पत्रकारिता विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों में रिक्त स्थानों पर सीधा प्रवेश आज

भोपाल, 17 जुलाई| माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सत्र 2011-12 में संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों के शेष बचे रिक्त स्थानों में प्रवेश के लिए सीधी प्रवेश प्रक्रिया गुरुवार, 18 अगस्त 2011 को सम्पन्न होगी. यह प्रक्रिया विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों भोपाल, नॉएडा एवं खंडवा में प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होगी. सीधी प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से विश्वविद्यालय के भोपाल समेत नॉएडा एवं खंडवा परिसर में चलाये जा रहे पाठ्यक्रमों के शेष रिक्त स्थानों पर सीधा प्रवेश दिया जायेगा.

इस प्रवेश प्रक्रिया में वे सभी उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने स्नातक/१2वीं उत्तीर्ण की हो. स्नातक/१2वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्त स्थानों पर प्रवेश दिया जायेगा. प्रवेश के दौरान उम्मीदवार को परिसर अनुसार पाठ्यक्रम के शुल्क की प्रथम किश्त, आवश्यक समस्त प्रपत्रों एवं अंकसूचियों की मूल प्रति एवं दो छायाप्रति एवं 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो साथ लाना होगा. सीधी प्रवेश प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार का स्वयं उपस्थित होना आवश्यक है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.के.कुठियाला ने बताया कि सीधी प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थियों को एक बार पुनः अपनी रूचि के अनुसार पाठ्यक्रम चुनने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.

इस प्रवेश प्रकिया से भोपाल परिसर में मीडिया एवं संचार विधा से जुड़े समस्त एम.बी.ए. पाठ्यक्रम, एम.सी.ए. पाठ्यक्रम, मल्टीमीडिया, ग्राफिक्स एनीमेशन जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों तथा वीडियो प्रोडक्शन, वेब संचार, पर्यावरण संचार, भारतीय संचार परम्पराएँ, योगिक स्वास्थ्य प्रबंधन एवं अध्यात्मिक संचार जैसे पी.जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जायेगा. खंडवा परिसर में पत्रकारिता स्नातकोत्तर (एम.जे.), बी.ए.-जनसंचार, बी.सी.ए., बी.एससी.-मल्टीमीडिया, एवं पी.जी.डी.सी.ए. पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जायेगा. नॉएडा परिसर में पत्रकारिता स्नातकोत्तर (एम.जे.), एम.ए.-जनसंचार, एम.एससी.-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं बी.लिब. पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जायेगा.

सीधी प्रवेश प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट www.mcu.ac.in पर उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त टेलिफोन नंबर 0755-2553523 (भोपाल) 0120-4260640 (नॉएडा) एवं 0733-2248895 (खंडवा) पर संपर्क किया जा सकता है या mcupravesh@gmail.com पर ई-मेल किया जा सकता है.

 

(डॉ. पवित्र श्रीवास्तव)

निदेशक प्रवेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

12,759 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress