद खिलजी

0-MAN

एल आर गांधी

क्वेटा ,पकिस्तान के मियां जी ….. ४६ वर्षीय सरदार जान मोहम्मद खिलजी
तीन बीवियों से ३५ बच्चे पैदा कर अपने उद्देश्य की ओर अग्रसर हैं। उनका
उदेश्य १०० बच्चे बनाने का है। शीघ्र ही मियां जी चौथी बीवी लाने जा रहे
हैं ताकि अल्लाह के हुकम की तामील एक सच्चे मुसलमान की मानिंद पूरी हो
सके !
अल्लाह का शुक्र है कि उसने अपने ‘बन्दों ‘ को ९ माह में महज़ एक बच्चा
पैदा करने की कूवत बख्शी है ! वर्ना एक ‘शूकर’ डेज़ी ने तो ९ माह में २७
शूकरों को जन्म दे डाला ….. देखें ! मियांजी चार बीवियों और अल्लाह के
फज़ल से कब अपने १०० के अहद को पूरा कर पाते हैं। जैसे डेज़ी अपने सभी
नन्हें शूकरों को दूध नहीं पिला पाती वैसे ही मियां जी भी अपनी भारी भरकम
‘अल्लाह की सौगात ‘ के भरण पोषण में खुद को लाचार पाते हैं …. मियां जी
ने पकिस्तान की इस्लामिक सरकार से मदद की गुहार भी लगाई है। जो सरकार
पहले ही अमेरिका के रहमो-करम पर जी रही है , वह मियां जी की क्या मदद
करेगी ?
मियां जी ने २०१३ में एक प्रांतीय चुनाव भी लड़ा था ,और चुनाव चिन्ह था
उनका मस्तुरात क्रीड़ा स्थल आसन ,
‘डबल बैड ‘ महज़ ९८० वोट मिले और हार गए ….. ३५ का आंकड़ा सौ को पार करने
दो … देखें कौन माई का लाल चुनाव में उनके आगे ‘टिकता ‘ है।
मियां जी हैं ही पाक जैसे मुफलिस और नापाक मुल्क में … हमारे यहाँ होते
! मियां मुलायम ने कभी का मोहम्मद को ‘मालामाल’ कर दिया होता !

Previous articleअंधविश्वासों का घटाटोप
Next articleमेरे अस्तित्व का आलिंगन करती कुछ रेखाएँ !
एल. आर गान्धी
अर्से से पत्रकारिता से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में जुड़ा रहा हूँ … हिंदी व् पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है । सरकारी सेवा से अवकाश के बाद अनेक वेबसाईट्स के लिए विभिन्न विषयों पर ब्लॉग लेखन … मुख्यत व्यंग ,राजनीतिक ,समाजिक , धार्मिक व् पौराणिक . बेबाक ! … जो है सो है … सत्य -तथ्य से इतर कुछ भी नहीं .... अंतर्मन की आवाज़ को निर्भीक अभिव्यक्ति सत्य पर निजी विचारों और पारम्परिक सामाजिक कुंठाओं के लिए कोई स्थान नहीं .... उस सुदूर आकाश में उड़ रहे … बाज़ … की मानिंद जो एक निश्चित ऊंचाई पर बिना पंख हिलाए … उस बुलंदी पर है …स्थितप्रज्ञ … उतिष्ठकौन्तेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress