निजत्व की ओर

मेरा नगर

शाश्वत काल से अत्यन्त रमणीक और सुन्दर रहा है

और उसका महाशून्य कार आकाश

शाश्वत  निर्मल असीम नीलिमा लिये रहा है।

न जाने कहां से

मॅडराते घने काले बादलों ने

मेरे नगर के सौन्दर्य को निगल लिया है।

मैं दूसरे नगर में  गया हूँ

तब मेरे नगर में ये बादल शुभ्र रहे थे

पर इस नए नगर में

दूर तक बादलों का कोई पता नहीं है ?

और यहाँ के निवासियों को इसकी कोई खबर नहीं है

वे नहीं जानते बादलों ओर तूफानों को

क्योंकि इनकी प्रकृति से वे अनभिज्ञ है

पर मेरे नगर की सुंदरता खो गई

मानो चंद्रमा में लगे धब्बे की तरह हो गई

उसके सौन्दर्य को वापिस लाना होगा

बादलों को हटाने के लिए तूफानों को बुलाना होगा ।

जो उन पर कहर बनकर छा जाये

या तो बरसा कर या उड़ा कर ले जाये

तब कही मेरा नगर पुन: अपने सौन्दर्य को पा सकेगा॥

कई अज्ञात नगरों में होता हुआ

मैं इस ज्ञान विवेकयुक्त अद्भुत नगर में आया हॅू।

मेरे नगर में

आरंभ में प्रवेश करते समय

मैं सम्राट बनकर आया था।

जिसमें मिट्टी, जल, वायु

अग्रि और आकाश का सुन्दर मंदिर

विराट अस्तित्व में प्रतिक्रमण करने हेतु दिया था।

जिसमें मेरी विरासत

पीवों के पीव से

रहस्यमय अर्न्त यात्रा करके

अंतरगृह में स्वाभाविक मिलने की थी।

मगर अब मैं अपने ही नगर में

एक भिखारी बनकर रह गया हॅू।

जो अपने स्वभाव से हट कर

काम क्रोध लोभ और मोह माया के

घने काले बादलों के बीच घिर गया हॅू।

जन्म से लेकर जगत से परिचित न होने तक

मेरा हृदयाकाश

अखण्ड असीम विराट गहराई लिये

बेबूझ पारलौकिक रंगहीन नीलिमा के

तात्विक बादल हीन था।

इसमें बास करते सम्राट को

दूर तक इन बादलों का कोई पता न था।

वह नहीं जानता इन बादलों को और तूफानों को

क्योंकि इनकी प्रकृति से वह अनभिज्ञ रहा।

पर सम्राट की चेतना को

माया बाजार में भिखारी होने का आभास कराया गया

जहॉ उसने पाया कि उसके नगर की सुन्दरता खो गई

मानों चन्द्रमा में लगे धब्बे की तरह हो गई।

उसके पूर्ववत सौन्दर्य को  लाना होगा

बादलों को हटाने के लिये तूफानों को बुलाना होगा

जाने इन पर कहर बन कर छा जाये

या तो इन बादलों को बरसा कर

या इन्हें उड़ाकर ले जाये

तब कहीं मेरे नगर का वास्तविक सौन्दर्य स्वरूप

लौटकर आयेगा।

जहॉ माया बाजार का भ्रम टूटेगा

भिखारी बन बैठा सम्राट

परमात्मा के आनंद को लूटेगा।

आत्‍माराम यादव पीव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here