ज्योतिर्विद मनीष भाटिया
वैदिक ज्योतिष के अनुसार 29 मार्च 2025 को शनि का गोचर मीन राशि में होने जा रहा है । 29 मार्च को लगभग ढाई वर्ष के पश्चात शनि ग्रह कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे जहां पहले से राहु ग्रह मौजूद हैं। शनि राहु की युति के कारण 29 मार्च 2025 से मीन राशि में बनेगा विनाशकारी पिशाच योग। शनि राहु की इस युति का असर लगभग सभी राशियों पर पड़ेगा। 29 मार्च 2025 को शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही, कर्क और वृश्चिक राशि पर जो शनि का ढैया चल रहा था, वह समाप्त हो जाएगा जिससे इन दोनों राशियों को काफी राहत महसूस होगी। 29 मार्च 2025 को शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही मेष राशि वाले जातकों की साडे साती लग जाएगी और धनु राशि वाले जातकों का चौथा ढईया लग जाएगा जिसके कारण इन दोनों राशियों की परेशानियां बढ़ जाएगी। मकर राशि वाले जातकों की साडे साती उतर जाने से मकर राशि के जातक बहुत ही राहत महसूस करेंगे। शनि के राशि परिवर्तन का असर लगभग सभी राशियों पर पड़ेगा।
मेष राशि :- मेष राशि वाले जातकों की धनी की साडे साती लग जाने की वजह से इनको अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अब आप लोगों को थोड़ा संभल कर चलने की आवश्यकता है क्योंकि शनि राहु की यह युति आपके व्यय भाव पर बना रही है, आपको सबसे पहले अपने खर्चों पर बहुत ज्यादा नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। फिजूलखर्ची से तो बिल्कुल बचने का प्रयास करें। यहां से शनि की तीसरी दृष्टि आपके परिवार और धन भाव पर पड़ेगी। आपको अपने पारिवारिक जीवन में विवादों से बचना होगा। अगर आपको कहीं धन निवेश करना हो तो बहुत ही सोच विचार करने के पश्चात ही धन निवेश करें। कार्य स्थल पर भी आपको अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ तालमेल बैठक चलना होगा तथा किसी भी विवाद से बचना होगा। आपको वहां भी बहुत सावधानी से चलना चाहिए।
उपाय :- मंगलवार का व्रत रखें। मंगलवार को सूर्यास्त के पश्चात सिर्फ एक समय मीठा भोजन करें। मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में बंदी के लड्डू का प्रसाद अवश्य चढ़ायें।
वृष राशि :- वृष राशि वाले जातकों को इस युक्ति के प्रभाव से आय में वृद्धि होगी तथा धन लाभ के योग बनेंगे।वृषभ राशि वाले जातकों को अपने बड़े भाई बहनों से तनाव से बचना होगा तथा उनसे किसी भी प्रकार का कोई विवाद ना करें। आपको हर रोज हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए।
मिथुन राशि :- शनि और राहु की युति आपके कार्य स्थल पर होने जा रही है और इस युति की सातवीं दृष्टि आपके घरेलू सुख पर पड़ेगी, आपका पारिवारिक जीवन में कुछ असंतोष की भावना उत्पन्न हो सकती है और मन भी कुछ तनावग्रस्त रह सकता है। आपको ज्यादा सोचने से बचना चाहिए तथा घरेलू घर में एवं अपने कार्य स्थल पर लोगों से तालमेल बनाकर चलना होगा।कार्य स्थल पर आपके स्थानांतरण के योग भी बनेंगे। आपको अपने घरेलू जीवन एवं कार्य स्थल पर विवादों से बचकर चलना होगा।आपके लिए बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाना बहुत शुभ साबित होगा।
कर्क राशि :- कर्क राशि वाले जातकों का शनि का ढैया उतर जाने से इस राशि के जातक बहुत ही राहत महसूस करेंगे। आपके लिए लाभ के नये रास्ते खुलेंगे। किंतु इस यूति के प्रभाव से आपको अपनी पिता के स्वास्थ्य का बहुत ही ध्यान रखना होगा।
सिंह राशि :- सिंह राशि वाले जातकों को 29 मार्च से शनि का ढैया लग जाएगा। शनि और राहु की युति सिंह राशि वाले जातकों के अष्टम भाव मे बनेगी। आपको अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखना पड़ेगा तथा वाहन सावधानी से चलाना होगा। जीवन में विवादों से बचना होगा। सिंह राशि के जो जातक नौकरी में है उन्हें अपने कार्य स्थल पर गैर कानूनी कार्यों से बचना होगा नहीं तो आप पर कोई कार्यवाही भी हो सकती है। किसी भी विवाद से बच के चलना आपके लिए हितकर होगा। आपको रविवार का व्रत रखना चाहिए एवं सूर्य भगवान को रोज सुबह तांबे के लोटे में लाल रोली डालकर जल दें।
कन्या राशि :- कन्या राशि वाले जातकों के लिए शनि राहु की युति उनके वैवाहिक सुखों में कमी करेगी। जीवनसाथी से विवादों से बचें तथा जीवनसाथी की सेहत का बहुत ज्यादा ध्यान रखें। यदि आप पार्टनरशिप में कोई व्यवसाय कर रहे हैं तो उसमें भी कुछ परेशानियां उत्पन्न होने के योग बनेंगे। अपने गुस्से पर काबू रखें तथा अपने सेहत का ध्यान रखें। रोज सुबह गणेश भगवान की पूजा अर्चना करें।
तुला राशि :- तुला राशि वाले जातको के विरोधी प्रास्त होंगे। कार्यों में सफलता मिलेगी। संतान संबंधित चिंताएं बनी रहेगी। सुखों में कुछ कमी महसूस होगी।
तुला राशि वाले जातकों को हनुमान जी की पूजा करने से विशेष लाभ होगा।
वृश्चिक राशि :-वृश्चिक राशि वालों का शनि का ढैया उतर रहा है जिससे आपको काफी राहत महसूस होगी किंतु शनि और राहु की यह युति आपके पंचम स्थान पर बना रही है। कंटक के शनी और इस युति के प्रभाव से आपको अपने मान सम्मान में कुछ कमी आएगी। पेट से संबंधित कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं । इसलिए पेट से संबंधित रोगों में लापरवाही न बरते। वृश्चिक राशि वाले जातक अपने संतान को लेकर भी चिंतित रह सकते हैं। हनुमान जी की पूजा हनुमान चालीसा पढ़ते रहने से बहुत लाभ होगा।
धनु राशि :- धनु राशि वाले जातकों का भी शनि का ढैया लग रहा है। धनु राशि वालों जातक के घरेलू जीवन में इस युति का प्रभाव देखने को मिलेगा। घरेलू सुखों में कमी तथा पारिवारिक लोगों के साथ तालमेल में कमी आ सकती है।पारिवारिक चिंताएं बनी रहेगी। धनु राशि वाले जातकों को यदि हार्ट से संबंधित कोई भी बीमारी है तो इनको समय समय पर अपना चेकअप और इलाज कराते रहना चाहिए। धनु राशि वाले जातकों को अपने कार्य स्थल पर भी बहुत संभाल कर चलने की आवश्यकता है नहीं तो नौकरी में किसी परेशानी में फंस सकते हैं। आपको भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना एवं ध्यान करते रहना चाहिए।
मकर राशि :- मकर राशि वाले जातकों की साडे साती समाप्त हो रही है जिससे इस राशि के जातकों को बहुत ही राहत महसूस होगी। इस राशि के जातकों का बहुत ही अच्छा समय शुरू हो रहा है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलने के योग बनेंगे। मकर राशि के जातकों को हर शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करना बहुत ही शुभ होगा।
कुंभ राशि :- कुंभ राशि के जातकों की धनी की साडे साती का दूसरा चरण समाप्त होगा तथा तीसरा चरण प्रारंभ होगा। कुंभ राशि के जातकों को अपने परिवार में शांति बनाकर रखना होगा, अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखना होगा तथा धन का व्यय बहुत सोच समझकर करना होगा। नौकरी करने वाले कुंभ राशि के जातकों को गैर कानूनी कार्यों से बचकर चलना होगा। कुंभ राशि के जातकों को हनुमान जी की पूजा अर्चना करते रहने से बहुत ही राहत महसूस होगी।
मीन राशि :- मीन राशि के जातकों की धनी की साडेसाती का दूसरा चरण प्रारंभ होगा। आपको अत्यधिक सोने से बचना होगा तथा आलस से भी बचना होगा। आपको मेहनत अधिक करनी पड़ेगी परंतु आपको मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां बढ़ सकती हैं तथा जीवनसाथी की सेहत भी प्रभावित हो सकती है। यदि पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। हां शनिवार को छाया दान करना बहुत शुभ रहेगा अर्थात हर शनिवार को एक कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखकर उसे तेल को दान कर देने से आपकी परेशानियां काफी हद तक कम हो जाएगी ।
ज्योतिर्विद मनीष भाटिया