जन्म के 24 घंटों के भीतर हो जाती है 20 लाख शिशुओं की मौत

दुनिया में तमाम देश आर्थिक विकास का दावा कर रहे हैं पर प्रतिवर्ष 20 लाख शिशुओं की मौत जन्म के पहले दिन ही हो जाती है। वह उन बीमारियों से होती है जिसका इलाज आसानी से किया जा सकता है। दुखद यह है कि भारत में हर वर्ष ऐसे चार लाख से अधिक शिशुओं की मौत होती है।

‘सेव द चिल्ड्रेन’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थामस कैंडी ने लाखों बच्चों के जीवन को बचाने के लिए सोमवार को ‘एवरीवन’ अभियान आरंभ करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा जीवित रहने का हकदार है। इसे सुनिश्चित करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

ऐसी खबर आई है कि यह अभियान भारत सहित 40 देशों में आरंभ किया गया। खबर के मुताबिक संस्था के अध्ययन में कहा गया है कि भारत में शिशु मृत्यु दर को कम करने में काफी सफलता मिली है किंतु इसके बावजूद प्रति हजार नवजातों में 39 और प्रति हजार बच्चों में 72 की मौतों का आंकड़ा बरकरार है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

12,712 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress