नई दिल्ली। 27 अप्रैल से शुरू होने वाली डॉ. हेडगेवार ‘शतरंज’ प्रतियोगिता के लिए इंडिया न्यूज़ और दैनिक भास्कर मीडिया पार्टनर बन गए हैं। प्रतियोगिता के आयोजन समिति के संयोजक शिरिश जैन इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताते हैं कि यह हमारी शुरुआती सफलता का ही परिणाम है कि यह प्रतियोगिता अखबार व टेलिविजन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करेगी। श्री जैन बताते हैं कि इस प्रतियोगिता से दूरदराज के खिलाड़ियों ने भी जुड़ना शुरू कर दिया है। बता दें कि इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्रियों व दिग्गज खिलाड़ियों के भी शामिल होने की संभावना है। प्रतियोगिता एक मई तक चलेगी। नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम पर आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में अलग-अलग स्तर पर विजयी प्रतिभागियों के बीच इनामी राशि भी वितरित की जाएगी। सबसे अहम है कि इस शतरंज प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।
‘युगपुरुष’ डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के नाम पर आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के लिए इन दोनों बड़े मीडिया घरानों का जुड़ना इस बात का संकेत है कि देश में शतरंज का क्रेज चरम पर है और इसे वर्ग के लोग तवज्जो देते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से जनसंपर्क फैलाने वाले प्रणव गुप्ता बताते हैं कि लोगों का इंटरनेट के माध्यम से भी बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है। जहां एक तरफ कई शतरंज प्रेमी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के प्रति अपनी रुचि दिखा रहे हैं, वहीं हज़ारों लोग इस प्रतियोगिता को लाइव-देखने के प्रति अपनी जिज्ञासा दिखा रहे हैं। आतिथ्य सेवा की जिम्मेदारी लिए ओम प्रकाश शर्मा व रमण जैन सबसे पहले इंडिया न्यूज़ और दैनिक भास्कर का इस प्रतियोगिता के लिए मीडिया पार्टनर बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हैं, साथ ही बताते हैं कि बड़े-बड़े मीडिया घरानों ने हम पर जो विश्वास जताया है, उस पर हम पूरी तरह खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।