वैसे लोग जो
एकतरफ़ा प्यार में होते हैं
ये ना समझ
सब-के-सब बीमार होते हैं
कुछ लोग इश्क़
ऐसा भी कर जाते हैं
मोहब्बत की ख़ातिर
खुशी से मर जाते हैं
प्रेम को कहते परमेश्वर
इनके भगवान नहीं होते
दिलबर की गुस्ताख़ियों से
कभी परेशान नहीं होते
तक़लीफ़ देती है ज़िंदगी
लेकिन फिर भी मुस्कुराते हैं
होती है मोहब्बत एकतरफ़ा
वो एकतरफ़ा ही निभाते हैं