महत्वपूर्ण लेख विविधा

सभी मित्रों से एक महत्त्वपूर्ण अपील / विपिन किशोर सिन्‍हा

राजेश एक ३५ वर्षीय युवक है। उसके तीन बेटियां हैं। वह राजमिस्त्री का काम करता है। उसकी पत्नी कई घरों में झाड़ू-पोंछा का काम करती है। वह सपरिवार मेरी ही कालोनी में रहता है। गत वर्ष नवंबर में राजेश काम करते समय निर्माणाधीन दुमंजिले मकान की छत से गिर गया। सीने और घुटने में भयंकर चोटें आईं। ईश्वर की कृपा और त्वरित चिकित्सा मिलने के कारण उसकी जान तो बच गई, लेकिन घुटने का जटिल फ्रैक्चर जो एक विशेष प्रकृति का है, आज भी विद्यमान है। राजेश विकलांग हो गया है। घर में भूखमरी की स्थिति है। उसकी चिकित्सा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में चल रही है। अबतक लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं। डाक्टरों का कहना है कि घुटने का आपरेशन करना पड़ेगा। उसके बाद ९०% संभावना है कि वह ठीक हो जाएगा और अपना काम कर सकेगा। राजेश के पास एक फूटी कौड़ी भी नहीं है और आपरेशन का संभावित खर्च लगभग एक लाख रुपए है। डाक्टर ने मई में उसके आपरेशन का डेट दिया है।

मैंने, मेरे स्थानीय मित्रों और काशी की प्रतिष्ठित संस्था ‘संस्कृति शोध एवं प्रकाशन’ ने अब तक राजेश की चिकित्सा पर आए खर्च वहन किए हैं लेकिन अब धनाभाव हो गया है जिसके कारण उसके घुटने का आपरेशन नहीं हो पा रहा है। अत: सभी मित्रों से अनुरोध है कि राजेश को अपने पैरों पर खड़ा करने में सहयोग करें और इस पुण्य कार्य के लिए अधिकाधिक धनराशि ‘संस्कृति शोध एवं प्रकाशन, वाराणसी’ के नाम चेक या डीडी से भेजकर मानवता को अनुगृहीत करें।

–विपिन किशोर सिन्हा, महामनापुरी, वाराणसी, फोन नं. ९४१५२८५५७५

चेक या डीडी निम्न पते पर भेजें –

संस्कृति शोध एवं प्रकाशन,

विवेकानन्द मठ,

महामनापुरी,

पत्रालय – बी.एच.यू., वाराणसी – २२१००५