इंद्रेश कुमार : संघ का उदारवादी चेहरा!

13
915

-फ़िरदौस ख़ान

मुसलमानों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पैठ बढ़ाने की कवायद में जुटे आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में हेडलाइंस टुडे के स्टिंग ऑपरेशन में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने मक्का मस्जिद और अजमेर शरीफ़ में हुए बम धमाकों के कथित मास्टर माइंड सुनील जोशी को निर्देशित किया था। ग़ौरतलब है कि 18 मई 2007 को हैदराबाद की मक्का मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौरान हुए बम धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि मस्जिद के पास प्रदर्शनकारियों पर की गई पुलिस फ़ायरिंग में पांच लोग मारे गए थे। पूछताछ के दौरान संदीप पांडे, रामचंद्र, देवेंद्र गुप्ता और लोकेश शर्मा के नाम सामने आए थे, जिनका संबंध संघ से बताया गया था। 11 अक्टूबर 2007 को अजमेर शरीफ़ की हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हुए बम विस्फ़ोट में दो लोगों की मौत हो गई थी।

गौरतलब है कि दिसंबर 2007 में संघ के पूर्व प्रचारक सुनील जोशी संघ की मध्य प्रदेश के देवास में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह इंद्रेश कुमार और मालेगांव बम विस्फ़ोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का क़रीबी माना जाता था। हैरत की बात यह भी है कि भाजपा शासित प्रदेश में संघ के प्रचारक की हत्या के आरोपियों को पुलिस तलाश तक नहीं कर पाई। इससे मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी सवाल उठाए गए। देवास के एएसपी तिलक सिंह का कहना था कि मामले की काफ़ी समय तक छानबीन की गई, लेकिन पुलिस को इसमें कामयाबी नहीं मिली। इसलिए इस मामले को बंद करना पड़ा, मगर कोई भी सुराग़ मिलने पर फिर से छानबीन शुरू की जा सकती है।

इससे पहले इंद्रेश कुमार पर पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी इंटर सर्विसेज़ इंटेलिजेंस (आईएसआई) से संबंध रखने और उससे तीन करोड़ रुपए लेने के आरोप भी लग चुके हैं। महाराष्ट्र आतंक निरोधक दस्ते ने बॉम्बे हाईकोर्ट में यह बयान देकर कोहराम मचा दिया था कि मालेगांव बम धमाके के आरोपी समीर कुलकर्णी के लिखे एक पत्र में इस बात का ख़ुलासा किया गया था कि दो गवाहों कैप्टन जोशी और श्याम आप्टे ने पुलिस के सामने संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार की हत्या की साजिश रची गई थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर एटीएस ने मामले से संबंधित रिकॉर्ड बंद लिफ़ाफ़े में अदालत के सामने पेश कर दिए थे।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को हुए बम धमाके में छह लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हुए थे। एटीएस ने इस कांड के आरोपियों के संबंध दक्षिणपंथी संगठन ‘अभिनव भारत’ से होने की बात कही थी। अभिनव भारत की स्थापना वीर सावरकर ने 1904 में की थी। इसका उद्देश्य भारतवर्ष को ब्रिटिश शासन से मुक्ति दिलाना था। देश की आज़ादी के बाद 1954 में संगठन के संस्थापक ने ही इसका विसर्जन कर दिया। उनका मानना था कि संगठन का मक़सद पूरा हो चुका है, इसलिए अब इसकी कोई ज़रूरत नहीं रह गई है। मगर 2006 में इस संगठन को फिर से खड़ा किया गया और 2008 में नाथूराम गोडसे की भतीजी व विनायक दामोदर सावरकर की पुत्रवधु हिमानी सावरकर ने इसकी कमान संभाल ली। मालेगांव बम धमाके की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी इसी संगठन की सदस्य है। संगठन के सदस्य नाथूराम गोडसे की विचारधारा के प्रबल समर्थक है, जिसने महात्मा गांधी की कथित मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति से क्रोधित होकर 30 जनवरी 1948 को गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोडसे संघ और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य रह चुके थे। महात्मा गांधी की हत्या के बाद संघ पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन बाद में इससे पाबंदी हटा ली गई। संघ के आलोचकों का मानना है कि यह एक अतिवादी दक्षिणपंथी संगठन है। हिन्दूवादी व फ़ासीवादी संगठन के तौर पर संघ की आलोचना की जाती रही है।

सियासी दलों की ही तरह संघ के भीतर भी कई धाराएं चलती रही हैं। संघ की सीढ़ी के ज़रिये सियासत में जाने लोग अपने राजनीतिक फ़ायदे के लिए रुख़ बदलते रहे हैं।

जब पूर्वोत्तर में संघ के चार स्वंयसेवकों की हत्या के बावजूद तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने खामोशी अख्तियार कर ली और जम्मू-कश्मीर को तीन हिस्सो में बांटकर देश को जोड़ने के संघ कार्यकारिणी के फ़ैसले को वाजपेयी सरकार ने नकार दिया तो संघ की मुश्किलें और भी बढ़ गईं। संघ की चिंता इस बात को लेकर थी कि जब उसके अपने ही सियासी दल की सरकार उसके फ़ैसलों की अवहेलना करेगी तो इससे देश में क्या संदेश जाएगा? ऐसे में संघ के तत्कालीन सरसंघचालक केसी सुर्दशन और मोहन भागवत के क़रीबी माने जाने वाले इंद्रेश कुमार ने मुसलमानो के बीच संघ का एक संगठन खड़ा करके आरएसएस के कट्टर हिन्दुत्ववादी तबक़े को कड़ा झटका दिया। ग़ौरतलब है कि मुसलमानों के लिए अछूत माने जाने वाले आरएसएस से मुसलमानों को जोड़ने के लिए इंद्रेश कुमार ने 24 दिसंबर 2002 को राष्ट्रवादी मुस्लिम आंदोलन…एक नई राह नामक संगठन की नींव डाली, जिसे बाद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का नाम दिया गया। संगठन के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के मुताबिक़ इस मुहिम का उद्देश्य देश के सभी धर्मों के लोगों को एकसूत्र में पिरोना है। साथ ही दहशतगर्दी को ग़ैर इस्लामी क़रार देकर मुसलमानों को आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट करना है।

क़ाबिले-ग़ौर है कि वर्ष 2002 से 2006 के दौरान संघ को अपने अनुषांगिक संगठनों विश्व हिन्दू परिषद, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय मज़दूर संघ और किसान संघ से तालमेल बिगड़ रहा था। ऐसे में संघ के तत्कालीन सरसंघचालक केसी सुदर्शन ने संघ को सांप्रदायिक छवि से मुक्त करने के मक़सद से मुसलमानों के कार्यक्रमों में जाना शुरू कर दिया। नतीजतन, अख़बारों में सुदर्शन की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ तस्वीरें छपने लगीं। इससे हिन्दुत्ववादी नेताओं को हिन्दू राष्ट्र के सपने को साकार करने की मुहिम खटाई में पड़ती नज़र आई। इतना ही नहीं वर्ष 2004 के आम चुनावों में भाजपा की हार ने संघ के मंसूबों पर पानी फेर दिया। हिन्दुत्ववादी नेताओं का कहना था कि अपनी हिन्दुत्व की मूल विचारधारा से भटकने के कारण ही भाजपा को पराजय का मुंह देखना पड़ा है। विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आचार्य गिरिराज किशोर, महासचिव प्रवीण्ा तोगड़िया, आचार्य धर्मश, जयभान सिंह पवैया, उमाश्री भारती, साध्वी ऋतम्भरा, शिवसेना के प्रमुख बाल ठाकरे, भाजपा के महासचिव विनय कटियार आदि प्रखर हिन्दुत्ववादी नेता हैं और अपने जोशीले सांप्रदायिक भाषणों के लिए जाने जाते हैं। ये संघ और भाजपा के उदारवादी चेहरे के पक्ष में नहीं हैं।

आलोचकों का मानना है कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का एजेंडा आरएसएस के दूसरे संगठनों से अलग नहीं है। अगर आतंकवाद के किसी मामले में कोई मुसलमान पकड़ा जाता है तो संगठन के लोग इकट्ठे होकर उसके लिए सज़ा की मांग करते हैं। संसद हमले के आरोपी को फांसी की सज़ा दिए जाने को लेकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता दिल्ली के जंतर-मंतर से लेकर देशभर में धरने-प्रदर्शन कर चुके हैं। मगर जब मालेगांव के बम विस्फ़ोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आदि की बात आती है तो इस संगठन के कार्यकर्ता आरोपियों के ही समर्थन में जुट जाते हैं और यूपीए सरकार पर संघ को बदनाम करने का आरोप लगाने लगते हैं। बाबरी मस्जिद मामले से भी इस संगठन के लोग दूर रहते हैं। हालांकि हर साल 6 दिसंबर को संघ से जुड़े संगठन शौर्य दिवस मनाते हैं और मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ता इस दिन सिर पर काला कपड़ा बांधकर विरोध जताते हैं। स्टिंग ऑपरेशन में बम धमाकों के सिलसिले में इंद्रेश कुमार का नाम आने पर संगठन के मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।

संगठन के पदाधिकारियों का दावा है कि यह एक सामाजिक संगठन है और देश के 22 राज्यों में इसके कार्यकर्ता सक्रिय हैं। हालांकि सियासी गलियारे में यही माना जाता है कि इस संगठन का असल मक़सद मुस्लिम बहुल इलाकों में भाजपा का जनाधार बढ़ाना है।

क़ाबिले-गौर है कि संघ एक राष्ट्रव्यापी संगठन है और इसके असंख्य अनुषांगिक संगठन हैं, जिनमें विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिन्दू स्वयंसेवक संघ, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, इंडियन मेडिकोज ऑॅरगेनाइजेशन, भारत विकास परिषद, सेवा भारती, विद्या-भारती, संस्कृत भारती, विज्ञान भारती, भारत विकास परिषद, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद, विश्व संवाद केंद्र, सहकार भारती, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत परिषद, राष्ट्रीय सिख संगत, वनवासी कल्याण आश्रम, लघु उद्योग भारती, दीनदयाल शोध संस्थान, विवेकानंद केंद्र, बालगोकुलम, राष्ट्रीय सेविका समिति और दुर्गा वाहिनी आदि शामिल हैं। कहने को तो संघ के इन सभी अनुषांगिक संगठनों के कार्य अलग-अलग हैं, लेकिन इनका सबका उद्देश्य एक ही है, यानी हिन्दुत्व का प्रचार-प्रसार कर देश को हिन्दू राष्ट्र के रूप में स्थापित करना।

देशभर में संघ की प्रतिदिन क़रीब 50 हज़ार शाखाएं लगती हैं। सुबह लगने वाली शाखा को प्रभात शाखा, शाम की शाखा को सांय शाखा, रात में लगने वाली शाखा को रात्रि शाखा कहते हैं। सप्ताह में एक या दो बार लगने वाली शाखा को मिलन और महीने में एक या दो बार लगने वाली शाखा को मंडली कहा जा सकता है। हर शाखा का समय 30 मिनट से लेकर 2 घंटे तक होता है। शाखा में योगासन, पारंपरिक भारतीय खेल, परेड कराई जाती है। इसके साथ ही संघ के गीत और प्रार्थना भी होती है। इसके अलावा संघ के 15 दिवसीय शिविर भी लगाए जाते हैं, जिसमें स्वयंसेवकों से सुबह 4 बजे से रात के 11 बजे तक कड़ा परिश्रम कराया जाता है।

आपातकाल (1975-1977) में भूमिगत आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले इंद्रेश कुमार का कहना है कि मेरा किसी भी हिंसक गतिविधि में विश्वास नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि संघ विगत 85 वर्षों र्से देशभक्त एवं निष्ठावान नागरिकों के निर्माण का काम कर रहा है। संघ की प्रेरणा से स्वयंसेवक समाज के विभिन्न क्षेत्रों में लोक-जागरण, लोक शिक्षण एवं लोकसेवा का कार्य कर रहे हैं। देश पर आई हर आपदा-विपदा में स्वयंसेवकों ने आगे बढ़कर योगदान दिया है। देश सेवा संघ का मूल मंत्र है। पिछले चार दशकों से संघ की प्रेरणा से मैंने अपना जीवन देश सेवा के कार्यों र्को अर्पित किया है। एक स्वयंसेवक के रूप में मैंने अपने जीवन में पारदर्शिता को महत्व दिया है।

18 फ़रवरी 1949 को कैथल में जन्मे इंद्रेश कुमार चंडीगढ़ स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.ई. (मैकेनिकल) करने के बाद 1970 में संघ प्रचारक बन गए थे। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अलावा वे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से विस्थाति कश्मीरियों के पुनर्वास, ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन, पूर्व सैनिक सैल की स्थापना, हिमालय परिवार, समग्र राष्ट्रीय सुरक्षा मंच, भारत-तिब्बत सहयोग मंच, राष्ट्रीय कवि संगम, अमरनाथ यात्रियों के लिए सरकार से ज़मीन दिलाने में संघर्षरत और धर्म संस्कृति आदि आंदोलन के प्रारंभकर्ता हैं।

बाबरी मस्जिद को ढहाए जाने का पुरज़ोर समर्थन करने वाले इंद्रेश कुमार इसे गुलामी की निशानी मानते हैं। उनका कहना है कि ‘हिन्दू’ शब्द धर्म सूचक नहीं है। हिन्दुत्व एक जीवन पध्दति का नाम है। इसलिए भारत में रहने वाला हर व्यक्ति हिन्दू है, भले ही उसकी पूजा पध्दति कोई भी क्यों न हो। वे कहते हैं कि मुसलमान भी इसी देश की संतान हैं। हमारा सबका ईश्वर एक है, वतन एक है, पूर्वज एक हैं, सभ्यता व संस्कृति एक है। बस मानने के तरीक़े अलग-अलग हैं।

बहरहाल, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि संघ का ‘गुप्त एजेंडा’ जो भी हो, इसके बावजूद इंद्रेश कुमार जैसे नेताओं ने मुसलमानों को साथ लेकर चलने का महत्‍वपूर्ण कार्य किया है।

Previous articleहंगामा है क्यूं बरपा…
Next articleपरिचर्चा : राष्ट्रमंडल खेल और सेक्स
फ़िरदौस ख़ान
फ़िरदौस ख़ान युवा पत्रकार, शायरा और कहानीकार हैं. आपने दूरदर्शन केन्द्र और देश के प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हरिभूमि में कई वर्षों तक सेवाएं दीं हैं. अनेक साप्ताहिक समाचार-पत्रों का सम्पादन भी किया है. ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन केन्द्र से समय-समय पर कार्यक्रमों का प्रसारण होता रहता है. आपने ऑल इंडिया रेडियो और न्यूज़ चैनल के लिए एंकरिंग भी की है. देश-विदेश के विभिन्न समाचार-पत्रों, पत्रिकाओं के लिए लेखन भी जारी है. आपकी 'गंगा-जमुनी संस्कृति के अग्रदूत' नामक एक किताब प्रकाशित हो चुकी है, जिसे काफ़ी सराहा गया है. इसके अलावा डिस्कवरी चैनल सहित अन्य टेलीविज़न चैनलों के लिए स्क्रिप्ट लेखन भी कर रही हैं. उत्कृष्ट पत्रकारिता, कुशल संपादन और लेखन के लिए आपको कई पुरस्कारों ने नवाज़ा जा चुका है. इसके अलावा कवि सम्मेलनों और मुशायरों में भी शिरकत करती रही हैं. कई बरसों तक हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की तालीम भी ली है. आप कई भाषों में लिखती हैं. उर्दू, पंजाबी, अंग्रेज़ी और रशियन अदब (साहित्य) में ख़ास दिलचस्पी रखती हैं. फ़िलहाल एक न्यूज़ और फ़ीचर्स एजेंसी में महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं.

13 COMMENTS

  1. लेख में जानकारी संघ विषयक अपूर्णता से युक्त है .लेखिका संघ को निकटता से देखे .
    संघ वसुधैव कुटुंब कम के भाव को लेकर काम करने वाला संघटन है ..

  2. नमस्कार , मिहिर भोज जी वास्तविकता से आप परचित होना ही नहीं चाहते हैं वर्ना sach to ye hai जब पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहा था, उस समय भी संघ गिरोह सिर्फ मुसलमान मुसलमान चिल्‍ला रहा था, अंग्रेजों के तलुवे चाट रहा था और बोल रहा था कि बीस पच्‍चीस साल में मुसलमान इस देश पर राज करेंगे। सन 80 में भी विहिप आदि यही चिल्‍ला रहे थे,

  3. फिरदौस जी का एक औऱ सारगर्भित लेख….दीपा शर्मा जी जानकर अजीब लगा कि 20 -22 संघ से परिचय के बाद भी मैं संघ के मुस्लिम विरोधी हिडन एजेंडा को नहीं नहीं देख पाया.औऱ आप जैसे लोग जो सिर्फ अखबार औऱ टीवी देख कर अपनी राय बनाते है उन्होने देख लिया…हां भारत माता की जय औऱ वंदेमातरम् मुस्लिम विरोधी एजेंडा है तो अलग बात है….एटीएस को कांग्रैस येन केन प्रकारेण संघ औऱ अन्यान्य देश भक्त हिंदु संगठनों को आतंकी साबित करने के लिए मरी जा रही हैं औऱ इसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकती है….जिस किसी भी व्यक्ति न एटीएस द्वारा प्रसारित बयान दिये उसने न्यायालय मैं या छूटते ही कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियों के बीच इस तरह के बयान दिलवाय गये पर इन चीजों को हमारे 5M मीडिया ने जगह नहीं दी या दी भी तो बहुत कम.और यही एटी एस यदि किसी से बयान दिलवाती है कि संघ के एक प्रचारक ने किसी दूसरे प्रचारक की हत्या का षडयंत्र किया तो हंसी भी नहीं आती क्यों कि हंसी भी आती है तो किसी छोटे मोटे झूठ पर आ सकती है…..खैर एक विश्लेषणात्मक आलेख

  4. firdaus ji aapne kaaphi mehnat se jaankari jutai hogi. iske liye aap badhai ke patra hain. aapne kaphi had tak nirpeksha bhav se vivechna ki hai.
    aap kahin kahin indresh kumar ke baare me confused najar aayeen. ek लिखिका के एक ही लेख में एक kirdaar ko double role में nahi hona chahie. ya to indresh kumar galat hain ya sahi? kam se kam lekhika के drishti में vyakti clear hona chahie. kyonki jyadatar tareeph ki gayee hai. lekin kahin kahin un par gambhir aarop lagaye gaye hain. kya lekhika के najar में arop mahaj aarop hain ya kuch sachchai pratit hota lagta hai? yadi kah nahi sakte to phir sirf unke upar lagaye gaye aarop ki tarah se pesh kiya jana chahie tha. jisse indresh kumar के baare में pathak digbhramit nahi hote.
    aasha hai main kya kahna chahta hoon aap samajh rahi hongi

  5. firdos ji aap ne bhout acha likha he bina kisi purva grhe ke. ase hi likhte rhye or apne smaaj ke or logo ko bhi lekhni se jodiye hamri shubhkamnay apke saath he……………

  6. फिरदौस जी अच्छी जानकारी जुटाई। मैं भी संघ के संपर्क में रहा हूं। मैंने कभी उसकी कट्टर मुस्लिम वाली छवि नहीं देखी जैसा कि मीडिया और अन्य माध्यमों द्वारा बताया जाता है। और इंद्रेश जी को मैंने सुना भी है, भोपाल में राष्ट्रवादी मुस्लिम मंच के एक कार्यक्रम में। तब मैं उन्हें जानता नहीं था, कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उर्दू शब्दों का जिस तरह से भाषण में उपयोग किया उससे तो मुझे यह लगा ही नहीं कि यह कोई हिन्दू बोल रहा है।

  7. Let RSS and its units servicing various sections of population in different parts of the country be allowed to function, without imputing on them the hidden agenda of establishing Hindu government through BJP.
    Similarly Congress, Communists, Socialists, state, region, caste, language-based parties be permitted to place their ideology before the citizens including criticizing RSS ideology.
    This is not an anti-national program.
    Voters be allowed to be informed in a free and educative manner.
    Let us have faith in one another and establish a strong and prosperous nation.
    Bharat Mata ki jai.

  8. सुश्री फिरदौस ने काफी मेहनत से तथ्य जुटाए हैं पर कई स्थानों पर उनके पूर्वाग्रह (संघ को लेकर) उनके विचारों पर हावी नज़र आते हैं . तभी तो वे अपने स्वयं के जुटाए तथ्यों के निष्कर्ष परस्पर विरोधी निकाल रही हैं. थोड़ा निष्पक्ष होकर तथ्यों का वे विश्लेषण करेंगी तो कई और सकारात्मक बातें उनके ध्यान में संघ के बारे में आयेंगी.
    ज़हीन और प्रतिभाशाली लेखिका को शुभकामनाएं!

    • महोदय कभी संघ ने किसी मुस्लिम को अगर अपनी शाखा या ‘गुप्त अजेंडो को जानने का अवसर दिया होता तो कोई अछा लिखता वेसे भी सबको मालूम है की संघ की असलियत क्या है फिरदोस जी प्रयास करते करते रह गयी, ये तो संघ की चाल है की मुस्लिमो के लिए एक संघ का निर्माण किया जाये, इसके पीछे मंशा यही है की आपस में भिड्वा दिया जाये और इन्देरेश कुमार जेसे लोग उसी चाल का हिस्सा है …………..
      अब तो साबित भी हो चला है की ये लोग आतंकवाद को ख़तम नहीं होने देना चाहते है वरना इनकी दूकान बंद हो जाएगी इसलिए खुद ही धमाके करवाने में लग जाते हैं ८५ साल से इनका गुप्त अजेंडा इस देश में हिन्दू राज लाना है चाहे कितना भी गिरना पद जाये अब तो ये बात सार्वजानिक रूप से आ चुकी है …………………. शुभकामनाओ के साथ दीपा शर्मा

      • दीपा शर्मा जी यदि सच्ची हिन्दू होतीं तो फ़िरदौस बेगम की दिल खोलकर न सही, लेकिन तारीफ़ तो करतीं, लेकिन दीपा जी के दिमाग में हिन्दू-संघ-भाजपा-हिन्दुत्व और भारत विरोध भी जमकर भरा हुआ है…

  9. एक तरफ लेखिका का कहना है ” इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि संघ का ‘गुप्त एजेंडा’ जो भी हो, इसके बावजूद इंद्रेश कुमार जैसे नेताओं ने मुसलमानों को साथ लेकर चलने का महत्‍वपूर्ण कार्य किया है।” साथ ही यह भी फरमाती हैं “संघ के तत्कालीन सरसंघचालक केसी सुर्दशन और मोहन भागवत के क़रीबी माने जाने वाले इंद्रेश कुमार ने मुसलमानो के बीच संघ का एक संगठन खड़ा करके आरएसएस के कट्टर हिन्दुत्ववादी तबक़े को कड़ा झटका दिया। ग़ौरतलब है कि मुसलमानों के लिए अछूत माने जाने वाले आरएसएस से मुसलमानों को जोड़ने के लिए इंद्रेश कुमार ने 24 दिसंबर 2002 को राष्ट्रवादी मुस्लिम आंदोलन…एक नई राह नामक संगठन की नींव डाली, जिसे बाद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का नाम दिया गया। संगठन के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के मुताबिक़ इस मुहिम का उद्देश्य देश के सभी धर्मों के लोगों को एकसूत्र में पिरोना है। साथ ही दहशतगर्दी को ग़ैर इस्लामी क़रार देकर मुसलमानों को आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट करना है।”
    लेखिका संभवतः कहना चाहती हैं – केसी सुर्दशन और संघ के वर्तमान संघचालक मोहन भागवत के विरुद्ध होकर इंद्रेश कुमार ने यह काम किया, पर साथ ही उद्धृत करती हैं “बाबरी मस्जिद को ढहाए जाने का पुरज़ोर समर्थन करने वाले इंद्रेश कुमार इसे गुलामी की निशानी मानते हैं। उनका कहना है कि ‘हिन्दू’ शब्द धर्म सूचक नहीं है। हिन्दुत्व एक जीवन पध्दति का नाम है। इसलिए भारत में रहने वाला हर व्यक्ति हिन्दू है, भले ही उसकी पूजा पध्दति कोई भी क्यों न हो। वे कहते हैं कि मुसलमान भी इसी देश की संतान हैं। हमारा सबका ईश्वर एक है, वतन एक है, पूर्वज एक हैं, सभ्यता व संस्कृति एक है। बस मानने के तरीक़े अलग-अलग हैं।” शायद लेखिका को पता नहीं है कि संघ भी तो यही मानता है
    जब इसी लेख में कहा गया है कि इंद्रेश कुमार के अनुसार “देश सेवा संघ का मूल मंत्र है। पिछले चार दशकों से संघ की प्रेरणा से मैंने अपना जीवन देश सेवा के कार्यों र्को अर्पित किया है।” तब यह स्पष्ट हो जाता है कि इंद्रेश कुमार का द्रष्टि कोण संघ से अलग कुछ नहीं है …. लेखिका जिस हिंदुत्व शब्द का प्रयोग कर रही हैं ज़रा उसको भी स्पष्ट करने का कष्ट करें तो उचित होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here