प्रवक्ता न्यूज़ मीडिया

सौरभ मालवीय को मिली पीएचडी की उपाधि

भोपाल, 20 अक्टूबर। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल ने श्री सौरभ मालवीय को उनके शोधकार्य ‘हिंदी समाचार-पत्रों में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की प्रस्तुति का अध्ययन’ विषय पर डाक्टर आफ फिलासिफी की उपाधि प्रदान की है। श्री मालवीय ने अपना शोधकार्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला के मार्गदर्शन में संपन्न किया है।

गौरतलब है कि डॉ. सौरभ मालवीय वर्तमान में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में प्रकाशन अधिकारी का दायित्‍व संभाल रहे हैं और इसके साथ ही अध्‍यपान कार्य में जुटे हैं।

अपनी वैचारिक प्रतिबद्धता के लिए ख्‍यात डॉ. मालवीय सन् 2004 से 2009 तक भारतीय जनता पार्टी, मीडिया प्रकोष्‍ठ की केन्‍द्रीय टीम के सदस्‍य के नाते छत्‍तीसगढ़, गुजरात सहित अनेक राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनावों में उल्‍लेखनीय भूमिका निभा चुके हैं।

अपनी अग्निधर्मा लेखनी से समाचार पत्रों, पत्रिकाओं एवं अंतर्जाल पर सांस्‍कृतिक राष्‍ट्रवादी धारा को मजबूत करने वाले डॉ. मालवीय प्रवक्‍ता डॉट कॉम के भी रेग्‍युलर कंट्रीब्‍यूटर हैं।

इस शुभ अवसर पर प्रवक्‍ता डॉट कॉम के संपादक श्री संजीव कुमार सिन्‍हा ने डॉ. मालवीय के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की है।