आ रही है एक आवाज,देश की दसो दिशाओ से 

1
191

आ रही है एक आवाज,देश की दसो दिशाओ से
अगले चुनाव में बच कर रहना,इन झूठे नेताओ से

सौदे बाजी ये करते है,सत्ता को ये कब्जाने में
कुछ भी कर सकते है,कुर्सी को ये हतयाने में

तरह तरह के झूठे लालच देकर,जनता को बह्लायेगे
चुनाव जीत कर ये अपने घर से,जनता को बह्कायेगे

बाँट रहे है ये सारे देश को,धर्म,जाति ओर भाषाओ से
बँटना नहीं इन मुद्दों पर,बच कर रहना इन नेताओ से

लम्बे कुरते ओर पायजामा पहन कर,ये ओछी राजनीति करते है
जनता का उल्लू बनाकर, केवल ये अपनी जेबों को भरते है

चुनाव इनका बिजनिस है,करोड़ो रूपये चनाव में खर्च करते है
चनाव जीतने पर उन रुपयों को,जनता से ही बसूल करते है

कहनी है एक बात रस्तोगी ने,इस देश में रहने वाले गद्दारों से
इस देश से निकलो वर्ना मार दिये जाओगे तुम्हारे ही हथियारों से

आर के रस्तोगी

Previous article बचपन की शाम
Next articleहबीबगंज जंक्शन प्राइवेट लिमिटेड
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here