एनडीए अपने बल पर सरकार बनायेगा: सुषमा स्वराज

sushmaरायपुर , 4 अप्रैल(हि.स.)। भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि एनडीए सबसे बेहतर स्थिति में है। भाजपा के घोषणा पत्र ने देश के सभी वर्गो को आश्वस्त किया है कि वह सभी की चिंता दूर करने वाली सरकार बनायेगी। अब सिर्फ 45 दिन का समय बचा है, एनडीए की जीत निश्चित है और वह लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत प्राप्त करेगा। श्रीमती स्वराज एक पत्रवार्ता में पत्रकारों को संबोधित कर रही थी।राजधानी के होटल बेबीलॉन में शनिवार की सुबह आयोजित एक प्रेस वार्ता में सुषमा स्वराज ने अखबारों में छपे तथा इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया में बताये जा रहे उस बयान का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि एनडीए को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनके बयान को काट कर दिखाया गया था। श्रीमती स्वराज ने कहा कि एनडीए की जीत को लेकर उन्हें कभी भी दुविधा नहीं रही। मैं एनडीए की जीत को लेकर आश्वस्त हूं तथा बीजेपी सबसे बडे दल के रूप में उभरेगी। उन्होंने कहा कि एनडीए अपने बल पर सरकार बनायेगा। श्रीमती स्वराज ने कहा कि वे कई बातों पर विचार करके इस निष्कर्ष पर पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि यदि राजनीति परिदृश्य पर विवेचना करे तो यह स्पष्ट है कि यूपीए लगभग टूट गया है। उसके बडे घटक दल एक वर्ष पहले ही उससे अलग हो गये। उस समय समाजवादी पार्टी ने केन्द्र में यूपीए की सरकार को बचाया। आज वह भी अलग हो चुका है। आरजेडी यूपीए से दूर हो गया है। रामविलास पासवान अलग हो चुके हैं। तमिलनाडू में पीएमके यूपीए से अलग होकर जयललिता से मिल गया है। शरद पवार सार्वजनिक रूप से आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस ने यूपीए को समाप्त कर दिया है। यूपीए के सारे नेताओं को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हुए श्रीमती स्वराज ने कहा कि श्री पासवान स्वयं को बतौर दलित प्रधानमंत्री घोषित कर रहे हैं। पवार खुद प्रधानमंत्री बनना चाह रहे हैं। लालू यादव भी इसी महत्वाकांक्षा को लेकर बैठे हैं। यूपीए को श्रीमती स्वराज ने असीमित प्रधानमंत्रियों का गठबंधन बताया। उन्होंने कहा कि यूपीए का अपना कोई आस्तित्व कभी नहीं था। तीसरा मोर्चा जन्म ही नहीं ले रहा है। मायावती व जयललिता इसे पंचर कर रही हैं। चौथे नम्बर के गठबंधन का भी यही हाल है, लालू यादव नान र्स्टाटर हैं।

श्रीमती स्वराज ने एनडीए गठबंधन को सबके विपरीत सबसे बेहतर स्थिति में बताया। उन्होंने कहा कि एनडीए के घोषित प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी सर्वमान्य एवं र्निविवाद नेता हैं। उन्हें बीजेपी ने सर्वसम्मति से प्रस्तुत किया है। इसे सभी घटक दलों ने स्वीकार किया है। किसी प्रकार की कोई ऊहपोह की स्थिति नहीं है। श्रीमती स्वराज ने कहा कि एनडीए व्यापक हुआ है। इसमें पूर्व में चार बडे घटक दल थे ,एक बीजू जनता दल अलग हुआ है तो तीन नये दल राजग से जुडे हैं। इंडियन नेशनल लोकदल, असमगढ परिसर एवं राष्ट्रीय लोकदल(अजीत सिंह ) एनडीए में शामिल हुआ है। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व ही गोरखा जनमुक्ति मोर्चा भी एनडीए से जुड गया है। 7 बडे दल अभी एनडीए में हैं।

श्रीमती स्वराज ने बताया कि छत्तीसगढ की 11 सीटों का चुनाव प्रथम चरण में संपन्न हो रहा है। प्रदेश चुनाव प्रभारी के नाते उन्होंने पहले से ही तय कर रखा था कि वे नाम वापसी के बाद चुनाव प्रचार करेंगी। वे तीन दिनों तक छत्तीसगढ के दौरे पर सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार करने आई हैं। पहले दिन कोरबा, सरगुजा, रायगढ व जांजगीर में ली गई सभाओं की जानकारी उन्होंने दी। शनिवार को वे जगदलपुर, कांकेर, राजनांदगांव एवं दुर्ग को संबोधित करने जा रही हैं। श्रीमती स्वराज ने बताया कि वे रविवार को महासमुंद व बिलासपुर में चुनाव प्रचार करेंगी। श्रीमती स्वराज के साथ पत्रवार्ता में रायपुर लोकसभा प्रत्याशी रमेश बैस, महामंत्री शिवरतन शर्मा, निवेशक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अरूण सिंह एवं श्रीचन्द्र सुन्दरानी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here