प्रवक्ता न्यूज़

डॉ. मधुसूदन झवेरी सम्मानित हुए ‘हिन्दी रत्न’ सम्मान से

 

certificate-of-recogination-dr-jhaveriप्रवक्ता.कॉम से जुड़े डॉ. मधुसूदन झवेरी को सत्रहवें द्विवार्षिक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी अधिवेशन में ‘हिन्दी रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया गया। इन्हें यह सम्मान विश्व भर में हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए और हिन्दी के निरंतर व अचूक सेवा करने के लिए दिया गया।

डॉ. मधुसूदन इस सम्मान से काफी खुश हैं और प्रवक्ता.कॉम को कुछ इस प्रकार बधाई दिए…

“प्रिय प्रवक्ता प्रबंधक मण्डली और संपादक जी–अंतर्राष्ट्रीय़ हिन्दी समिति की ओर से, संलग्न प्रमाण पत्र मेरी इस उपलब्धि में *प्रवक्ता*का अप्रत्यक्ष रूपसे  बडा योगदान है। ” –  डॉ. मधुसूदन झवेरी

प्रवक्ता.कॉम भी डॉ. मधुसूदन जी को मिली इस सफलता पर गर्व करता है और बधाई देता है और डॉ. मधुसूदन जीवन में और यशश्वी हों ऐसी शुभकामना रखता है ।