नारियल की खीर – दक्षिण भारतीय व्यंजन ; Coconut Kheer – South Indian recipe

सामग्री (Ingredients)

1 मीडियम आकार का कच्चा नारियल (1 medium size coconut)

1 लीटर फुल क्रीम दूध (1 lt full cream milk)

1 टेबल स्पून घी (1 tbs spoon ghee)

15-16 काजू (15-16 Cashew nut)

25-30 किसमिस (25-30 Kismis)

100 ग्राम चीनी (100gm sugar)

4-5 इलाइची (4-5 ilaichi)

4-5 बारीक कतरे हुये बादाम (4-5 finely chopped Almonds)

 

विधि – (process)

किसी बर्तन में दूध को उबालने के लिये रख दीजिये. नारियल को कद्दूकस कर लीजिये, कढाई में घी डालकर इस कद्दूकस किये नारियल को हल्के ब्राउन होने तक भून लीजिये. दूध में उबाल आने के बाद, भुना हुआ नारियल डालिये, दुबारा उबाल आने तक चमचे से लगातार चलाते हुये पकाइये. काजू और किसमिस भी डाल कर मिला दीजिये. खीर को गाढ़ा होने तक पकाइये, थोड़ी थोड़ी देर में चलाते रहिये ताकि खीर तले से लग कर जले नहीं. जब नारियल और दूध एकसार हो जायें तो आपकी नारियल की खीर बन चुकी है. गैस बन्द कर दीजिये, चीनी और इलाइची डाल कर मिला दीजिये.

 

परोसने का तरीका (process of serving) – नारियल की खीर (Coconut Kheer) तैयार है, इसे प्याले में निकालिये और पतले कतरे बादाम ऊपर से डाल कर सजाईये. इसे आप गरम या ठंडा दोनो तरह से परोस सकते हैं.

 

 

1 COMMENT

  1. अन्नपूर्णा जी,एक तो यह प्रचलित डिश नहीं है.इसी को थोड़ा गाढा करके नारियल की बर्फी बनाई जाती है,जो बंगाल,उड़ीसा और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में प्रचलित मिष्ठान है.दक्षिण भारत का इससे कोई लेना देना नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

12,752 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress