छुट्टियों के बहाने वोट बैंक में निवेश

Kind attn.------- Only for Hindi and Punjabi Tribune---- All India Anganwadi workers raise slogans durion a demonstration demanding pension, increasing their salary and other verious demands at Jantar Mantar in New Delhi on Tuesday.Tribune photo:Manas Ranjan Bhui

-सत्यव्रत त्रिपाठी

Kind attn.------- Only for Hindi and Punjabi Tribune---- All India Anganwadi workers raise slogans durion a demonstration demanding pension, increasing their salary and other verious demands at Jantar Mantar in New Delhi on Tuesday.Tribune photo:Manas Ranjan Bhuiएक तरफ जहां केंद्र में मोदी सरकार विभिन्न दफ्तरों में सरकारी कामकाज के समय को अधिक से अधिक बढ़ाने की दिशा प्रयास कर रही है, वहीं हमारे राज्यों में धर्म, जाति और संप्रदाय के नाम पर सरकारी छुट्टियों की संख्या दिनोदिन बढ़ाई जा रही है। यह एक राजनैतिक हथियार बनता जा रहा है खास कर उन राज्यों में जहां जातिगत राजनीती हावी है।

उत्तर प्रदेश के बात करें तो यहां बदलती सरकारों के साथ छुट्टियों की संख्या में इजाफा आता रहता है। बहुजन समाज पार्टी के शासन काल में जहां रैदास जयंती, कांशीराम जयंती के नाम पर छुट्टियों में इजाफा किया गया वहीँ अब समाजवादी पार्टी के शासन में पिछले दिनों चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर, कर्पूरी ठाकुर के जन्म दिन पर, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के जन्मदिन पर भी सार्वजनकि अवकाश घोषित कर दिया गया। समाजवादी सरकार के नेताओं के मन में ऐसा नहीं इन पूर्व नेताओं के लिए कोई आदर भाव हो। ऐसा सिर्फ जाति, धर्म  और संप्रदाय की राजनीती के तहत अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए किया जाता है। इस विचारधारा को पलते पोसते पूरे वर्ष में सार्वजानिक छुट्टियों की संख्या 50 से 55 के बीच पहुँच गयी है। पूरे वर्ष में लगभग इतने ही रविवार भी होते हैं। 365 दिनों में लगभग 110 दिन दफ्तरों, सरकारी स्कूलों में कामकाज नहीं होता। ये सरकारें ये भूल जाती हैं कि इन छुट्टियों से जनता का भला नहीं होता वरन उन्हें नुकसान ही होता है। स्कूलों में बच्चों के कोर्सेस पूरे नहीं हो पाते, उनकी परीक्षा समय से संचालित नहीं हो पाती।अगर अमेरिका जैसे देश की बात की जाय तो वहां ऐसी छुट्टियां 10 या 12 होती हैं। इन अवकाशों पर भी सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम किये जाते हैं।

महत्मा गाँधी समय को बहुत महत्त्वपूर्ण मानते थे और समय की फिजूलखर्ची के सख्त खिलाफ़ थे. ऐसे में उनके जन्मदिवस पर सरकारी छुट्टी घोषित कर क्या हम उनका अपमान और उनके सिद्धांतों की अवमानना नहीं कर रहे? हाल ही में गोवा सरकार ने गांधी जयंती पर अवकाश समाप्त करने का हौंसला दिखाया लेकिन वह भी राजनीती का शिकार हो दम तोड़ गयी होना यह चाहिए कि इन राष्ट्रीय महत्व के दिनों पर रोज के कामो के अलावा कुछ सामजिक काम हो ताकि हम बापू,पंडित नेहरु और अम्बेडकर जैसे महापुरुषों को सही अर्थों में आदर दे सकें. अभी तक होता क्या है सरकारी कर्मी इन छुट्टियों के साथ शनिवार-रविवार जैसी छुट्टियां जोड़कर कहीं घूमने की योजना बना लेते हैं और कोई इन महान देश सेवकों को, उनके बलिदान, उनके कामों, शिक्षाओं और सिद्धांतों को पलभर के लिए भी याद नहीं करता. इसलिए इस अवसर पर होने वाले सरकारी कार्यक्रम भी महज रस्म अदायगी बनकर रह जाते हैं।

सरकारी छुट्टियों को ख़त्म करने का काम इतना आसन नहीं है. इसलिए आरंभिक तौर पर यह किया जा सकता है कि इन सभी राष्ट्रीय पर्वों पर सरकारी कार्यालयों में अवकाश के दिन सामान्य कामकाज के स्थान पर रचनात्मक काम किया जाए मसलन गाँधी जयंती पर सभी सरकारी दफ्तरों में साफ़-सफाई हो तो नेहरु जयंती पर सभी लोग अनाथालयों, बाल कल्याण आश्रमों, झुग्गी बस्तियों में जाकर सामाजिक-आर्थिक और शैक्षणिक सुविधाओं से वंचित बच्चों से मिले और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करें. इसीतरह अम्बेडकर जयंती पर सभी को संविधान की शिक्षा दी जा सकती है, क्योंकि मुझे नहीं लगता अधिकतर सरकारी कर्मचारियों को भी आज ढंग से संविधान प्रदत्त अपने मौलिक अधिकारों और बतौर नागरिक देश के प्रति कर्तव्यों का ज्ञान होगा. छुट्टी के स्थान पर महापुरुषों पर केन्द्रित विशेष व्याख्यान जैसे तमाम आयोजन किये जा सकते हैं. कम से कम इसी बहाने लोग छुट्टी के दिन घर में बैठकर चाय-पकोड़े खाने के स्थान पर इन राष्ट्रीय पर्वों और हमारे महान नायकों का महत्व तो समझ सकेंगे।

वैसे इसके लिए केवल राजनैतिक पार्टियां ही दोषी नहीं है यह दोष हमारी चुनाव प्रकिया का है, संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप के अनुसार जब तक किसी निर्वाचन क्षेत्र के कुल मत  15 प्रतिशत मत पाने वाले चुनाव जीत कर आते रहेंगे, तब तक देश और समाज के हित लगातार टाले जाते रहेंगे छुट्टियां इसका एक उदाहरणभर है शुक्र करिए इस सबके बीच केंद्र सरकार सबका साथ – सबका विकास पर काम कर रही है।

1 COMMENT

  1. वैसे यह समस्या एक चुनौती है,मुझेयाद अम्बेडकर है जब मैं नौकरी में आया १९६६ में तब पूजनीय मोहम्मद पैगम्बर के जन्म दिन. वाल्मीकि जयंती। सर्व पितृ अमावस्या ,रैदास जयंती ,अम्बेडकर जयंती के अवकाश नहीं थे और न किसी ने कभी इनकी मांग भी की थी. ये छुट्ट्यां बिना किसी मांग के वर्ग विशेष को खुस करने के उद्देश से घोषित की गयी. अब एक बार जो सुविधा दे दी गयी तो वह अधिकार को गया ,और दिन बी दिन इसकी अब मांग होगी,इसका हल यह यही की सभी दलों की सर्वदलीय समिति बने और वह छुट्यों को कम करने या तर्कसंगत करने की पेशकश करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here