डाॅक्टरी पेशे की प्रतिष्ठा पर संकट

0
182

संदर्भ: निजी अस्पतालों की लूट

पहले मैक्स, फिर फोर्टिस और फिर मेदान्ता। आरोप लगा कि मौतें इलाज में लापरवाही के कारण हुई। डेंगू पीड़ित बच्चे के पिता को पहले तो 16 लाख रुपये का खर्च बता दिया। पिता ने अपना घर गिरवी रखकर किसी तरह 15.88 लाख रुपये का इंतज़ाम किया। अस्पताल को पैसे मिल गये, तो पीड़ित को सरकारी अस्पताल का रास्ता दिखा दिया। जहां जाकर बच्चे की मौत हो गई। क्रूरता की हद यह कि सरकारी अस्पताल में ले जाने के लिए निजी अस्पताल ने अपनी एम्बुलेंस तक मुहैया नहीं कराई।  ऐसा नहीं है कि इलाज में लापरवाही की ये पहली, दूसरी अथवा तीसरी घटनायें थीं। सरकारी अस्पतालों में इनसे भी ज्यादा लापरवाही बरतने के मामले संभव हैं। किंतु इलाज को लेकर निजी अस्पतालों में हुए अपराध ज्यादा संगीन इसलिए मानने चाहिए, चूंकि मरीज की दुर्दशा के ज्यादातर मामलों में वजह, लापरवाही से ज्यादा, पूर्ण नियोजित लालच होता है। पैर की हड्डी में आई मामूली टूट, जो प्लास्टर से ठीक हो सकती है, उसका अनावश्यक आॅपरेशन करके सवा लाख रुपये तक वसूल लेना। दिल के जिन मरीजों को स्टंट की ज़रूरत नहीं, उन मरीजों को भी स्टंट डाल देना। कैंसर न होने पर भी कैंसर बता देना; ताकि मरीज के सगे कुछ भी खर्चने को तैयार हो जायें। इसके लिए पैथोलाॅजी लैब से मिलकर गलत रिपोर्ट जारी करा देना। गांव-कस्बे के डाॅक्टरों द्वारा शहर के प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को भेजना। बदले में प्राइवेट अस्पताल द्वारा उन्हे कमीशन देना। इस लालच को डाॅक्टरी के पेशे में आई नैतिक गिरावट मानें या निजी अस्पतालों को सरेआम डाली गई डकैती डालने की दी गई शासकीय-प्रशासकीय छूट ?

राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एक अति वरिष्ठ डाॅक्टर ने मुझसे कहा कि उन्हे अब अपने पेशे से घिन आती है। जबकि ऐसा नहीं है कि डाॅक्टरों में भगवान एकदम ही गायब हो गया है। वर्षों पहले मैने दिल्ली के सुचेता कृपलानी अस्पताल के एक डाॅक्टर को एक मरीज की जरूरत की दवाई बाहर से मंगाने के लिए चंदा इकट्ठा करते देखा। आज भी मात्र पांच रुपये फीस लेकर चमड़ी का सफल इलाज करने वाले मांड्या (कर्नाटक) के डाॅक्टर एस. सी. शंकर गौड़ा का किस्सा आपने सुना ही होगा। हक़ीक़त यह है कि गिरावट पेशे में नहीं, अपितु हमारे निजी चिकित्सा तंत्र में आई है। निजी चिकित्सा संस्थान चलाने वालों ने इलाज करने को पूरी तरह एक बाज़ारू कारोबार मान लिया गया है और चिकित्सक को बाज़ार बढ़ाने वाला मार्किटिंग एजेेंट। निजी अस्पताल का प्रबंधन जिन डाॅक्टरों को नौकरी पर रखता है, उन पर दबाव डालता है कि वे उनको दी जा रही मोटी पगार के बदले ज्यादा से ज्यादा कमाई करायें। प्रबंधन द्वारा डाॅक्टरों को एक महीने में कम से कम कितने आॅपरेशन करने हैं; इसका लक्ष्य दिया जाता है। जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के नाम पर ज्यादातर प्रसव, आॅपरेशन से ही कराये जाते हैं। वास्तविक कारण होता है, ज्यादा कमाई का लालच। इस बाज़ार को बढाने में सरकारी नीतियों, पैथोलाॅजी जांच प्रयोगशालाओं, दवा तथा चिकित्सा मशीन की कंपनियों ने पूरी मदद की है। दवाई कंपनियों की मदद से लगाये जाने वाले चिकित्सा कैंप अंततः बाज़ार बढ़ाने का ही काम करते हैं। टीका, आयोडिन नमक, बोतलबंद पानी, आर ओ मशीन, रिफाइंड तेल, क्रीम जैसे उत्पाद बेचने के लिए लोगों मंे भ्रम फैलाने का काम डाॅक्टरों के जरिए ही किया जाता रहा है। सबसे ज्यादा मदद की है, बीमा कंपनियों की चिकित्सा पाॅलिसियों तथा निजी अस्पतालों को सरकारी पैनल पर डालने की नीति ने।

निजी अस्पतालों में आने वाले मरीज से सबसे पहले पूछा जाता है – ”आपके पास कोई हैल्थ पाॅलिसी या कार्ड है ?” हक़ीक़त यह है कि निजी अस्पताल उन्ही को भर्ती करने में रुचि लेते हैं, जिनके पास कोई कार्ड या पाॅलिसी हो। रोग चाहे मामूली ही क्यों न हो, वे कार्ड की अधिकतम संभव आर्थिक सीमा के अनुसार इलाज का ‘पैकेज’ पहले ही बता देते हैं। हक़ीक़त यह भी है कि जिनके पास जितने की चिकित्सा पाॅलिसी है, वे मरीज उतने खर्च तक इलाज की कतई परवाह नहीं करते; चाहे वह नाजायज ही क्यों न हो। सरकारी कर्मचारी तो बिल्कुल नहीं करते। अलबत्ता कुछ कर्मचारी तो साल  में कुछ दिनों के लिए पैनल के किसी अस्पताल  में इसलिए भर्ती हो जाते हैं; ताकि सरकारी छुट्टी पर एक-आध सप्ताह फाइव स्टार सुविधा वाली जगह में आराम फरमा सकें। गरीबी रेखा से नीचे वाले आय वर्ग को वर्ष में 30 हज़ार रुपये तक की चिकित्सा कराने की आज़ादी देने के लिए ‘स्मार्ट कार्ड’ बनाये गये हैं। बिजनौर के एक डाॅक्टर के मुताबिक, ज़िला व तहसील स्तर के ज्यादातर नर्सिंग होम इसी कार्ड पर जिंदा हैं। गांव से आये अनपढ़ मरीजों को नहीं पता होता कि वे जिस फार्म पर अगूंठा लगा रहे हैं, उनमें क्या लिखा है और उनके इलाज के नाम पर मनचाही राशि लिख दी जाती है। यह टैक्स के रूप लोगों द्वारा सरकार को दी जा रही गाढ़ी कमाई की बर्बादी नहीं तो और क्या है ?

एक वक्त था, डाॅक्टर नब्ज, लक्षण अथवा स्टेथोस्कोप की मदद से बीमारी का पता लगा लेते थे। निस्संदेह, पैथोलाॅजी जांच ने बीमारी की सटीक पहचान करने को आसान बनाया है। किंतु साधारण सी भी बीमारी की पहचान के लिए पूरी तरह पैथोलाॅजी जांच रिपोर्ट पर निर्भर हो जाने की चिकित्सा पढ़ाई ने इलाज को बेहद मंहगा बना दिया है। यदि भारत में इलाज की मंहगाई और लूट घटानी है, तो हैल्थ पाॅलिसी, कार्डों और सरकारी पैनल में निजी अस्पतालों का ईमानदार विकल्प सोचना होगा। डाॅक्टरी की पढ़ाई में पैथोलाॅजी जांच की बजाय, नाड़ी ज्ञान और लाक्षणिक विज्ञान पर जोर बढ़ाना होगा। ऐसा कानून बनाना होगा, जिसके तहत् मरीज को उसकी जांच रिपोर्ट, बीमारी तथा इलाज के चिकित्सकीय पहलुओं के बारे में उसकी भाषा में बताना अनिवार्य हो। दवाइयों की कीमतों तथा पैथोलाॅजी जांच की फीस पर लगाम सुनिश्चित करनी ही होगी। चुनिंदा साधारण बीमारियों के लिए लोगों को मंहगे अस्पतालों तथा मंहगे डाॅक्टरों के फेर में पड़ने से रोकने के लिए प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रांे के तंत्र को तकनीकी और विशेषज्ञता स्तर पर पूरी तरह समृद्ध तथा ईमानदार सेवा केन्द्रों में तब्दील करना होगा। सरकारी ज़िला अस्पतालों में जांच व दवा की उपलब्धता बढ़ानी होगी। बिना डिग्रीधारी अचूक नाड़ी वैद्यों, नस व हड्डियों के अद्भुत जानकारों, सांप काटे का अचूक इलाज करने वालों तथा दाइयों को उनकी प्रमाणिक कुशलता के आधार पर मान्यता देने की प्रक्रिया शुरु करनी होगी। संभवतः राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग बिल में शामिल ब्रिज कोर्स का प्रस्ताव इसके रास्ते खोले।

यदि सरकार चिकित्सा में बाज़ार की गिरोहबंदी को न तोड़ सकी, तो तय मानिए कि डकैती की वजह निजी चिकित्सा तंत्र भले ही हो, खामियाजा अंततः डाॅक्टरी पेशे को ही भुगतना पड़ेगा। अभी मरीज ने डाॅक्टरों को भगवान मानना बंद किया है; आगे चलकर वह पूरी तरह डकैत मानने लगेगा। दुखद यह होगा कि तब मरीज, डाॅक्टरों से उसी तरह मुकाबला करेगा, जैसे डकैती पड़ने पर डकैतों से करता है। मरीजों के तीमारदारों द्वारा डाॅक्टरों से की जाने वाली बदतमीजी की बढ़ती घटनायें इसका संकेत हैं। ऐसे  में डाॅक्टरी पेशे के प्रति विश्वास को बचाना बेहद जरूरी है। इसके लिए निजी चिकित्सा तंत्र को बाध्य करना जरूरी है। सरकार, मरीज और डाॅक्टर मिलकर ऐसा करें; ताकि डाॅक्टर को मिला भगवान का दर्जा और पेशे की प्रतिष्ठा… दोनो बचे रहें। यह मरीज के हित में भी है और डाॅक्टर के हित में भी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,722 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress