मैं उम्र की उस दहलीज पर हूँ

—विनय कुमार विनायक
मैं उम्र की उस दहलीज पर हूँ
जब चाह नहीं होती है नई दोस्ती करने की
किसी अमीर ओहदेदार के पास सटकर बैठने की
किसी पद पैसा प्रतिष्ठा वाले की खुशामद करने की!

बस इतनी सी चाहत है
कि बचपन का हमउम्र साथी सलामत हो
और उनके घुटने में इतनी जरूर ताकत हो
कि अपने घर छत की सीढ़ी चढ़ उतर कर
किसी राह चौराहे पार्क में प्रकट बेखटक हो!

ईश्वर से चाहत है
मेरे पुराने दोस्तों को लंबी उम्र बख़्श दें
ताकि अंतिम विदाई के क्षण में
चाहने वालों के साथ कुछ पुराने हमसफ़र
संगी साथी शख्सियत भी साथ हो
जो अनजान पथ पर प्रस्थान के पूर्व
हौसला अफजाई करे दिलासा देकर
कि तुम बढ़ाओ कुछ पग शरीर छोड़कर
डगर में अकेलापन की चिंता मत कर
मैं पीछे सें शीघ्र आ रहा लंबी डग भरकर!

मैं उम्र के उस पड़ाव पर हूँ
जब अंतर नहीं करना चाहता हूँ धूप छाँव में
देश भर घुमा पर रहने में अच्छा लगता गाँव में
मुझे ख्वाहिश नहीं है किसी से कराना खुशामद
अब लिखना पसंद नहीं लेखा जोखा खर्च आमद!

मैं इतना भर से आश्वस्त होना चाहता हूँ
कि मुझसे कोई शिकवा शिकायत नहीं करने लगे
कोई कोसने ना लगे कामयाबी में कमी के कारण
कोई ताना ना दे वैध अवैध मदद नहीं कर पाने की
कि मैंने ईमानदारी से जिया बेईमानी कभी नहीं की!

कोई हाल चाल पूछे या ना पूछे मुझे तनिक गम नहीं
पर इतने भर से मस्त हूँ जब साथ हो हमउम्र साथी!

मैं उम्र की उस दौर में हूँ
जब युवा जन से कुछ अपेक्षा नहीं करता हूँ
फिर भी अपनों की उपेक्षा का शिकार हो जाता हूँ
प्यार पाने का काबिल हूँ पर अपनों से दुत्कार पाता हूँ!

मैं उम्र की उस जद में हूँ
जब अपनों की बेरुखी बेहद दुखद लगता है
किसी अपनों के आसपास नहीं आने जाने से
किसी नजदीकी के हाय हेलो नहीं सुन पाने से
किसी नाते रिश्ते द्वारा अपनापन नहीं दिखाने से
जबकि आजीवन मैंने नहीं किया बहाने किसी से!

ऐसे में कोई खैर खबर पूँछें या ना पूँछें
कोई करे नहीं मुझसे जीवन की चर्चा वार्ता
फिर भी मेरी चाहत है सबका हो भला
किसी को मेरी वजह हो नहीं हानि हर्जा!

मैं उम्र की उस ढलान पर हूँ
जब नीचे ढलान पर उतर नहीं सकता
ऊँची चढ़ाई भी चढ़ नहीं सकता
किसी के लिए दालान भी नहीं बना सकता
किसी के बुलावे पर झट आवागमन नहीं करता
पर किसी स्वजन का मन भी म्लान नहीं करता!

फिर भी जाने ऐसा क्यों लगता है
कि इस उम्र में मैं सबके काम आ सकता हूँ
सबका काम बिना दाम आसान कर सकता हूँ
जीवन का खट्टा मीठा अनुभव सलाह दे सकता हूँ
मैं घृणा द्वेष जलन अहम वहम प्रतिस्पर्धा से परे हूँ
इसलिए परेशान जन को सुखद अहसास दे सकता हूँ!

मैं उम्र के उस मुकाम पर हूँ
कि मुझे लगता मैं सिर्फ दुआ-सलाम नहीं हूँ
कि मुझपर विश्वास करो आजमा कर तो देखो
कि मैं गिनती में पहली संख्या रामो जी राम हूँ
मैं जीवन का आखिरी पैगाम भी राम राम हूँ!
—विनय कुमार विनायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here