नाम हल्दीराम,हल्दी नहीं

0
240

हल्दीराम हम गये,न हल्दी मिली न मिले राम
हमने पूछा काउंटर से,कहाँ है तुम्हारे हल्दीराम ?
कहाँ है हल्दीराम,जरा हल्दी का सैंपल दिखाओ
एक किलो हल्दी लेनी है,उसका हमे भाव बताओ ?
कह रस्तोगी कविराय,लोगो को क्यों गुमराह करते
रखा है नाम हल्दीराम,हल्दी ही नहीं तुम रखते

हल्दीराम की दूकान पर,लगी थी बहुत बड़ी भीड़
चारो तरफ निगाह घुमाई,मिली नही कही उछिड
मिली नहीं कही उछिड,एक सुंदर सी यवती बोली
सीट मेरे पास एक ओर है,पर हूँ मै यहाँ अकेली
कह रस्तोगी कविराय,भैया,सावधान यहाँ रहना
खाना खायेगी ये यवती,बिल तुमको यहाँ भरना

हल्दीराम हलवाई की जब से खुली यहाँ दुकान
ओर हलवाइयो का हो गया यहाँ फीका पकवान
हो गया यहाँ फीका पकवान,ग्राहक कम ही आते
आँखे मीच कर वे सीधे हल्दीराम के ही जाते
कह रस्तोगी कविराय,सुनो बस इतना करवादो
हल्दीराम के खाने में,जमालघोटा तुम डलवादों

हल्दीराम के बाहर सामने,खड़ी थी बाल एक
तकने वाले तक रहे थे,थी न द्रष्टि उनकी नेक
थी न द्रष्टि उनकी नेक,एक युवक आकर बोला
खाना खाओ तुम मेरे साथ,मै हूँ आज अकेला
कह रस्तोगी कविराय,युवक की पत्नी आ गई
वादा किया था मुझसे,इस चुडेल क्यों बिठाई ?

आर के रस्तोगी

Previous articleनथुनी बाबू
Next article“ऋषि दयानन्द का ‘स्वमन्तव्यामन्तव्यप्रकाश’ गागर में सागर”
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here