सीने में जलती आग

0
264

-मिलन सिन्हा-
poem

हर मौसम में,
देखता हूँ उन्हें,
मौसम बारिश का हो,
या चुनाव का,
रेल पटरियों से सटे,
उनके टाट -फूस के,
घर भी हैं सटे-सटे,
चुनाव से पूर्व उन्हें,
एक सपना दिखाई देता है,
बारिश से पहले,
अपने एक पक्के घर का,
लेकिन चुनाव के बाद,
बारिश शुरू होते ही,
एक दुःस्वप्न दिखाई देता है उन्हें,
बारिश के पानी टपकने का,
अपने-अपने घर के ढहने का,
आंगन में ठेहुना भर पानी जमने का,
जमा किये हुए सूखे लकड़ियों का,
आग में तब्दील न होने का,
फिर भी,
एक आग तब भी देखी है,
उन सबके सीने में जलते हुए,
यह आग भविष्य को जलाकर,
राख करनेवाली नहीं है,
बल्कि, हर विपरीत मौसम में भी,
आपसी संबंधों को गर्माहट देनेवाली,
जीवन को संघर्षरत रखनेवाली है।

1 COMMENT

  1. और वे ये सपने लिए हुए ही इस दुनिया से कूच कर जाते हैं , सपने दिखाने वाले उसी तरह अन्य लोगों को सपने बेचने दिखने के लिए बरकरार रहते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,024 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress