दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी उत्सव 10 – 12 जनवरी 2012

आदरणीय महोदय/ महोदया

सादर नमस्कार, पिछले 10 वर्षों से अक्षरम , प्रवासी मीडिया समूह के सहयोग से हिंदी का सबसे बड़ा वार्षिक वैश्विक आयोजन अंतर्राष्ट्रीय हिंदी उत्सव के रूप में करती रही है। इसमें हिंदी के प्रसिद्ध विद्वान , साहित्यकार, बुद्धिजीवी, प्रवासी साहित्यकार, पत्रकार, रंगकर्मी आदि भाग लेते हैं। इस कार्यक्रम को प्रत्येक वर्ष भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, विदेश मंत्रालय का सहयोग मिलता रहा है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदी उत्सव का आयोजन प्रवासी दुनिया ,अक्षरम और हंसराज कालेज ,विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त तत्वावधान में 10-12 जनवरी 2012 को किया जा रहा है। इस उत्सव का उद्घाटन कार्यक्रम भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, विदेश मंत्रालय के सहयोग से आजाद भवन,सभागार में किया जाएगा । जिसमें डॉ नामवर सिंह, डा वेदप्रताप वैदिक , डा अशोक चक्रधर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के महानिदेशक कई देशों के राजदूत, भारत सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधि और प्रवासी समुदाय के प्रतिनिधि भाग लेंगे। दिनांक 11 जनवरी से होने वाले सभी अकादमिक सत्र प्रसिद्ध हंसराज कालेज दिल्ली विश्वविदयालय में होंगे जिनमें हिंदी भाषा का भविष्य , विदेशों में हिंदी शिक्षण , विदेशों में हिंदी – भाषा , साहित्य और मीडिया, हिंदी और रोजगार, हिंदी और प्रोद्योगिकी , प्रवासी साहित्य, भारतीय वाड्मय – अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य , देवनागरी लिपि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यशाला, सेमिनार व गोष्ठियों का आयोजन होगा । इसमें चित्रा मुद्गगल, देवेन्द्र राज अंकुर, शीन काफ निजाम, मनोज श्रीवास्तव, कैलाश पंत सहित देश-विदेश के प्रमुख 15 हिंदी साहित्यकारों सेवियों को प्रसिद्ध कवि कुंवर नारायण द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आवारा मसीहा का नाट्य मंचन और अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन मुख्य आकर्षण रहेंगे। इसमें 25 देशों के 100 से अधिक साहित्यकार, बुद्धिजीवी, हिंदी सेवी भाग लेगें।

कार्यक्रम का परिचय पत्रक संलग्न है। नवीनतम विवरण प्रवासी दुनिया.काम पर देखा जा सकता है।

सादर

अनिल जोशी

मुख्य संयोजक

09899552099

hindiutsav@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here