नींद क्यों रात भर नहीं आती

0
481

धन्य हो कबीर जी …. बड़ी सहजता से समाजिक पाखंड धो डाले …. कहीं से उफ़ तक न हुई।
…… ता चढ़ मुल्ला बांग दे , बैहरा हुआ खुदाय ….. यही कुछ हमारे सोनू निगम जी ने अपने शब्दों में क्या कह दिया। …. सारे टी वी चैनल बेचारे के हाथ पैर धो कर पीछे पड़ गए। कबीर जी के वक्त तो लाऊड स्पीकर भी नहीं था ! सोनू जी ने तो आजान की ऊंची आवाज से सुबह की नींद टूट जाने की बात कही ….. ऊंची आवाज में लाउडस्पीकर बजाना कानूनन जुर्म है जिसे सोनू जी ने ‘गुंडागर्दी ‘ का नाम दे दिया …. अब कोई कानून को तोड़े उसे ‘गुंडागर्दी ‘ही कहा जाएगा न ! बात तो महज़ कानून को ठेंगा दिखाने वालों पर कोई कार्रवाही न होना है।
मेरी व्यथा सोनू जी से भी विकराल है ….. ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित हूँ ,स्लीपिंग पिल्ज़ ले कर ‘सोने ‘ की महज़ कोशिश ही करता हूँ …हर रात ….. सारी रात नगर पालिका के पाले बीसीओं कुत्ते पंचम सुर में भौंकते हैं …. सारी रात करवटें ले ले कर मैडम मेनका जी को ( ब) -दुआए देते हुए ग़ालिब याद आ जाते हैं ….. मौत का एक दिन मुययंन है , नींद क्यों रात भर नहीं आती ……
खूब भौंकने के बाद अपने रात्रि कर्म से निवृत हो कर लगभग सुबह ४ बजे श्वान परिवार थक हार कर चुप हो जाते हैं ….. और हम भी राहत की सांस लेते हुए कान पर से तकिये हटा कर सोने का जश्न मनाने की तयारी में मशगूल हो जाते हैं !
बामुश्किल आधा-पौना घंटा कमलनयनी निद्रा रानी के बंद आँखों से दीदार होते हैं ….. यका यक
पड़ोस में नई नई उसारी गई मस्जिदों से लाउड स्पीकरों से ‘आज़ान ‘ अल्लाहो अकबर के कर्कश आगाज़ से जगा देती है ….. पी जी आई के सबसे बड़े ख्याति प्राप्त न्यूरो डाक्टर हैरान हैं …..
कि यह शख्स सोता क्यों नहीं ….. इस बार तो डाक्टर साहेब ने दुखी हो कर मेरा केस ‘पागलों ‘के
एक्सपर्ट को रैफर कर दिया है …. मैं सोचता हूँ ‘वह ‘ भी क्या करेगा ….. फिर से ग़ालिब की याद ! …… मौत का एक दिन मय्यन है …नींद क्यों रात भर नहीं आती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,740 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress