कम्युनिस्ट जनता के दोस्त हैं

-जगदीश्‍वर चतुर्वेदी

हमारे देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो आए दिन पानी पी-पीकर कम्युनिस्टों और मार्क्सवाद को गरियाते रहते हैं। कम्युनिस्ट विरोधी अंध प्रचार करते हैं। कम्युनिस्ट सिद्धांतों को जानने और मानने वालों ने सारी दुनिया को प्रभावित किया है। उन्होंने समाज को बदला है। लेकिन ध्यान रहे यदि कम्युनिस्ट गलती करता है तो बड़ा नुकसान करता है। एक कम्युनिस्ट की आस्था, व्यवहार और नजरिया दूरगामी असर छोड़ता है। वह विचारों की जंग में सामाजिक परिवर्तन की जंग में समूचे समाज का ढ़ांचा बदलता है।

हमारे देश में कम्युनिस्ट बहुत कम संख्या में हैं और तीन राज्यों में ही उनकी सरकारें हैं। लेकिन उनकी देश को प्रभावित करने की क्षमता बहुत ज्यादा है। कम्युनिस्ट पार्टी हो या अन्य गैरपार्टी मार्क्सवादी हों.वे जहां भी रहते हैं।दृढ़ता के साथ जनता के हितों और जनता की एकता के पक्ष में खड़े रहते हैं।

जिस तरह बुर्जुआ और सामंती ताकतों के पास नायक हैं और विचारधारा है। वैसे ही कम्युनिस्टों के पास भी नायक हैं, विचारधारा है। कम्युनिस्टों की क्रांतिकारी विचारधारा हमेशा ग्बोबल प्रभाव पैदा करती है। जबकि बुर्जुआजी के नायकों का लोकल असर ज्यादा होता है। कम्युनिस्टों के क्रांतिकारी नायक मरकर भी लोगों के दिलों पर शासन करते हैं, आम लोग उनके विचारों से प्रेरणा लेते हैं। इसके विपरीत बुर्जुआ नेता जीते जी बासी हो जाते हैं,अप्रासंगिक हो जाते हैं।

कम्युनिस्टों की परंपरा में एक नायक हैं चेग्वारा। इनसे सारी दुनिया प्रभावित हुई है और खासकर लैटिन अमेरिका में तो उन्हें क्रांतिकारी जननायक का दर्जा हासिल है। चेग्वारा ने अपने कर्म, विचार और इंसानियत से सारी दुनिया के युवाओं को प्रभावित किया है। पिछले दिनों 9 अक्टूबर को उनका प्रयाण दिवस था। उनके बारे में फिदेल कास्त्रो ने बड़े मार्के की कुछ बातें कही हैं जिन्हें आपके सामने रखने का मन हो रहा है।

उल्लेखनीय है फिदेल कास्त्रो ने चेग्वारा के साथ क्यूबा में क्रांति का नेतृत्व किया था। स्वयं फिदेल कास्त्रो अभी जिंदा हैं और उन्होंने अमेरिकी साम्राज्यवाद की धौंस-दपट, आर्थिक नाकेबंदी आदि के बावजूद समर्पण नहीं किया और संप्रभु राष्ट्र के रूप में क्यूबा को तैयार किया है। कास्त्रो ने चेग्वारा के बारे में लिखा है-चे सैनिक के रूप में हमारी सेना में भर्ती नहीं हुए थे। वह डॉक्टर थे। वह संयोग से मैक्सिको गए। वह गुआटेमाला तथा लैटिन अमरीका में कई स्थानों पर गए। वह खदान क्षेत्र में थे जहां काम करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने अमेजन में कुष्ठरोगियों के अस्पताल में काम किया। लेकिने मैं चे की केवल एक विशेषता के बारे में बात करूंगा जिसका मैं बहुत कायल हूं। हर सप्ताहांत चे मैक्सिको शहर के बाहर एक ज्वालामुखी पोपोकेटेपेटी के शिखर पर चढ़ने की कोशिश करते थे। यह बहुत ऊंचा पर्वत शिखर है जो पूरे वर्ष बर्फ से ढका रहता है। वह अपनी पूरी ताकत लगाकर चढ़ना शुरू करते, जबर्दस्त कोशिश करते लेकिन चोटी पर कभी नहीं पहुंच पाते। उनकी दमे की बीमारी हर बार उनके आड़े आ जाती थी। अगले सप्ताह, वह बकौल उनके, इस ‘पोपो’ शिखर पर चढ़ने की फिर नाकाम कोशिश करते। वह बार-बार कोशिश करते। हालांकि वह चोटी पर नहीं पहुंच पाए लेकिन जीवन भर इस पोपोकेटेपेटी शिखर पर चढ़ने की कोशिश करते रहे । इससे उनके दृढ़ निश्चय, उनके आत्मिक बल, उनके अध्यवसाय का पता चलता है जिसकी मैं बहुत प्रशंसा करता हूं।

उनकी दूसरी विशेषता यह थी कि जब किसी काम के लिए हमारे छोटे से समूह को किसी वालंटियर की जरूरत होती थी तो वह ही सबसे पहले खुद को पेश करते थे।

डॉक्टर के रूप में रोगियों तथा घायलों को देखने के लिए वह हमेशा ही पीछे रुक जाते थे। कुछ खास परिस्थितियों में जब हम वनों से घिरे पहाड़ी इलाकों में होते थे तथा चारों ओर से हमारा पीछा हो रहा था तो मुख्य दल को चलते रहना होता था। कुछ हल्के निशान छोड़ दिए जाते थे जिससे कि डॉक्टर आसपास कुछ दूर मरीजों और बीमारों की देखभाल कर सके। यह सब तब तक चलता रहा जब तक वह समूह में एकमात्र डॉक्टर थे। बाद में और डॉक्टर आ गए।

आपने कुछ घटनाओं का जिक्र करने के लिए कहा है। मैं एक बहुत मुश्किल कार्रवाई के विषय में बताऊंगा। जब हम प्रांत के उत्तरी तट पर उतराई के एक पहाड़ पर थे तो पता चला कि कुछ और लोग उतर कर वहां आ रहे हैं। इस उतराई पर पहुंचने के बाद पहले कुछ दिन हमें बहुत मुसीबतें झेलनी पड़ी थीं। जो लोग अब उतरे थे उनका साथ देने के लिए हमने बहुत साहसिकता का काम किया। तट पर अच्छी तरह से जमकर बैठी यूनिट पर हमला करना सैनिक दृष्टि से बुद्धिमत्ता का काम नहीं था।

मैं इसका पूरा विवरण नहीं दूंगा। तीन घंटे तक चली इस लड़ाई के बाद हमने सौभाग्य से सभी तरह का संचार काट दिया। इस लड़ाई में भी उन्होंने मिसाल योग्य काम किया। इस लड़ाई में शामिल एक तिहाई लोग या तो मर गए या घायल हो गए। एक डॉक्टर के रूप में उन्होंने घायल शत्रुओं की भी देखभाल की। यह बड़ी असामान्य सी बात थी। शत्रु पक्ष के कुछ सैनिक घायल नहीं हुए थे लेकिन उन्होंने अपने कामरेडों के साथ-साथ भारी संख्या में घायल शत्रु सैनिकों की भी देखभाल की। आप इस व्यक्ति की संवेदनशीलता के बारे में कल्पना नहीं कर सकते। मुझे एक वाकया याद है। हमारा एक घायल कामरेड बचने की हालत में नहीं था। हमें उस इलाके से फौरन बाहर निकलना था क्योंकि पता नहीं कब विमान आ जाए। लेकिन सौभागय से लड़ाई के दौरान एक भी जहाज नहीं आया। सामान्यत: इस तरह की लड़ाई के दौरान बीस मिनट के भीतर पहले विमान

आ जाते हैं। लेकिन इस बार हमने अचूक गोलियों से उनकी संचार व्यवस्था ठप्प कर दी थी। हमें कुछ अतिरिक्त समय मिल गया था लेकिन हमें घायलों को देखना था और वहां से तुरंत निकल जाना था। उन्होंने निश्चित मौत से जूझ रहे हमारे एक कामरेड के बारे में बताया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। कामरेड को वहां से हिलाया नहीं जा सकता था। कभी-कभी गंभीर रूप से घायल लोगों को उठाना मुश्किल हो जाता है।

चूंकि आपने शत्रु के जख्मों का इलाज किया है तथा कइयों को बंदी बना कर उनके साथ सम्मान का सलूक किया है इसलिए आपको विश्वास का सहारा लेना पड़ता है। हमने कभी भी युद्धबंदी के साथ बुरा व्यवहार नहीं किया है और न ही कभी उन्हें मारा है । कभी-कभी हम दुर्लभ मात्रा में उपलब्ध अपनी दवाईयां भी उन्हें दे देते थे।

इस नीति के कारण हमें युद्ध में बहुत कामयाबी मिलती थी । किसी संघर्ष में सही ध्येय के लिए लड़ रहे लोगों को ऐसा आचरण करना चाहिए जिससे शत्रु भी उसका सम्मान करे।

उस घटना में हमें अपने बहुत से घायल कामरेडों को पीछे छोड़ना पड़ा। कुछ तो बहुत गंभीर रूप से घायल थे। बाद में उन्होंने बहुत तकलीफ के साथ जो बताया वह मेरे दिल को छू गया। हमारे एक कामरेड के बचने की कोई उम्मीद नहीं थी। उन्होंने चलने से पहले इस मरणासन्न कामरेड पर झुककर उसका माथा चूमा ।

चे एक असाधारण मनुष्य थे।वह असाधारण रूप से सुसंस्कृत और प्रतिभासंपन्न व्यक्ति थे। उनके अध्यवसाय और उनकी दृढ़ता के विषय में मैं आपको पहले ही बता चुका हूं। क्रांति की सफलता के बाद उन्हें जो भी कार्य दिया गया उन्होंने उसे तुरंत स्वीकार किया। वह नेशनल बैंक ऑफ क्यूबा के डायरेक्टर थे। उस समय वहां पर एक क्रांतिकारी की बहुत जरूरत थी। क्रांति की हाल ही में विजय हुई थी। देश की आरक्षित निधियों को चुरा लिया गया था। इसलिए संसाधन बहुत कम थे।

हमारे शत्रुओं ने इसका मजाक उड़ाया। वे हमेशा मजाक उड़ाते हैं, हम भी उड़ाते हैं। लेकिन इस मजाक का राजनीतिक मंतव्य था। इसके अनुसार मैंने एक दिन घोषणा की कि ‘हमें एक इकोनामिस्ट चाहिए।’ चे ने तुरंत हाथ खड़ा कर दिया। उन्हें गलती लगी थी। उन्होंने सोचा कि मैंने कहा था कि हमें एक कम्युनिस्ट चाहिए और इस तरह से उन्हें चुना गया। खैर चे क्रांतिकारी थे, कम्युनिस्ट थे और उत्कृष्ट अर्थशास्त्री थे क्योंकि उत्कृष्ट अर्थशास्त्री होना इस बात पर निर्भर करता है कि आपने देश की अर्थव्यवस्था के इस अंग अर्थात नेशनल बैंक ऑफ क्यूबा के प्रभारी के रूप में क्या कार्य करने का विचार बनाया है। उन्होंने एक कम्युनिस्ट और एक अर्थशास्त्री के रूप में यह दायित्व बखूबी संभाला। उनके पास कोई डिगरी नहीं थी लेकिन उन्होंने बहुत कुछ देखा और पढ़ा था।

चे ने ही हमारे देश में स्वैच्छिक कार्य के विचार को आगे बढ़ाया क्योंकि वह खुद हर रविवार को स्वैच्छिक कार्य करने के लिए जाते थे। किसी दिन वह खेती का कार्य करते तो किसी दिन नई मशीनरी की जांच करते तो किसी दिन निर्माण कार्य करते। उन्होंने इस प्रथा की विरासत हमारे लिए छोड़ी है। उनके पदचिह्नों पर चलते हुए आज लाखों क्यूबाइयों ने यह प्रथा अपनाई है।

वह हमारे लिए बहुत सारी यादें छोड़ गए हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि वह मेरी जिंदगी में आए सबसे महान और असाधारण व्यक्ति हैं। मेरा विश्वास है कि अवाम में इस तरह के करोड़ों-करोड़ व्यक्ति मौजूद हैं।

कोई भी उत्कृष्ट व्यक्ति तब तक कुछ नहीं कर पाएगा जब तक कि उसके जैसी विशेषताएं विकसित करने में सक्षम लाखों लोग न हों। यही कारण है कि हमारी क्रांति ने निरक्षरता को दूर करने तथा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए हैं ।

23 COMMENTS

  1. “एक बार क्या हुवा कि एक कुत्ता एक बैलगाडी के निचे चल रहा था,कयी किलोमीटर चलने के बाद उसे उसका दोस्त दिखायी दिया,दोस्त ने पुछा भौं भौं कहा जा रहे हो??
    दुसरा कहता है भौं भौं अरे यार मैं इस समान को दुसरे गांव पहुचा रहा हुँ,पहला बोला वो तो ठिक है लेकिन तुम क्या कर रहे हो??
    दुसरा:अरे देखते नही मेने ये सारा समान उठा रखा है??मेरे अलावा ओर कोन उठा सकता है??
    दुसरा कुछ नही बोला और हंसता ही रहा……………………….”

    “एक बार एक कम्युनिस्ट मित्र एक फ़ैक्ट्रि पहुँच गये,वहा जाकर देखते है बेचारे मजदुर बहुत कडी मेहनत कर रहे है लेकिन पैसा कम्युनिस्ट के दिन के दारु के खर्चे से भी कम मिल रहा है,तुरंत दो चार कामचोर से दिख रहे मजदुरों को पकडा लंच के समय ले गया “ताडी” कि दो बोतल अंदर जाने के बाद नेता ने कहा यार तुम तो इस पुरी फ़ैक्ट्रि के मालिक हो फ़िर इतने कम पैसे मे काम क्यों करते हो??एक को थोडा होश था,उसने कहा क्या बात करते है जी मालिक तो कोयी ओर है हमें तो पैसे ठिक ही मिलते है.नेता ने उसे घुरा,उसे कभी भी होश वाले मजदुर अच्छे नही लगे थे इस लिये ताडी की दो बोतल खिसका कर बोले,देखिये बात आपकी सही है लेकिन हमारे मार्क्स कहते है कि सर्वहारा की तानशाही होनी चाहिये.मज्दुर ने पुछा,हमें क्या मिलेगा??अरे ये फ़ैक्ट्रि ओर क्या??चारों के चेहरे चमक गये,तो हमें क्या करना होगा??करना क्या कुछ मत करो,मतलब??मतलब कल से काम बंद कर दो,क्यों???फ़ैक्ट्रि पर अधिकार नही चाहिये क्या??हा हा,पर एक बोला मुश्किल है,क्यों???रामभुलाय जी नही मानेगें,ये कोन है???अरे हमारे सुपरवायीजर,बीए पढे है,गाँव के सब्से होशियार थे,कोयी बात नहीं उन्हें “सेट” कर देंगें………………………….उस रात्र सभी ओर पाँच छह जने रामभुलाय के घर पहुँच गये…………………पर राम्भुलाय जी नही माने…………….गाँधि जी के प्रसंसक रहे थे कभी…हिसां-व्यसन-हडताल जैसे शब्दो से बहुत दुर………………पाँचों ने तय किया…………कुछ तो करना ही पडॆगा………………सर्वहारा की तानाशाही में एक छोटा आदमी कैसे आ सकता……………बस क्या था……………….उसे उठा कर एक गाडी के आगे फ़ैक दिया………………..गाडी मालिक की थी मदिरा के नशे मे उसे पता नही चला कोन गाडी के नीचे आया,बस फ़िर क्या था अगले दिन फ़ैक्ट्रि ठप…………………महीनों गुजर गये……………मालिक ने लाखों रुपये राम्भुलाये के घर वालो को देकर………..कुछ थाने मे..कुछ सरकारी आदमी को देकर पिण्ड छुदाया……………….कुछ चंदा कम्युनिस्टों को देकर………….फ़ैक्ट्रि बंद कर स्दुर दुर देश ले गया………………..अंठी में पैसा दबाये कम्युनिस्ट अब मज्दुरों को बताने में व्यस्त थे कि कितनी बडी जीत हुयी है………………..पर कहीं दुर खडे वो चार मजदुर हनुमान जी के मन्दिर मे बैठे रो रहे थे कि ताडी के नशे में क्यों एक देवता सर्दश आदमी मार दिया…………….ओर नोकरी गयी ओर…………..ओर एक एक कर सारी की सारी फ़ैक्ट्रिया बंद होती गयी………………..नेता अब अभुत ताकत्वर हो गये थे………मजदुर ओर गरीब………..पहले कपडॊं से शरीर ढकते थे अब उनके शरीर का माँस सुख गया था ओर हड्डियॊं को कपडॊं की कहा जरुरत……………लेकीन बंद हडताले,हत्यायें जारी है अभी भी…………………….”

    • बंधुवर, आधुनिक समाज की कौन सी ऐसी उपलब्धि है जिसे हमारे समाज ने बगैर कम्युनिस्टों के संघर्ष के अर्जित किया है ? खोजकर बताएं। यहां तक कि उपग्रह संस्कृति के जनक भी कम्युनिस्ट रहे हैं।आज आप जिस फाण्ट में लिख रहे हैं (जिसे एचटीएमएल कहते हैं) और बातें सम्प्रेषित कर रहे हैं उसमें भी अमेरिका के वामपंथियों की बड़ी भूमिका है। अगर नौकरी करते हैं तो जान लें,काम के 8घंटों की जंग बड़े संघर्षों के बाद कम्युनिस्टों की कुर्बानियों से सारी दुनिया को मिली थी। भारत में अंग्रेजों के जमाने में हसरत मोहानी कम्युनिस्ट था जिसने भारत में सबसे पहले पूर्ण स्वाधीनता का नारा दिया था बाद में उससे प्रभावित होकर कांग्रेस को पूर्ण स्वाधीनता की मांग करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

      • chaturvediji vakyapatutaa to aap mein hai,par main nahi jaanataa tha ki aap aaviskaarak bhi hain.Hind ke purna swaraajyaa ke naare mein ye communists aur Hasrat Mohaani kahaan se aa gaye?,yah to aapkaa aaviskaar hi lagataa hai ya aap communiston ki koi aisi pustak padh liye honge jisame likhaa hai ki jitane aawishkaar huyen hain ve sab pahale communiston ne kiye the,par unpar naam doosare logon ka aagayaa.Maine bhi aisi pustakon ka angreji anubaad padhaa hai aur aapko ek baat bataa doon ki roosiyon ko maine bahut najdik se dekhaa hai.Ve kyaa hai aur kitane swaarthi log hain yah maine achhi tarah dekhaa hai.Krl Marxs ko main bahut pahale padhaa tha.Yah us jamaane ki baat hai jab communists duniya mein India se jyada doosare deshon mein huaa karate the.ab mai phir se Karl Marx ko padhane aur samajhane ki koshish kar rahaa hoon ki aakhir unkaa doctorine itanaa jaldi kyon fail ho gayaa?Rah gayee baat Indian communiston ki to unko to main rangaa siyaar kahataa hi hoon aur uskaa ek kaaran bhi maine apne pahale comment mein diyaa tha. Main 1945 ke us vakye ko bhi padhaa hai jab bhaartiya communists Angrejon ke khilaaf procession ke beech se hi bhaag khade huye the jab Roos world War II mein angrejon ke saath ho gayaa tha.Communiston ki deshbhakti se to us sanmay purna pardaa hat gayaa jab 1962 men unlogon ne China ko aakraman kari maanane se inkaar kar diyaa. Maine ajaadi ke baad waale Telanganaa vidroh ka iti haas bhi padhaa hai jab wah aandolan isliye band kar diyaa gayaa kyon ki Nehru se dosti ke kaaran Dange Randhive vagairah ko Staalin ki fatkaar soonani padi.
        aise bahut se vakyen hain jo communiston ka dogalaapan jaahir karati hai par unki moti chamadi aur ek jhooth ko baar baar kahkar usko satya mein tabdil karane ki unka chaaturya in sab ko naakaam kar detaa hai.

        • आदरणीय, आर सिंह जी–
          आपकी ऐतिहासिक सिंहावलोकन युक्त सार गर्भित टिप्पणी को पढकर मैं मेरे स्वर्गीय पिता, जो युवावस्थामें कम्युनिस्ट रह चुके थे, पर बादमें सर्वोदय आंदोलनमें सक्रिय हुए थे, वे क्यों, निराश हुए थे इसका कुछ अनुमान लगा सका। मैंने अधिकृत शब्दोमें उनके मुखसे, कुछ इस विषयमें सुना नहीं था। वास्तवमें यह प्रश्न, मुझे कुछ मात्रामें सताया करता था। उनकी भारी अपेक्षाएं थी, ऐसा, जब वे बंगाल की उन्नति की अपेक्षा व्यक्त करते थे, तो मुझे भली भांति याद है।इसपर प्रकाश डालने के लिए धन्यवाद।

      • अत्यंत सम्मानिय गुरु जी{गुरु जी एस लिये की आप हिन्दी के प्रोफ़ेसर जो है},
        पहली बात तो ये जो आविष्कार होता है उसे आप कम्युनिस्ट के खाचे मे देखते है तो इतना जान लिजिये,कि मार्क्स के अनुसार तो ये सब चीजे बुजुर्वा ही है,और अगर आप हर आविष्कार को कम्युनिस्ट के खाचे से देखते है तो हम जिस भाषा मे लिख रहे है उसका आविष्कार तो मेरे आपके पुर्वजों ने किया था जो असंधिग्ध रुप से सारा संसार स्वीकारता है,कम्युनिस्ट चिंतन मे सिर्फ़ दो वर्ग है मजदुर-मालिक,जरा आप बतायेंगे कि आप फ़्रोफ़ेसर और मैं एन्जिनियर कौन से वर्ग मे आते है???पुंजी नहीं है मेरे पास पर मजदुरी भी नही करता,तो मेरे बारे मैं मार्क्स क्या बताता है???मेरी थोडी बहुत जो भी कमायी है वो मेरी खुद की है उसे मैं क्युं किसि एसे चिंतन से भटके हुवे लोगॊं को लुटने दु जो धेले भर का निर्माण नही कर सकते है???बतायीये????बडी दुहायी दे रहे है कम्युनिस्ट के कारण सुरक्षा आने कि,भारत के सर्वाधिक सुरकक्षित राज्य राज्स्थान,गुजरात और मध्य प्रदेश है,जाहा कभी कम्युनिस्ट नही आये,मेरे शहर में रात्री के २ बजे भी पुर्ण जवारात से सज्जित मातायें-बहने निशंक घुम सकती है,लेकिन आज तक एक कम्युनिस्ट नही जीता यहा से.
        प>बंगाल,एक समाय था महान विभुतिया बंगाल से होती थी,कितने नाम गिनाऊ,और आज एक व्यक्ति नही है जिसे भारत जानता हो.
        पता नही आपके शहर में है या नही पर हमारे इधर राज्स्थान मे एक वॄक्ष होता है जिसे “विलायती बबुल” कहते है उस की खासियत यह है कि वो दुर से हरा हरा दिखता है पर पास जाने पर पता चलता है कि वो किसि काम का नही और अपने आस पास किसि दुसरे वृक्ष को पनपने भी नही देता,केवल जलाने मे काम आता है वो भी मजबुरी मे,क्या कम्युनिस्ट चिंतन एसा तो नही है???अभी कुछ साल पहले कम्युनिस्टो ने ही गंगानगर जिले में किसानो को भडकाया की उनके पास से नहर गुअजरती है अत: उन्का पहला अधिकार है इस लिये नहरे काट कर अपने खेतो की ओर मोड दो,पता है इसका नतिजा क्या होता??पुरा प.राज्स्थान प्यासा रह जाता पर कम्युनिस्टॊ को उससे मतल्ब नही,उग्र आदोलन,हिसा,दो लोग मरे<,नतिजा कम्युनिस्ट जीते,लेकिन पानी आज भी किसानो को उनके अधिकार जितना ही मिल रहा है.
        कहने का अर्थ ये है कि कम्युनिस्ट चिंतन के मुल में ही खोट है,ये समग्रता को लेकर नही सोचते,आज का मज्दुर कल का मालिक हो सकता है इस सम्भावना की कोयी जगह ही नही है इस चिंतन मे,मज्दुर को मज्दुर ही रहना पडेगा क्या??????????????

  2. जो janta के दोस्त हैं वही सच्चे कोम्मुनिस्ट होते हैं. दुर्भाग्य से सत्ता सुख में दुबे हुए लोग जो हरेक आदमी को उपर उठता हुआ नहीं देख पता वह कोम्मुनिस्तो को गली देते रहता हे दुनिया में बराबरी के लिए संघर्ष चल रहा हे चलता रहेगा और कोम्मुनिस्ट उसका नेतृत्वा करते रहेंगे.

  3. जगदीश्वर जी,
    लेख अच्छा है . आपको इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि लोग आलोचना कर रहे हैं . आप तो स्वयं आलोचक हैं .

    आलोचना का मूल कारण कम्यूनिस्ट विचारधारा का बुरा होना नहीं रहा है . आलोचना का मूल कारण वह लोग रहे हैं जिन्होंने इस विचारधारा का पालन हमारे देश के सन्दर्भों में सही रूप से नहीं किया है . नामवर जी पर आप का लेख इसी सन्दर्भ में समझा जा सकता है .

    लेकिन लम्बे ऐतिहासिक सन्दर्भों में यह इतना महत्वपूर्ण नहीं रहेगा . चूंकि कम्यूनिस्ट विचारधारा हमारे लिए आयातित जैसी ज्यादा रही इसलिए उसका वह परिणाम नहीं निकला जो निकल सकता था . हमारे देश में दलित एवं शोषित वर्ग बड़ी संख्या में था और क्रांति के लिए यह एक सही जमीन थी लेकिन हमारी जमीनी सच्चाईओं में यह विचारधारा खो सी गयी .

    हमारी सभ्यता में यदि आप ध्यान से देखें तो पायेंगे की हमारे पास एक गहराई है जिसमें नई विचारधाराएँ समा कर एक भारतीय रूप ग्रहण कर लेती हैं . इसीलिये कम्यूनिस्ट विचारधारा का परिवर्तन होकर एक नई विचारधारा के रूप में भारतीयकरण हो चुका है . यहाँ क्रांति होगी ऐसा संभव नहीं लगता – परिवर्तन जरूर आ रहा है और बहुत कुछ आना बाकी है – जो कि निश्चय ही होगा . यही एक बड़ा अंतर है … यहाँ दिशा परिवर्तन की है … जो है उसका विनाश कर नयी सृष्टि रचना की नहीं . यही है हमारी जमीनी सच्चाई .

    लेकिन इस सबके बावजूद, विपरीत परिस्थिति में पिछड़े एवं शोषित होने के बावजूद, एक नई व्यवस्था स्थापित करने का साहस रोमांचकारी होता है . लड़ने के लिए यह जरूरी है . ‘सबको बराबरी का दर्जा’ – यह विचार एक नया रूप लेकर प्रस्तुत किया इस विचारधारा ने . भारतीय समाज इस उद्घोष को सदियों पहले करने के बाद भूल चूका था और हम एक सामाजिक विघटनकारी व्यवस्था के घोर अंधे युग में फँस चुके थे – तब इस विचारधारा ने हमें फिर से सोचने के किये नए आयाम दिए …

  4. नहीं चतुर्वेदीजी,कमुनिस्ट जनता के दोस्त तो नहीं ही हैं.कम्युनिस्टों ने कमसे कम भारत का जितना सत्यानाश किया है,शायद ही और किसी विचारधारा ने वैसा किया हो.आज भी माओवादी नक्षलवादी इसी विचारधारा की कसमें खाते है और वे क्या कर रहे हैं यह किसी से छिपा नहीं है.कम्युनिस्ट विचारधारा के असफलता kaa सबसे बड़ा कारन है उसमे व्यक्ति का गौड़ हो जाना और .इससे एक तरह की तानाशाही का जन्म लेना.मेरे विचार से इससे संस्था प्रदत तानाशाही आती है और तानाशाही का कोई भी रूप स्थाई नहीं हो सकता और यही कम्युनिज्म के असफलता का सबसे बड़ा कारन है.भारत में तो कम्युनिस्ट मेरे विचार से रंगे सियार हैं. ऐसे आप और आपके मित्र तिवारीजी इस पर तिलमिला जायेंगे और कुछ उल जलूल भी बक सकते हैं पर मैं उसके लिए तैयार हूँ. हाँ तो मैं कह रहा था की भारत में कम्युनिस्ट रंगे सियार हैं.इसका सबसे अच्छा नजारा अभी देखने को मिलेगा.पश्चिम बंगाल के किसी हिस्से में चले जाइये आपको तथाकथित साम्यवादी दुर्गापूजा के चंदे के लिए आम जनता को तंग करते नजर आयेंगे.मुझे आजतक समझ में नहीं आया की मूर्तिपूजा किस साम्यवादी विचारधारा का अंग है?
    अब आती बात कम्युनिस्ट नायकों और उनसे दुनिया के प्रभावित होने की बात तो जिन दो महानुभाओं का जिक्र यहाँ हुआ है उनसे दुनिया कहाँ तक प्रभावित हुई है,इसका कमसे कम हमारे जैसे लोगों को कोई ज्ञान नहीं है. चेग्वारा की प्रशंसा कास्त्रो कर रहे हैं और इससे पता चले की चेग्वारा बहुत महान हैं ऐसा तो नहीं कहा जा सकता? चेग्वारा ने त्याग किये हैं और उस त्याग को मान्यता मिलनी चाहिए,पर अगर इसके लिए फिडल कास्त्रो जैसे तानाशाह को उनकी वकालत के लिए खड़ा कर दिया जाये तो उनके त्याग का वही बलिदान हो जाता है.
    चतुर्वेदीजी महाराज,आप जिनको वुर्जुआ कहते हैं उनमे से ही कितने ऐसे उदहारण आपको वही मिल जायेंगे जहां की रोजो रोटी शायद आपको ये सब लिखने के लिए वाध्य करती है.mera matlab pashchim bangal से है.yahaan Mahatma Gandhi vagairah को मैं beech में नहीं laa सकता kyonki इस sandarbh में उनकी charchaa भी उनकी tauhini है.

    • मेरे एक मित्र जो अपने छोटे गांव में पिताको फोन (जब मोबाईल फोन उपलब्ध नहीं के बराबर होते थे) कनेक्शन दिलवाना चाहते थे, तो गांवकी स्कूल को चंदा देनेके लिए कहा गया।स्कूलके लिए जापान से (आज कल वे यहां अमरिकामें है) चंदा भेजना चाहते थे, तो उन्हे कहा गया था, कि चंदा पार्टीके कार्यालय में भेजना होगा। उसका कुछ अंश ही स्कूलको भेजा जाएगा। और पार्टीके लिए भी कुछ चंदा भी चार्ज, किया जाएगा।
      कठिनाइ व्यक्त करनेपर, और पूछ ताछ पर, कहा गया, कि, जब वे जापान में रहते हैं, तो उनको ऐसा चंदा देने का सामर्थ्य तो होगा ही। एक पूजा पर जब, इन सज्जनसे भेंट हुयी तो यह बात उन्होने सुनायी।वे अपना नाम पार्टी के डरसे देना नहीं चाहते।

  5. adarneey चतुर्वेदी aap के alekh को पढने के बाद मैं tippani किये बिना नहीं rah saka, खासतौर से ek sampradayik vichardhara walo ki lagatar आप के oopar ghatiya टिप्पणी dekhkar मन khatta हो गया. आप इसी तरह से देश के गरीबो, dalito, kamjoro की vichardhara को sarvsadharan के beech prastut karte rahe, badhai

  6. सुनाते रहिये……. हम सुन रहे हैं……….

    क्या है कि, आजकल लाफ्टर चैलेंज में हंसी नहीं आती.

  7. che guwera amar rahe ……duniya ke mehnatksho …..ek ho …..
    inqlab jindabad……… sarvhara karanti …red salute….
    aadarneey chaturvedi ji ko bharat ke 70 karod kisano -mazdooron -berojgaron -anathon tatha sangharsheel shrmik varg ki or se krantikari abhiwadan …..achchhe saarthak aalekh ke liye pravakt .com ko bhi bahut -bahut dhanywad ..

  8. बहुत अच्छा चुटकुला मारा है…

    कम्युनिष्ट जनता के कैसे और कितने दोस्त होते हैं, ये जनता पश्चिम बंगाल में भुगत रही है. आप सिंगूर के लोगों ये मत कहियेगा, आप को … समझेंगे.

    • अनिल जी ,चुनावी हार-जीत का गणित कम्युनिस्टों का भविष्य तय नहीं करता उनके संघर्ष भविष्य तय करते हैं। क्या किसानों के पक्ष में लिए गए सच को ममता की तथाकथित जीत की संभावना धूमिल कर सकती है ?

  9. किसी समय रहे होंगे जनता के दोस्त…
    अभी भी होते तो ऐसी दुर्गति में न होते…

    “वामपंथी विचारधारा”(?) से प्रेरणा लेकर ही माओवादी, नक्सलवादी हिंसा का ताण्डव मचा रहे हैं… इन लोगों को पनपने का मौका देने के लिये, कम्युनिस्ट अपने अपराध से बच नहीं सकते…

    भारत में तो कम्युनिस्टों के कुछ चुनिंदा काम ही हैं जैसे – विभिन्न संगठनों में यूनियनें बनाकर, अपने मक्कार नेताओं को मुफ़्तखोरी मौका देना, कम्पनी मालिकों को ब्लैकमेल करना, सिंगूर-नंदीग्राम जैसे काण्ड करके उद्योगपतियों से पैसा खाना, हाथी के दाँत खाने और दिखाने के अलग-अलग रखना (सन्दर्भ हरकिशन सुरजीत के बेटे की भव्य शादी और ज्योति बसु से उद्योगपति सुपुत्र)… आदि

    तथा अन्त में देश का भठ्ठा बैठाने वाली कांग्रेस जैसी पार्टी भले ही सत्ता में बनी रहे, लेकिन भाजपा न आने पाये… इसे कहते हैं जनता के दोस्त… 🙂

    • अरे बंधुवर, कम्युनिस्टों के खिलाफ गुस्सा थूक दीजिए। आज भी वे भारत में मजदूरों-किसानों के सबसे बड़े हितैषी हैं। कृपया विचार करें और पता करें भारत में किसानों ,खासकर भूमिहीन किसानों में किस राज्य सरकार ने भूमि बांटी है। सिंगूर -नंदीग्राम की एक गलती पर इतना नाराजी ठीक नहीं है। जरा भाजपा,कांग्रेस,बसपा,जेडीयू आदि दलों के शासन का हिसाब देखें कि ६० सालों में इनमें से किसी भी पार्टी ने किसानों के हित में कोई कदम नहीं उठाया,कहीं से पता चल जाए तो बताइगा। खुशी होगी।

      • आदरणीय चतुर्वेदी जी,
        आपके अनुसार किसानों की भलाई के लिये आज तक कम्युनिस्टों को छोड़कर, किसी भी पार्टी ने कुछ किया ही नहीं है… ?

      • यानी कि आपने अनुसार कम्युनिस्टों के अलावा, किसानों के लिये किसी ने भी कुछ किया ही नहीं है?

    • Chiplunkarji ko yah maloom nahi hai ki gareebi kya hoti hai, bhukhmari kya hoti hai, Chiplunkar ke pitaji ji ‘tagari’, ‘phawda’ nahi uthaya hai, inke pitaji ka shoshan nahi hua hai. Agar inke aur inke pariwar ke sath hua hota tab inke uprokt vichar nahi hote. Mai asha karta hoo ki inka agla janm in halato me ho aur ye wah sab bhugte jo inko abhi tak dekhne ya mahsoos karne ko nahi mila.

      • यशवन्त कौशिक तो अन्तर्यामी और सिद्ध पुरुष निकले… ये सब जानते हैं…
        भाई जी, गरीबी, भुखमरी की वजह से ही तो कम्युनिस्टों की रोजी-रोटी चल रही है… जिस दिन विकास हो जायेगा तो ये लोग बेरोजगार हो जायेंगे… इसीलिये बंगाल को पिछड़ा बना रखा है और केरल में सर्वाधिक साक्षरता होने के बावजूद वहाँ से युवाओं को पलायन करके खाड़ी देशों में जाना पड़ता है…

        • आदरणीय आपने मेरी पंक्तियों पर संज्ञान लिया, धन्यवाद. जहाँ तक रोजी-रोटी तथा दुकानदारी का प्रश्न है, भगवा नेताओं एवं धर्म पर राजनीती करने वालों की अभी कम चल रही है, चूंकि मंदिर-मस्जिद के नाम पर बाँटने वालों की सच्चाई से जनता अवगत हो गई है. आज भी गुजरात जैसे संपन्न प्रदेश के लोग सर्वाधिक संख्या में विदेशों में क्यों हैं. जब-जब आप जैसी सोच वालों का व्यक्तिगत विकास होता रहेगा, उनसे लड़ने के लिए लाल झंडा तैयार रहेगा. चीन एवं सोवियत रूस जैसे देश की वर्तमान स्थिति से क्या आप अवगत नहीं हैं.

Leave a Reply to shriram tiwari Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here