नेति नेति के लोक में?

8
183

डॉ. मधुसूदन

नेति=न+ इति। अर्थात ऐसा नहीं, ऐसा नहीं।

नेति नेति का लोक=लोक जो इंद्रियों से परे हैं।

=======

(१) 

इस लोक , दिनों के नाम नहीं होते।

सारे बिना नाम के, रविवार होते हैं।

मंगल, सोम से पहले आ सकता है।

सूरज बस, ऊगता, डूबता रहता है।

ऊजाला, और अंधेरा आने जाने से ; 

दिन और रात पहचाने जाते हैं।

ऊजले काले पंख* फड फडाता;

काल खग* उडता चला जाता है।  

{ऊजले काले पंख*=दिन और रात} 

{काल खग*= समय रूपी पक्षी}

(२)

ये कबीर, मीरा, तुकाराम का देस है।

यहाँ सब कुछ खोकर आना होता है।

जो सब कुछ खोकर आ सकता है।

वो पागल ही यहाँ पहुँच सकता है।

माया, काया, मन मोहिनी जाया;

सब छोड आना  कठिन होता है।

(३)

अचरज ! अचरज ही अचरज है।

तारों के पीछे छिप कर समय;

यहाँ आँख मिचौली खेलता है।

पेडों की छाया  उसे नापती है।

पर छाया भी  ढक जाए तो?

समय को ढक दिया जाता है।

घडी की डिबिया में समय, बन्द॥

(४) 

यहाँ आपको नाम भी नहीं होगा।

पर, क्या करोगे उस नाम का?

किस को अपना नाम बताओगे?

चिल्ला चिल्ला कर आकाश को?

नाम यदि बताओगे अपना?

तो नाम लौटा दिया  जाएगा।

जैसे लौटाते हैं खोटा सिक्का।

(५)

पर धरती पर भी तुम्हारे सिवा,

किसने सुना था, नाम तुम्हारा?

वो (?) समाचार पत्र में जो छपा था?

किसने पढा था नाम तुम्हारा?

देखा छाया चित्र तुम्हारा?

तुमने और तुम्हारी बीवी ने?

(६)

तुमने ही सुनी तुम्हारी प्रतिध्वनि।

सभी ही सुनते हैं अपनी अपनी।

मानते हैं संसार में बजाया डंका।

और डंका स्वयं ही सुन, देखते थे।

समाचार पत्र में फोटु अपना।

जो सिवा उनके कोई न देखता।

(७) 

कभी देखो, चींटियों की पंक्ति को,

जो पिपल तने पर रेंगती जाती है:

अतः पिपीलिका कहलाती हैं।

सारी डंका बजा बजा कर जा रही है।

Previous articleउन्हें अलविदा नहीं कहा जा सकता
Next articleकांग्रेस पार्टी को सही दिशाओं की तलाश
डॉ. मधुसूदन
मधुसूदनजी तकनीकी (Engineering) में एम.एस. तथा पी.एच.डी. की उपाधियाँ प्राप्त् की है, भारतीय अमेरिकी शोधकर्ता के रूप में मशहूर है, हिन्दी के प्रखर पुरस्कर्ता: संस्कृत, हिन्दी, मराठी, गुजराती के अभ्यासी, अनेक संस्थाओं से जुडे हुए। अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति (अमरिका) आजीवन सदस्य हैं; वर्तमान में अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्‍था UNIVERSITY OF MASSACHUSETTS (युनिवर्सीटी ऑफ मॅसाच्युसेटस, निर्माण अभियांत्रिकी), में प्रोफेसर हैं।

8 COMMENTS

    • Respected Sir, We have some advertisement space in our site. Kindly follow the link given below to choose your space .
      https://www.pravakta.com/advertise-with-us/

      Detail Advertisement Tarriff for Pravakta.com
      Here are the ads banner positions, size and rates for Pravakta.com:

      Header Rectangular Banner Ads-730 : 730px (w) x 90px (h) @ Rs.75,000/- per month
      Page Rectangular Banner Ads-730 : 730px (w) x 90px (h) @ Rs.60,000/- per month
      Sidebar Square Banner Ads-360 : 360px (w) x 360px (h) @ Rs.50,000/- per month
      Sidebar Rectangular Banner Ads-180 : 360px (w) x 180px (h) @ Rs.40,000/- per month
      Sidebar Rectangular Banner Ads-90 : 360px (w) x 90px (h) @ Rs.20,000/- per month
      As Pravakta.com is a fully responsive website and fit in any resolution’s desktop, tablet and smart phones, your ads size may vary according to devices and screen resolutions that will be auto adjusted.

      Header Rectangular Banner Ads-730 : 730px (w) x 90px (h) @ Rs.1,50,000/- quarterly / three months.
      Page Rectangular Banner Ads-730 : 730px (w) x 90px (h) @ Rs.135,000/- quarterly / three months.
      Sidebar Square Banner Ads-360 : 360px (w) x 360px (h) @ Rs.1,25,000/- quarterly / three months.
      Sidebar Rectangular Banner Ads-180 : 360px (w) x 180px (h) @ Rs.1,00,000/- quarterly / three months.
      Sidebar Rectangular Banner Ads-90 : 360px (w) x 90px (h) @ Rs.50,000/- quarterly / three months.
      We will also give special news coverage of your organizations and products related news, i.e. 2 coverage every month with top ads.

      Header Rectangular Banner Ads-730 : 730px (w) x 90px (h) @ Rs.4,80,000/- annually.
      Page Rectangular Banner Ads-730 : 730px (w) x 90px (h) @ Rs.4,20,000/- annually.
      Sidebar Square Banner Ads-360 : 360px (w) x 360px (h) @ Rs.4,00,000/- annually.
      Sidebar Rectangular Banner Ads-180 : 360px (w) x 180px (h) @ Rs.3,80,000/- annually.
      Sidebar Rectangular Banner Ads-90 : 360px (w) x 90px (h) @ Rs.2,00,000/- annually.

      Any query is always welcome @9868219371 / 8700177808

  1. समय , बदलते समय, जीवन और प्रकृति का सुंदर अवलोकन रचित , अति सुंदर – सारगर्भित रचना |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here