शहीदों को सलामी कब तक ?

0
291

shahidoजम्मू कश्मीर के उरी क्षेत्र में आतंकी हमला सिर्फ एक आतंकवादी हमला नहीं है, यह सीधे-सीधे पाकिस्तान का हमला है। हमले में 17 सैनिक फिर शहीद हो गए है। हाल ही के हमलों को गिनें तो पहले गुरुदासपुर फिर पठानकोट और अब उरी में सैनिकों का बलिदान देखकर देशवासी स्तब्ध हैं, दुखी हंै और वे सीधे-सीधे सवाल कर रहे हैं आखिर हम कब तक शहीदों को सिर्फ सलामी ही देते रहेंगे? कारण सिर्फ सलामी शहीदों के बलिदान पर पर्याप्त श्रद्धांजलि नहीं होगी अब यह आवश्यकता है कि पाकिस्तान से हमलों की पूरी कीमत-वसूली जाए। यह सही है कि केन्द्र सरकार के विगत दो वर्षों के मैराथन प्रयास से कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान आज अलग-थलग हो गया है। एक चीन को छोड़ दिया जाए तो आज पाकिस्तान के नापाक इरादों को कोई अपना समर्थन नहीं दे रहा है।

कूटनीति के मैदान पर यह बड़ी जीत है। पाकिस्तान आज स्वयं अस्थिर है और वह अपने अस्तित्व की आखिरी लड़ाई लड़ रहा है। यह आज ही पाक के रक्षा मंत्री के बयान से भी साफ जाहिर हो रहा है जिसमें वह वजूद के खतरे की बात खुद कर रहे हैं। इधर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बलूचिस्तान का विषय उठाकर पाकिस्तान को सबक सिखाने के संकेत भी दे दिए हैं। यही वजह है कि घाटी में अस्थिरता फैलाने की भी पाकिस्तान कोशिश कर रहा है और हमले भी। यह खास महत्व का विषय नहीं है कि हमला जैश ने किया कि लश्कर ने। कारण यह बात किसी से छिपी नहीं है कि आतंकी संगठनों का आका खुद इस्लामाबाद ही है। अत: अब यह समय है कि सामरिक मोर्च पर भी केन्द्र सरकार जमीनी स्तर पर अब कार्रवाई करते दिखाई दे। अब श्रद्धांजलि, निंदा या बख्शेंगे नहीं, जैसे पारंपरिक बयानों का समय चला गया है। देश अब सीधे-सीधे कार्रवाई चाहता है। यह कार्रवाई कब कहां और कैसे हो यह विशुद्ध रूप से केन्द्र सरकार का अपना निर्णय होगा, और वह यकीनन कदम उठाएगी यह देश को भरोसा भी है। लेकिन सरकार को यह भी समझना होगा कि देशवासी अब सिर्फ दुखी नहीं हंै, वे आक्रोश में भी हैं। अत: केन्द्र सरकार को देश की जनभावनाओं का भी ध्यान रखना होगा ताकि वे अपने आत्मबल को गिरता हुआ महसूस न करें।

रक्षा विशेषज्ञों की इस बात पर भी गौर किया जाना चाहिए कि बिना सीमा पार किए भी पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने के विकल्प हैं। देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका एवं रूस की यात्रा रद्द कर दी है। रक्षा मंत्री स्वयं मनोहर पर्रिकर कश्मीर में है, और सेना प्रमुख उरी में है। उच्च स्तरीय बैठक भी नई दिल्ली में जारी है। अत: आने वाले दिनों में केन्द्र सरकार शीघ्र ही एक्शन मोड में नहीं अपितु प्रो एक्टिव मोड में भी दिखेगी। इसकी उम्मीद की जानी चाहिए लेकिन साथ ही पठानकोट से लेकर अभी तक लगातार हो रहे हमलों के खुफिया तौर पर भी कहां चूक हो रही है, इस पर विचारने की गहराई से जरूरत है ताकि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं फिर देखने को ना मिलें।

Previous articleसपा के राजनीतिक नाटक के निहितार्थ
Next articleकेसर की क्यारी में बारूदी गंध
सहज-सरल स्वभाव व्यक्तित्व रखने वाले अतुल तारे 24 वर्षो से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। आपके राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और समसामायिक विषयों पर अभी भी 1000 से अधिक आलेखों का प्रकाशन हो चुका है। राष्ट्रवादी सोच और विचार से अनुप्रमाणित श्री तारे की पत्रकारिता का प्रारंभ दैनिक स्वदेश, ग्वालियर से सन् 1988 में हुई। वर्तमान मे आप स्वदेश ग्वालियर समूह के समूह संपादक हैं। आपके द्वारा लिखित पुस्तक "विमर्श" प्रकाशित हो चुकी है। हिन्दी के अतिरिक्त अंग्रेजी व मराठी भाषा पर समान अधिकार, जर्नालिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, महाराजा मानसिंह तोमर संगीत महाविद्यालय के पूर्व कार्यकारी परिषद् सदस्य रहे श्री तारे को गत वर्ष मध्यप्रदेश शासन ने प्रदेशस्तरीय पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया है। इसी तरह श्री तारे के पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान को देखते हुए उत्तरप्रदेश के राज्यपाल ने भी सम्मानित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,677 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress