चारों तरफ हैं रास्ते, हर रास्ते पे मोड़ है !

3
186

CrossroadSignचारों तरफ हैं रास्ते, हर रास्ते पे मोड़ है !

तुही बता ये जिन्दगी, जाना तुझे किस ओर है !!

 

हर तरफ़ से आवाजें, कोलाहल और शोर है !

कुछ समझ आता नहीं, मंजिल मेरी किस ओर है !!

 

सब के सब बेकल यहाँ , सबके सपनों का जोड़ है !

किसके सपने तोड़ूँ मै, कैसा ये कठिन होड़ है !!

 

कैरियर के दौड़ में, भूषण कितने ही मोड़ है !

ठान लिया तूने अगर, मंजिल नहीं कोई दूर है !!

 

जिस तरफ भी चल पड़ो, रास्ता तेरा उसी ओर है !

मंजिले भी है वहीं तेरी, मुक्कमल जहाँ उसी ओर है !!

Previous articleगावस्कर की नियुक्ति समाधान नहीं!
Next article‘आप’ भ्रमित हैं, जनता नहीं
संत कोलम्बा कॉलेज (हजारीबाग) से स्नातक व जामिया मिलिया इस्लामिया (दिल्ली) से विधि स्नातक व चार वर्षों की लॉं प्रैक्टिस करने के बाद दिल्ली में पिछले 4 वर्षों से अपनी आईटी कंपनी (मनु इन्फो सोल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड) चला रहे हैं। कई सामाजिक संगठनो में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ ही राजनीति में भी सक्रिय हैं। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के यूथ विंग युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय आइ.टी प्रभारी हैं। लीगल इंडिया (www.legalindia.in) व प्रवक्ता॰कॉम (www.pravakta.com) के प्रबंध निदेशक हैं।

3 COMMENTS

  1. शब्द संकलन सार गर्भित है कवी की सार्थकता है की देश के लिए कुछ आदर्श युक्त करे ।
    यमुना,,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,008 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress