मोहित मनचंदा हत्याकांड की जांच का जिम्मा सीबीआई को

नई दिल्ली, मोहित मनचंदा हत्याकांड की जांच की जिम्मेदारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने हाथों में ले ली है। वर्ष 2006 में हरियाणा के पलवल और रूंधी रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे पटरी पर मनचंदा का शव रहस्मय अवस्था में मिला था।

इस बाबत सीबीआई ने पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया है।

सीबीआई के एक अधिकारी के हवाले से ऐसी खबर आई है कि शिकायतकर्ता पुलिस द्वारा की गई जांच से संतुष्ट नहीं था। इसलिए उसने उच्च न्यायालय से आग्रह किया था कि वह इस मामले की जांच सीबीआई या अन्य किसी स्वतंत्र एजेंसी को सौंप दे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here